[UA] Google Analytics 360 के बारे में जानकारी

यह लेख, Universal Analytics में Google Analytics 360 के बारे में है. Google Analytics 4 में Google Analytics 360 के बारे में जानकारी पाने के लिए, [GA4] Google Analytics 360 - Google Analytics 4 प्रॉपर्टी लेख पर जाएं.
यह जानकारी Analytics 360 पर लागू होती है, जो Google Marketing Platform का हिस्सा है.
Google Marketing Platform के बारे में ज़्यादा जानें.
हाल ही में, Google के विज्ञापन दिखाने वाले सिस्टम को रूस में निलंबित कर दिया गया था. इसी निलंबन का दायरा बढ़ाते हुए हमने कुछ और कदम उठाए हैं. इसके तहत, हम रूस में Analytics 360 और Tag Manager 360 पर नए खाते बनाने पर रोक लगा रहे हैं. साथ ही, हमने यह फ़ैसला किया है कि रूस में मौजूद, विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, दुनिया में कहीं भी Google प्रॉपर्टीज़ और नेटवर्क पर अपने विज्ञापन नहीं दिखा पाएंगी.

Google Analytics 360, इंटरप्राइज़ टीमों को ऐसे टूल और सहायता उपलब्ध कराता है जिनकी मदद से वे अपने डेटा से काफ़ी अहम जानकारी हासिल कर सकती हैं.

Google Analytics 360 की सहायता से, आपकी टीम स्टैंडर्ड Analytics की सुविधाओं और रिपोर्ट के साथ-साथ के नमूनारहित रिपोर्ट, BigQuery Export, और डेटा-ड्रिवन एट्रिब्यूशन जैसी बेहतरीन टूल को भी ऐक्सेस कर सकती है. Google Analytics 360 में एक सेवा स्तर समझौता भी शामिल होता है, जिसमें डेटा इकट्ठा करना, डेटा में नई जानकारी जोड़ना, और रिपोर्टिंग शामिल होती हैं. इसके अलावा, इसमें बेहतर डेटा प्रोसेसिंग और प्रॉडक्ट से जुड़ी सहायता देने वाली विशेषज्ञों की टीम का ऐक्सेस भी होता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
686996604520407922
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false