Google पर विज्ञापनों की डेटा प्रोसेसिंग की शर्तें उन कारोबारों के लिए हैं जिन पर यूरोपियन इकनॉमिक एरिया (ईईए) के जनरल डेटा प्रोटेक्शन रेगुलेशन (जीडीपीआर) या इसी तरह के दूसरे कानूनों का असर पड़ता है. Google पर विज्ञापनों की डेटा प्रोसेसिंग की शर्तों को Google Analytics के पिछले डेटा प्रोसेसिंग अमेंडमेंट की जगह लागू किया गया है. इसमें जर्मनी में, Analytics का डेटा प्रोसेसिंग अमेंडमेंट भी शामिल है.
जिन ग्राहकों ने Google Analytics का इस्तेमाल करने के लिए, ग्राहक के तौर पर सीधे Google के साथ समझौता किया है वे अपने खाते की सेटिंग में मौजूद एडमिन सेक्शन में जाकर, Google पर विज्ञापनों की डेटा प्रोसेसिंग की शर्तें स्वीकार कर सकते हैं. Google Ads की डेटा प्रोसेसिंग की शर्तों से जुड़े समझौते में शामिल होने के लिए, Google Analytics का स्टैंडर्ड वर्शन और GA 360 का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को अपनी खाता सेटिंग में जाकर, जल्द से जल्द इन शर्तों को स्वीकार करना होगा. यह उन ग्राहकों के लिए है जिनका कारोबार ईईए या यूनाइटेड किंगडम (यूके) या स्विट्ज़रलैंड के बाहर मौजूद है. Google Analytics का स्टैंडर्ड वर्शन और GA 360 का इस्तेमाल करने वाले ऐसे ग्राहक जिनका कारोबार ईईए या यूनाइटेड किंगडम (यूके) या स्विट्ज़रलैंड में मौजूद है और GA 360 के जिन ग्राहकों ने Google Analytics 360 के इस्तेमाल की शर्तों को स्वीकार कर लिया है उन्हें ऐसा करने की ज़रूरत नहीं है. ऐसा इसलिए, क्योंकि इन ग्राहकों की शर्तों में Google Ads की डेटा प्रोसेसिंग की शर्तों को पहले ही शामिल कर लिया गया है.
कृपया ध्यान दें: Google Analytics 360 के सेल्स पार्टनर और किसी सेल्स पार्टनर ("रीसेल क्लाइंट") के ज़रिए Google Analytics 360 को खरीदने वाले ग्राहक, Google पर विज्ञापनों की डेटा प्रोसेसिंग की शर्तें स्वीकार नहीं कर सकते. इसके बजाय, सेल्स पार्टनर को Google की या ग्राहक को अपने सेल्स पार्टनर की डेटा प्रोसेसिंग की शर्तें स्वीकार करनी होंगी. अगर Google Analytics के यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) का इस्तेमाल करके, Google Analytics 360 के सेल्स पार्टनर और रीसेल क्लाइंट, Google पर विज्ञापनों की डेटा प्रोसेसिंग की शर्तों को स्वीकार करते हैं, तो यह मान्य नहीं होगा. साथ ही, Google और ऐसे किसी रीसेल क्लाइंट के बीच कोई बाध्य कानूनी समझौता नहीं हो पाएगा. हालांकि, कृपया ध्यान दें कि Google Analytics या Google Analytics 360 के जिन ग्राहकों ने सीधे Google से, Google Analytics 360 की जिन दूसरी शर्तों को स्वीकार किया है उन पर यह पाबंदी लागू नहीं होगी.
डेटा प्रोसेसिंग की शर्तों में किए गए बदलाव स्वीकार करना
डेटा प्रोसेसिंग की शर्तों को स्वीकार करने के लिए, आपके पास खाता लेवल पर एडिटर की भूमिका होनी चाहिए.
- Google Analytics में जाकर, एडमिन पर क्लिक करें.
- पक्का करें कि आप सही खाते में हों.
- खाते की सेटिंग में जाकर, खाते की जानकारी पर क्लिक करें.
- डेटा प्रोसेसिंग अमेंडमेंट में जाकर, संशोधन की समीक्षा करें पर क्लिक करें.
- अमेंडमेंट की समीक्षा करने के बाद, हो गया पर क्लिक करें.
- अपने खाते की सेटिंग को सेव करने के लिए, हो गया पर दोबारा क्लिक करें.
संपर्क जानकारी उपलब्ध कराना
अगर डेटा प्रोसेसिंग की शर्तें स्वीकार की जाती हैं, तो आपको नीचे दी गई जानकारी भी देनी होगी:
- कानूनी इकाई: कानूनी इकाई आपके संगठन का रजिस्टर किया गया नाम होता है, जिसका इस्तेमाल वित्तीय और कानूनी मामलों को हल करने के लिए किया जाता है. आपके संगठन की एक से ज़्यादा कानूनी इकाइयां हो सकती हैं.
- प्राइमरी कॉन्टैक्ट (यानी "सूचना देने के लिए इस्तेमाल होने वाला ईमेल पता"): जिस संपर्क पते पर, Google पर विज्ञापनों के लिए डेटा प्रोसेसिंग की शर्तों के तहत मिलने वाली सूचनाएं भेजी जाएंगी.
- डेटा सुरक्षा अधिकारी (डीपीओ): यह व्यक्ति उन सभी मामलों में जीडीपीआर के प्रावधानों और यूके में इसी तरह के कानूनों का पालन करने में मदद करता है जहां वे लागू होते हैं.
- ईईए प्रतिनिधि: यह व्यक्ति उन ग्राहकों के प्रतिनिधि के तौर पर काम करता है जिनके कारोबार यूरोपीय संघ में नहीं हैं. इसके तहत, वह जीडीपीआर और यूके में लागू इसी तरह के डेटा सुरक्षा कानून से जुड़ी जवाबदेहियां पूरी करने में ग्राहकों की मदद करता है.