डेटा प्रोसेसिंग की शर्तें

Google Ads की डेटा प्रोसेसिंग की शर्तें उन कारोबारों के लिए हैं जिन पर यूरोपियन इकनॉमिक एरिया (ईईए) के, सामान्य डेटा से जुड़े सुरक्षा कानून (जीडीपीआर) या इसी तरह के दूसरे नियमों का असर पड़ता है. Google Ads की डेटा प्रोसेसिंग की शर्तों को, Google Analytics की डेटा प्रोसेसिंग की शर्तों में किए गए पिछले बदलावों की जगह लागू किया गया है. इनमें, जर्मनी में Analytics की डेटा प्रोसेसिंग की शर्तों में किए गए बदलाव भी शामिल हैं.

जिन ग्राहकों ने Google Analytics का इस्तेमाल करने के लिए, ग्राहक के तौर पर सीधे Google के साथ समझौता किया है वे अपने खाते की सेटिंग में जाकर Google Ads की डेटा प्रोसेसिंग की शर्तें स्वीकार कर सकते हैं. इसके लिए, उन्हें अपने खाते के एडमिन सेक्शन में जाना होगा. Google Ads की डेटा प्रोसेसिंग की शर्तों से जुड़े समझौते में शामिल होने के लिए, Google Analytics का स्टैंडर्ड वर्शन और GA 360 का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को अपनी खाता सेटिंग में जाकर, जल्द से जल्द इन शर्तों को स्वीकार करना होगा. यह उन ग्राहकों के लिए है जिनका कारोबार ईईए, यूनाइटेड किंगडम (यूके) या स्विट्ज़रलैंड के बाहर मौजूद है. Google Analytics का स्टैंडर्ड वर्शन और GA 360 का इस्तेमाल करने वाले जिन ग्राहकों का कारोबार ईईए, यूनाइटेड किंगडम (यूके) या स्विट्ज़रलैंड में मौजूद है और GA 360 के जिन ग्राहकों ने Google Analytics 360 के इस्तेमाल की शर्तों को स्वीकार कर लिया है उन्हें ऐसा करने की ज़रूरत नहीं है. इसकी वजह यह है कि इन ग्राहकों की शर्तों में Google Ads की डेटा प्रोसेसिंग की शर्तों को पहले ही शामिल कर लिया गया है.

कृपया ध्यान दें: Google Analytics 360 के सेल्स पार्टनर और जिन ग्राहकों ने Google Analytics 360 को किसी सेल्स पार्टनर ("रीसेल क्लाइंट") से खरीदा है वे Google Ads की डेटा प्रोसेसिंग की शर्तें स्वीकार नहीं कर सकते. ऐसे ग्राहकों को Google या अपने सेल्स पार्टनर की डेटा प्रोसेसिंग की शर्तें, अलग-अलग स्वीकार करनी होंगी. अगर Google Analytics यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) का इस्तेमाल करके, Google Analytics 360 के सेल्स पार्टनर और रीसेल क्लाइंट, Google Ads की डेटा प्रोसेसिंग की शर्तों को स्वीकार करते हैं, तो यह मान्य नहीं होगा. इसकी वजह से, Google और ऐसे किसी रीसेल क्लाइंट के बीच ऐसा कोई कानूनी समझौता नहीं होगा जिसका पालन करना ज़रूरी है. हालांकि, कृपया ध्यान दें कि Google Analytics या Google Analytics 360 के जिन ग्राहकों ने सीधे Google से, Google Analytics 360 के इस्तेमाल की शर्तों या Google Analytics की अन्य शर्तों को स्वीकार किया है उन पर यह पाबंदी लागू नहीं होगी.

डेटा प्रोसेसिंग की शर्तों में किए गए बदलाव स्वीकार करना

डेटा प्रोसेसिंग की शर्तों को स्वीकार करने के लिए, आपके पास खाता लेवल पर एडिटर की भूमिका होनी चाहिए.

अगर आपके पास कई खाते हैं, तो सही खाते को खोजने के लिए खोज बॉक्स का इस्तेमाल करें.
  1. खाता कॉलम में, खाता सेटिंग पर क्लिक करें.
  2. डेटा प्रोसेसिंग की शर्तों में किए गए बदलाव सेक्शन में जाकर, बदलावों की समीक्षा करें पर क्लिक करें.
  3. संशोधन की समीक्षा करने के बाद, हो गया पर क्लिक करें.
  4. अपनी खाता सेटिंग को सेव करने के लिए, फिर से हो गया पर क्लिक करें.

संपर्क से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराएं

अगर डेटा प्रोसेसिंग की शर्तें स्वीकार की जाती हैं, तो आपको नीचे दी गई जानकारी भी देनी होगी:

  • कानूनी इकाई: कानूनी इकाई आपके संगठन का रजिस्टर किया गया नाम होता है जिसका इस्तेमाल वित्तीय और कानूनी मामलों को हल करने के लिए किया जाता है. आपके संगठन की एक से ज़्यादा कानूनी इकाइयां हो सकती हैं.
  • प्राइमरी कॉन्टैक्ट (यानी "सूचना भेजे जाने के लिए ईमेल पता"): वह संपर्क पता जिस पर Google Ads की डेटा प्रोसेसिंग की शर्तों के तहत सूचना भेजी जाएगी.
  • डेटा सुरक्षा अधिकारी (डीपीओ): यह व्यक्ति उन सभी मामलों में जीडीपीआर के प्रावधानों और यूके में इसी तरह के कानूनों का पालन करने में मदद करता है जहां वे लागू होते हैं.
  • ईईए प्रतिनिधि: यह व्यक्ति उन ग्राहकों के प्रतिनिधि के तौर पर काम करता है जिनके कारोबार यूरोपीय संघ में नहीं हैं. इसके तहत, वह जीडीपीआर और यूके में लागू इसी तरह के डेटा सुरक्षा कानून से जुड़ी जवाबदेहियां पूरी करने में ग्राहकों की मदद करता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12711192188963846949
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false