डेटा-प्रचालित एट्रिब्यूशन मॉडल एक्सप्लोरर

अपना डेटा-आधारित मॉडल देखना
यह सुविधा केवल Google Analytics 360 में उपलब्ध है, जो Google Marketing Platform का हिस्सा है.
Google Marketing Platform के बारे में ज़्यादा जानें.

अपना डेटा-आधारित मॉडल देखने और उसका विश्लेषण करने के लिए मॉडल एक्सप्लोरर रिपोर्ट का इस्तेमाल करें. यह रिपोर्ट दिखाती है कि आपका मॉडल आपकी वेबसाइट, ऐप्लिकेशन या किसी दूसरे डिज़िटल उपकरण पर ट्रैफ़िक भेजने वाले हर चैनल को किस तरह रूपांतरण क्रेडिट उपलब्ध करवाता है. मॉडल एक्सप्लोरर में दिखाए गए चैनलों की परिभाषा के लिए, चैनल (और MCF चैनल ग्रुपिंग) के बारे में पढ़ें.

मॉडल एक्सप्लोरर का इस्तेमाल कैसे करें

मॉडल एक्सप्लोरर रूपांतरण > एट्रिब्यूशन रिपोर्ट में मौजूद होता है. मुझे वहां ले जाएं! (आपके व्यू में डेटा-प्रचालित मॉडल चालू होना चाहिए. इसे करने का तरीका जानें.)

मॉडल एक्सप्लोरर आपको हर चैनल के लिए रूपांतरण से पहले पथ स्थितियों का कुल औसत क्रेडिट दिखाता है.1

Screenshot of Data-Driven Attribution Model Explorer

ऊपर दिए गए स्क्रीनशॉट में, आप रूपांतरण फ़नल के साथ-साथ हर मार्केटिंग चैनल का एक मॉडल वेट चित्र देख सकते हैं. रंग कोड पथ के किसी खास जगह में किसी चैनल का वास्तविक % वेट दिखता है. गहरा रंग किसी चैनल का वेट ज़्यादा होने का परिचायक है, जबकि हल्का रंग दर्शाता है कि चैनल को इस पथ स्थान में कम वेट मिला. चैनल से दिए जाने वाले संपूर्ण रूपांतरणों को बेहतर ढंग से समझने के लिए, आप हर चैनल से संबंधित डेटा-आधारित विशेषता वाले रूपांतरण देख सकते हैं. किसी विशेष पथ स्थान में प्रत्यक्ष, जैसे कुछ चैनल, कभी नहीं हो सकते; इसे डैश (--) लाइन और सफ़ेद रंग से दिखाया जाता है.

यह रिपोर्ट चैनल वेट के रोचक रुझान दिखा सकती है. इसका इस्तेमाल आपके मार्केटिंग चैनलों के (ऊपरी / निचले) फ़नल प्रदर्शन के बारे में मान्यताओं की पुष्टि के लिए किया जा सकता है. उदाहरण, डिसप्ले से आपके उपयोगकर्ताओं को आपके ब्रैंड की पहचान करने और रुपांतरण शुरू करने में मदद मिल सकती है. मोटाई और रंग पथ की शुरुआत से लेकर रूपांतरण तक आपके डिसप्ले कोशिशों की अहमियत दिखाते है.

किसी खास तरह का रूपांतरण—जैसे कोई विशेष लक्ष्य—देखने के लिए, उसे रूपांतरण चयनकर्ता (चार्ट के ऊपर) से चुनें.

यह रिपोर्ट चुनी गई तारीख सीमा के लिए सबसे हाल में जेनरेट किया गया मॉडल दिखाती है. तारीख सीमा बदलने पर आपको मॉडल के वेट में अंतर नज़र आ सकता है. विज़ुअलाइज़ेशन के ऊपर दी गई तारीख पर नज़र डालकर जानें कि आप किस हफ़्ते के मॉडल का इस्तेमाल कर रहे हैं.

पूरा मॉडल डाउनलोड करना

पूरा मॉडल डाउनलोड करें बटन (डेट पिकर के नीचे) की मदद से आप पूरे मॉडल को एक CSV फ़ाइल में डाउनलोड कर सकते हैं. आप इसका इस्तेमाल करके स्वयं अपना विश्लेषण निष्पादित कर सकते हैं. CSV फ़ाइल आपको पथ बदलाव और उन पथ बदलावों में आपके चैनल के जुड़े वेट प्रदान करेगी. 

डाउनलोड किए गए मॉडल और मॉडल एक्सप्लोरर रिपोर्ट के बीच मेल होने की संभावना नहीं है. यह अपेक्षित है. मॉडल एक्सप्लोरर में, दिखाया गया डेटा इस समय चुनी गई तारीख सीमा पर निर्भर करता है. आप रूपांतरण प्रकार भी चुन सकते हैं. दूसरी ओर, डाउनलोड किए गए मॉडल में पिछले 28 दिनों के रूपांतरण (मॉडल के बनाए जाने के समय से, जो साप्ताहिक रूप से होता है) शामिल होते हैं और उसमें सिर्फ़ 2 या ज़्यादा रूपांतरण पथों वाले रूपांतरण होते हैं.

 

1ज़्यादातर ग्राहकों के लिए, आखिरी 4 इंटरैक्शन में 85% से ज़्यादा रूपांतरण शामिल होते हैं. आप मल्टी-चैनल फ़नल पथ लंबाई रिपोर्ट का इस्तेमाल करके देख सकते हैं कि आपके कितने रूपांतरणों में निर्दिष्ट पथ लंबाई है. अगर आप कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो, अपनी 360 सहायता टीम से संपर्क करें.

मिलते-जुलते संसाधन

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1661248527598003024
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false