किसी व्यू की कोई कॉपी बनाना

हालांकि, Analytics की सुविधाएं आपके खाते में डेटा इकट्ठा या उसमें बदलाव करने के तरीके को मूल रूप से बदल देती हैं और उन्हें दोबारा पहले जैसे नहीं किया जा सकता, इसलिए, आपको बदलाव करने से पहले मूल व्यू की एक कॉपी बना लेनी चाहिए. मूल व्यू हमेशा ऐसा रखें कि उनमें बदलाव न किया जा सके. साथ ही, डुप्लीकेट व्यू में फ़िल्टर या रिपोर्टिंग की अन्य सुविधाएं जोड़ें. इससे आप उस प्रॉपर्टी में इकट्ठा किए जा रहे सभी डेटा के लिए कैननिकल स्रोत या रेफ़रंस पॉइंट के रूप में मूल व्यू का इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही, रिपोर्टिंग की शर्तों को पूरा करने के लिए दूसरे व्यू कस्टमाइज़ कर सकते हैं. व्यू के बारे में और प्रॉपर्टी के बारे में ज़्यादा जानें.

व्यू कैसे कॉपी करें

व्यू, प्रॉपर्टी से जुड़े होते हैं. डुप्लीकेट व्यू को सिर्फ़ उसी प्रॉपर्टी से जोड़ा जा सकता है जिसमें मूल व्यू है. किसी व्यू को कॉपी करने के लिए, आपके पास एडिटर की भूमिका होनी चाहिए. किसी व्यू को कॉपी करने के लिए:

  1. Google Analytics में साइन इन करें..
  2. एडमिन पर क्लिक करें. इसके बाद, उस व्यू पर जाएं जिसे आप कॉपी करना चाहते हैं.
  3. व्यू कॉलम में, व्यू सेटिंग पर क्लिक करें.
  4. व्यू कॉपी करें पर क्लिक करें.
  5. इसे एक नया व्यू नाम दें.
    किसी अलग नाम का इस्तेमाल करें, ताकि आप इसे मूल व्यू से अलग कर सकें.
  6. व्यू कॉपी करें पर क्लिक करें.

क्या-क्या कॉपी होता है

व्यू लेवल पर कंट्रोल की जाने वाली सेटिंग और सुविधाएं (जैसे फ़िल्टर, लक्ष्य, उपयोगकर्ता और उनकी अनुमतियां) कॉपी किए गए व्यू में डुप्लीकेट बनाई जाती हैं. लागत स्रोत लिंक और शेयर किए गए एसेट (जैसे ऐनोटेशन, सेगमेंट, और सूचनाएं) कॉपी किए गए व्यू में डुप्लीकेट नहीं बनाए जाते.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10921987809270722682
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false