User-ID कवरेज रिपोर्ट

समस्त ट्रैफ़िक में User ID का वितरण देखें.
यह रिपोर्ट केवल उन प्रॉपर्टी में दिखाई देती है जिनमें User-ID चालू होता है और उस प्रॉपर्टी के केवल ऐसे व्यू में दिखाई देती है जिनमें User-ID चालू नहीं है.

User-ID कवरेज रिपोर्ट आपके समस्त ट्रैफ़िक के बीच असाइन किए गए User ID के वितरण का अवलोकन है. आप इस रिपोर्ट का इस्तेमाल करके सत्रों की कुल संख्या देख सकते हैं और उपयोगकर्ताओं को User ID असाइन किए जाने के अनुपात और उपयोगकर्ताओं को User ID असाइन न किए जाने के अनुपात की तुलना कर सकते हैं.

इस लेख में:

User-ID कवरेज रिपोर्ट

जब आप User-ID सेट अप सेट अप कर लेते हैं, तो User-ID कवरेज रिपोर्ट, रिपोर्टिंग व्यू में उपलब्ध होती है. उसे देखने के लिए, रिपोर्ट नेविगेशन के ऊपर स्थित सर्च बॉक्स में User-ID कवरेज लिखकर नतीजा चुनें. रिपोर्ट ढूंढने के लिए, आप रिपोर्ट नेविगेशन भी ब्राउज़ कर सकते हैं. यह किसी वेब व्यू की 'दर्शक' > 'व्यवहार' रिपोर्ट में और किसी ऐप्लिकेशन व्यू की 'दर्शक' > 'व्यवहार' रिपोर्ट के साथ समूह में रखी जाती है.

अगर आपको यह रिपोर्ट नहीं दिखाई देती, तो हो सकता है कि आपका User-ID सेट अप न हो, या आप उस रिपोर्टिंग व्यू का इस्तेमाल कर रहे हों, जो इस रिपोर्ट को शामिल नहीं करता है.

Find the User ID Coverage report under Audience.

इस इमेज को बड़ा करने के लिए क्लिक करें और देखें कि ये विकल्प इंटरफ़ेस में कहां दिखाई देते हैं.

User-ID कवरेज रिपोर्ट से आपको क्या पता चलता है

जिन उपयोगकर्ताओं के पास User-ID है, वे आईडी रहित उपयोगकर्ताओं की तुलना में अलग व्यवहार कर सकते हैं.

उदाहरण के लिए, आप User-ID फ़ीचर सेट अप कर सकते हैं, ताकि जब उपयोगकर्ता खाते में साइन इन करें तो उन्हें आईडी असाइन किया जा सके. इसका मतलब यह है कि उपयोगकर्ता के जिस समूह को आईडी असाइन की गई है, वह उन उपयोगकर्ताओं का भी समूह होता है, जो साइन इन रहते हुए आपकी सामग्री से इंटरैक्ट करते हैं. आप User-ID कवरेज रिपोर्ट की मदद से अपने उन सत्रों का प्रतिशत देख सकते हैं, जिनमें साइन इन किए हुए उपयोगकर्ताओं की गतिविधि शामिल होती है.

आमतौर पर साइन इन किए हुए उपयोगकर्ता, सामग्री के साथ गहनता से जुड़ते हैं या वे ऐसी गतिविधि कर सकते हैं, जो साइन इन नहीं करने वाले उपयोगकर्ता नहीं करते (जैसे खरीदारी करना). अपनी रिपोर्ट में इन ट्रैफ़िक सेगमेंट को अलग-अलग करके बेहतर व्यावसायिक निर्णय ले सकते हैं.

आप साइन इन किए हुए उपयोगकर्ताओं के लिए विज्ञापन, सहमति, सहभागिता गतिविधियां या लेन-देन के तरीके डिज़ाइन कर सकते हैं, जो आपके ज़रिए अन्य उपयोगकर्ताओं के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले तरीकों से अलग होते हैं. इस रिपोर्ट के डेटा का इस्तेमाल करके आप ऐसे तरीके तय कर सकते हैं, जिनके ज़रिए आपकी सामग्री से सहभागिता कर रहे मौजूदा खातों वाले उपयोगकर्ताओं को खाते में साइन इन करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सकता है या नए खाता साइन अप बढ़ाने के तरीके खोजे जा सकते हैं.

User-ID कवरेज रिपोर्ट की सीमाएं

  1. User-ID कवरेज रिपोर्ट सभी रिपोर्टिंग व्यू में उपलब्ध नहीं है. यह केवल User-ID सेट अप करने के बाद ही व्यू में उपलब्ध होता है.
  2. User-ID कवरेज रिपोर्ट से आपको केवल यह देख पाते हैं कि आपके कितने ट्रैफ़िक को User ID असाइन किया गया है (या नहीं किया गया). यह रिपोर्ट उन उपयोगकर्ताओं और सत्रों का कोई भी डेटा या विवरण नहीं देती, जिनमें User ID असाइन किया गया है. User ID कवरेज रिपोर्ट के साथ User-ID व्यू का इस्तेमाल करके, इस बात का गहन विश्लेषण पाएं कि जिन उपयोगकर्ताओं को User ID दी गई है, वे आपकी सामग्री से किस प्रकार सहभागिता करते हैं.
  3. यह पूरी तरह आपके लागू करने के तरीके पर निर्भर है कि User-ID किससे लिंक किया गया है. आपको अपने खास तकनीकी वातावरण में User ID सेट अप और लागू करना होगा. अपने ऊपर दिए गए उदाहरण में, हमने आपको बताया कि अगर आप User ID को किसी खाता साइन इन के साथ जोड़ देते हैं, तो आपको User-ID कवरेज रिपोर्ट से कौनसी जानकारी मिल सकती है. यह केवल एक उदाहरण है कि आप User ID कैसे सेट अप कर सकते हैं. User ID उपयोगकर्ता खातों या किसी दूसरे तरह के डेटा से संबंधित नहीं होता.
google-developers-svg

User ID को लागू करने के तरीके के तकनीकी विवरण के लिए हमारी डेवलपर गाइड देखें:

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1904225619286808462
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false