खाते में हुए बदलावों का इतिहास देखना (यूनिवर्सल Analytics प्रॉपर्टी)

बदलाव का इतिहास देखने के लिए, आपके पास एडिटर की भूमिका होनी चाहिए.
बदलाव के इतिहास से, किसी खाते में हुए बदलावों का रिकॉर्ड मिलता है. बदलाव का इतिहास देखने के लिए:

 

  1. Google Analytics में साइन इन करें..
  2. एडमिन पर क्लिक करें.
  3. खाता कॉलम में, मेन्यू का इस्तेमाल करके वह खाता चुनें जिसके लिए आप बदलाव का इतिहास देखना चाहते हैं.
    अगर आपके कई खाते हैं, तो खोज बॉक्स का इस्तेमाल करके सही खाता चुनें.
  4. खाता कॉलम में, बदलाव का इतिहास पर क्लिक करें.

बदलाव के इतिहास में नीचे दी गई चीज़ें होती हैं:

  • तारीख कॉलम: गतिविधि की तारीख और समय
  • बदलाव करने वाला उपयोगकर्ता कॉलम: इससे पता चलता है कि Analytics के किस उपयोगकर्ता ने गतिविधि की है
  • बदलाव कॉलम: इस कॉलम से Analytics के ऑब्जेक्ट जैसे कि खाता, उपयोगकर्ता, व्यू, लक्ष्य, फ़िल्टर के बारे में पता चलता है. साथ ही, यह भी पता चलता है कि उस ऑब्जेक्ट पर कौनसी गतिविधि की गई थी. जैसे, खाते में जोड़ा गया, बनाया गया, हटाया गया.

[deleted user] की लिस्ट से पता चलता है कि बदलाव करने वाले उपयोगकर्ता का Google खाता बाद में सिस्टम से हटा दिया गया है और Analytics कोई ईमेल पता फिर से नहीं पा सकता.

बदलाव के इतिहास में, पिछले दो सालों की गतिविधियों का रिकॉर्ड मौजूद होता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11775103318740329689
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false