Google Ads ऑटो-टैगिंग इस्तेमाल करने के फ़ायदे

जब भी संभव हो, आपको Google Ads ऑटो-टैगिंग का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए.

Google Ads ऑटो-टैगिंग का इस्तेमाल करने से आपको मैन्युअल टैगिंग की तुलना में कई फ़ायदे हो सकते हैं. इससे:

  • आपको हर आखिरी यूआरएल को मैन्युअल रूप से टैग नहीं करना पड़ता.
  • इससे मैन्युअल रूप से प्रत्येक यूआरएल को टैग करते समय होने वाली गड़बड़ियां कम हो जाती हैं. उदाहरण के लिए utm_source=Google, utm_source=google से अलग है.
  • आप Analytics लक्ष्यों और लेन-देन को Google Ads कन्वर्ज़न ट्रैकिंग में इंपोर्ट कर सकते हैं.
  • ज़्यादा जानकारी वाली Analytics रिपोर्टिंग (नीचे देखें) की सुविधा मिलती है.
अगर आप मैन्युअल टैगिंग का इस्तेमाल करने के साथ-साथ ऑटो-टैगिंग का भी फ़ायदा पाना चाहते हैं, तो आप ऑटो-टैगिंग बदलें विकल्प चुन सकते हैं.
इस लेख में:

ऑटो-टैगिंग बनाम मैन्युअल टैगिंग रिपोर्टिंग

मैन्युअल टैगिंग सिर्फ़ इन आयामों के लिए डेटा उपलब्ध करा सकती है: कैंपेन, स्रोत, माध्यम, सामग्री, कीवर्ड. ऑटो-टैगिंग का इस्तेमाल करने पर आपको कई अतिरिक्त आयामों के लिए डेटा दिखाई दे सकता है, जिनमें ये आयाम शामिल हैं:

  • क्वेरी मिलान प्रकार (आपके कीवर्ड का असल में खोज क्वेरी से कैसे मिलान किया गया)
  • विज्ञापन समूह (कीवर्ड/क्रिएटिव और क्लिक से जुड़ा विज्ञापन समूह)
  • फ़ाइनल यूआरएल (Google Ads फ़ाइनल यूआरएल)
  • विज्ञापन फ़ॉर्मैट (टेक्स्ट, डिसप्ले, वीडियो)
  • विज्ञापन वितरण नेटवर्क (Google सर्च)
  • प्लेसमेंट डोमेन (सामग्री नेटवर्क का वह डोमेन जहां आपके विज्ञापन दिखाए गए थे)
  • Google Ads ग्राहक आईडी (आपके Google Ads खाते के लिए तय की गई तीन भागों वाली खास संख्या)

ऑटो-टैगिंग का इस्तेमाल करने पर, आपको नीचे दी गई रिपोर्ट में मैन्युअल टैगिंग के मुकाबले ज़्यादा डेटा मिलता है:

  • दिन का समय
  • प्लेसमेंट (सामग्री नेटवर्क पर आपके विज्ञापनों के दिखने की जगह)
  • कीवर्ड स्थिति (Google सर्च पर आपका विज्ञापन किस स्थिति में दिखाई दिया)
  • डिसप्ले टारगेटिंग (विज्ञापन के लिए सही दर्शक चुनना)
  • वीडियो कैंपेन
  • शॉपिंग कैंपेन

इसके अलावा, भविष्य में उपलब्ध होने वाली सभी रिपोर्टिंग विशेषताएं और विज्ञापन यूनिट ऑटो-टैगिंग का इस्तेमाल करने पर ही आपके लिए उपलब्ध होंगी.

यह कैसे बताएं कि आप मैन्युअल टैगिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं या नहीं

  1. अपने Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद पेज मेन्यू में विज्ञापन और एक्सटेंशन पर क्लिक करें.
  3. टेबल के ऊपर कॉलम आइकॉन पर क्लिक करें. फिर, कॉलम में बदलाव करें पर क्लिक करें.
  4. विशेषताएं पर क्लिक करें और फ़ाइनल यूआरएल के बगल में मौजूद चेकबॉक्स चुनें.
  5. लागू करें पर क्लिक करें.

अगर फ़ाइनल यूआरएल कॉलम में किसी भी यूआरएल में इनमें से एक या ज़्यादा क्वेरी पैरामीटर हैं, तो इसका मतलब है कि आप मैन्युअल टैगिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं:

  • utm_source
  • utm_medium
  • utm_campaign
  • utm_content
  • utm_term

उदाहरण के लिए, अगर आपका फ़ाइनल यूआरएल www.example.com है, तो मैन्युअल रूप से टैग किया गया वर्शन कुछ ऐसा दिखाई देगा:

http://www.example.com/?utm_source=google&utm_medium=cpc&utm_campaign=camp1&utm_term=keyword&utm_content=creative

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13590831831754151389
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false