[UA] रीयल-टाइम रिपोर्ट के बारे में जानकारी

अपनी साइट या ऐप्लिकेशन पर होने वाली गतिविधि पर रीयल-टाइम में नज़र रखें.

रीयल-टाइम रिपोर्ट से, अपनी साइट या ऐप्लिकेशन पर होने वाली गतिविधि पर रीयल-टाइम में नज़र रखी जा सकती है. इसके डेटा को लगातार अपडेट किया जाता है और हर हिट को कुछ सेकंड के अंदर ही रिपोर्ट कर दिया जाता है. उदाहरण के लिए, आपके पास यह देखने का विकल्प होता है कि आपकी साइट पर रीयल-टाइम में कितने लोग मौजूद हैं, वे कौनसे पेजों या इवेंट के साथ इंटरैक्ट कर रहे हैं, और कौनसे 'गोल कन्वर्ज़न' हुए हैं.

ध्यान दें: Google Analytics 4 परफ़ॉर्मेंस को जांचने की ऐसी सेवा है जो अगली-पीढ़ी की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती है. इसने Universal Analytics की जगह ले ली है. Universal Analytics में रीयल-टाइम रिपोर्टिंग की सुविधा 29 जनवरी, 2024 से बंद हो जाएगी. इसकी वजह यह है कि संसाधनों को Google Analytics 4 पर फ़ोकस करने के लिए शिफ़्ट किया जा रहा है. Google Analytics 4 में रीयलटाइम रिपोर्टिंग के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, रीयलटाइम रिपोर्ट देखें.
इस लेख में इनके बारे में बताया गया है:

रीयल-टाइम डेटा देखना

रीयल-टाइम सभी Analytics खातों में उपलब्ध है. ट्रैकिंग कोड में कोई बदलाव करने की ज़रूरत नहीं है.

रीयल-टाइम रिपोर्ट देखने के लिए:

  1. Google Analytics में साइन इन करें..
  2. अपने रिपोर्टिंग व्यू पर जाएं.
  3. रिपोर्ट खोलें.
  4. रीयल-टाइम पर क्लिक करें.

रीयल-टाइम को इस्तेमाल करने के तरीके

रीयल-टाइम की मदद से, नए कैंपेन और साइट में हुए बदलावों की वजह से ट्रैफ़िक पर होने वाले असर को तुरंत देखा जा सकता है और उसपर लगातार नज़र रखी जा सकती है. रीयल-टाइम रिपोर्ट को इस्तेमाल करने के कुछ तरीकों के बारे में यहां बताया गया है:

  • नज़र रखें कि आपकी साइट पर नया या बदला गया कॉन्टेंट देखा जा रहा है या नहीं
  • इवेंट ट्रैकिंग के ज़रिए अपने मोबाइल ऐप्लिकेशन के इस्तेमाल को समझें
  • देखें कि क्या एक दिन के प्रमोशन से आपकी साइट या ऐप्लिकेशन पर ट्रैफ़िक आ रहा है. साथ ही, यह भी देखें कि साइट या ऐप्लिकेशन पर आने वाले उपयोगकर्ता कौनसे पेज देख रहे हैं
  • किसी ब्लॉग/सोशल नेटवर्क की पोस्ट या ट्वीट से, ट्रैफ़िक पर तुरंत होने वाले असर पर नज़र रखें
  • पुष्टि करें कि ट्रैकिंग कोड आपकी साइट या ऐप्लिकेशन पर काम कर रहा है
  • अपनी साइट पर बदलावों को टेस्ट करते समय, पूरे हुए लक्ष्यों की संख्या पर नज़र रखें

सीमाएं और सावधानियां

ऐसे व्यू जिनका User ID चालू है

रीयल-टाइम रिपोर्ट, ऐसे व्यू के साथ काम नहीं करती हैं जिनका User-ID चालू है.

फ़िल्टर किए गए व्यू

अगर रीयल-टाइम रिपोर्ट में आपका डेटा गलत दिख रहा है, तो जांच करें कि व्यू के लिए कौनसे फ़िल्टर इस्तेमाल किए जा रहे हैं. लागू किए गए ट्रैकिंग कोड को डिबग करते समय बिना फ़िल्टर वाले व्यू का इस्तेमाल करना सबसे अच्छा होता है. व्यू में किए गए बदलावों को रीयल-टाइम रिपोर्ट में दिखने में, दो घंटे लग सकते हैं.

मोबाइल ऐप्लिकेशन ट्रैकिंग

बैटरी लाइफ़ बचाने के लिए मोबाइल हिट बैच में भेजे जाते हैं. इस वजह से, डेटा दिखने में थोड़ी देर हो सकती है. आम तौर पर बैच बनाने की प्रक्रिया, थोड़ी-थोड़ी देर में होती रहती है.

रीयल-टाइम में कोई डेटा नहीं दिखना

अगर आपको अपनी रीयल-टाइम रिपोर्ट में कोई डेटा नहीं दिख रहा, तो हो सकता है कि आपकी साइट पर कोई सक्रिय उपयोगकर्ता न हो.

रीयल-टाइम रिपोर्टिंग को कभी-कभी उन व्यू में कुछ समय के लिए निलंबित कर दिया जाता है जिन्हें आपने हाल ही में ऐक्सेस न किया हो. हालांकि, उन व्यू में रीयल-टाइम रिपोर्ट देखने के बाद, रीयल-टाइम को दोबारा चालू कर दिया जाता है. रीयल-टाइम रिपोर्टिंग को निलंबित करने से, डेटा कलेक्शन और रिपोर्टिंग से जुड़ी अन्य सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ता.

अगर 30 मिनट की किसी भी अवधि के दौरान, हिट की संख्या सामान्य से ज़्यादा बढ़ जाती है, तो रीयल-टाइम, सिस्टम की स्थिरता बनाए रखने और संसाधनों के बेहतर इस्तेमाल के लिए, अस्थायी रूप से हिट प्रोसेस करना रोक देगा. आपको कितने हिट मिले, इसका फिर से आकलन किया जाता है. यह आकलन, 10 मिनट के औसत के आधार पर हर 10 मिनट में किया जाता है. साथ ही, हिट की संख्या के सामान्य लेवल पर आते ही, रीयल-टाइम फिर से हिट प्रोसेस करना शुरू कर देता है.

कैंपेन एट्रिब्यूशन

Universal Analytics में हो सकता है कि एक सेशन के दौरान, किसी उपयोगकर्ता की पहचान किसी चुनिंदा कैंपेन से आने वाले उपयोगकर्ता के तौर पर न हो, बल्कि उसकी गिनती डायरेक्ट रेफ़रल के तौर पर हो. ऐसा रीयल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए कैंपेन की जानकारी भेजने और सेव करने के तरीके में हुए किसी बदलाव की वजह से होता है. नतीजे के तौर पर, आपको दिखेगा कि (डायरेक्ट) के सोर्स में, ट्रैफ़िक और कन्वर्ज़न को गलत तरीके से एट्रिब्यूट किया गया है. आपको ऐसा सिर्फ़ रीयल-टाइम रिपोर्ट में दिखेगा. वहीं, स्टैंडर्ड रिपोर्ट में आपको दिखेगा कि ट्रैफ़िक और कन्वर्ज़न को सही तरीके से एट्रिब्यूट किया गया है.

रीयल-टाइम रिपोर्टिंग के आने वाले वर्शन में यह समस्या नहीं होगी. हालांकि, तब तक आपको इस बात की जानकारी और समझ हो जानी चाहिए कि रीयल-टाइम रिपोर्टिंग में रेफ़रल की सही गिनती कैसे की जाए. इस समस्या को कम करने के लिए, आपको किसी सेशन में हर हिट पर कैंपेन की जानकारी ज़रूर भेजनी चाहिए या रेफ़रल की संख्या का आकलन करने या उनकी रिपोर्टिंग करने के लिए, रीयल-टाइम रिपोर्ट के बजाय स्टैंडर्ड रिपोर्ट का इस्तेमाल करना चाहिए.

अगले चरण

रिपोर्ट और रिपोर्ट को समझने के तरीकों के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, रीयल-टाइम रिपोर्ट का इस्तेमाल लेख पढ़ें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14476217936438938737
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false