Reports

[GA4] Google Analytics 360 के लिए, रिपोर्ट कलेक्शन के लिए उपयोगकर्ताओं को असाइन करना

 यह सुविधा सिर्फ़ Google Analytics 360 प्रॉपर्टी के लिए उपलब्ध है.

Google Analytics 360 प्रॉपर्टी के एडमिन के तौर पर, उपयोगकर्ताओं या उपयोगकर्ताओं के ग्रुप को रिपोर्ट कलेक्शन के लिए असाइन किया जा सकता है. इससे, रिपोर्ट कलेक्शन को अलग-अलग उपयोगकर्ता आधार के हिसाब से कस्टमाइज़ किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, मार्केटिंग टीम को मार्केटिंग रिपोर्ट, प्रॉडक्ट टीम को प्रॉडक्ट की रिपोर्ट, और सीईओ को कारोबार के बारे में कम शब्दों में बताने वाली खास जानकारी दिखाई जा सकती है.

अनुमतियां

Google Analytics 360 प्रॉपर्टी के एडमिन, रिपोर्ट कलेक्शन के लिए उपयोगकर्ताओं या ग्रुप को असाइन कर सकते हैं. साथ ही, रिपोर्ट कलेक्शन के लिए असाइन किए गए उपयोगकर्ताओं या ग्रुप को देख और मैनेज कर सकते हैं.

Google Analytics 360 प्रॉपर्टी के एडिटर रिपोर्ट कलेक्शन बना सकते हैं, जो डिफ़ॉल्ट रूप से सभी उपयोगकर्ताओं को असाइन होते हैं. एडिटर, असाइन किए गए उपयोगकर्ताओं या ग्रुप को नहीं बदल सकते. साथ ही, वे हर कलेक्शन को असाइन किए गए उपयोगकर्ताओं या ग्रुप को देख भी नहीं सकते. एडिटर, ऐसे कलेक्शन के असाइनमेंट में भी बदलाव नहीं कर सकते जिसे प्रॉपर्टी एडमिन ने उपयोगकर्ताओं या ग्रुप के किसी सबसेट के साथ शेयर किया है.

रिपोर्ट कलेक्शन में उपयोगकर्ताओं या ग्रुप को असाइन करना और हटाना

एडमिन के तौर पर, उपयोगकर्ताओं या Google Marketing Platform (GMP) के ग्रुप को, रिपोर्ट कलेक्शन असाइन किया जा सकता है. सब-प्रॉपर्टी और रोल-अप प्रॉपर्टी, कलेक्शन असाइनमेंट को इनहेरिट नहीं करतीं. जब रिपोर्ट के कलेक्शन को अनपब्लिश किया जाता है, तब उपयोगकर्ताओं को रिपोर्ट कलेक्शन से हटा दिया जाता है.

  1. Google Analytics में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद नेविगेशन में, रिपोर्ट पर क्लिक करें. इसके बाद, सबसे नीचे बाईं ओर लाइब्रेरी पर क्लिक करें.
  3. कलेक्शन सेक्शन में, वह रिपोर्ट कलेक्शन ढूंढें जिसमें आपको बदलाव करना है.
  4. रिपोर्ट कलेक्शन कार्ड के सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा > उपयोगकर्ताओं में बदलाव करें पर क्लिक करें.
  5. डायलॉग बॉक्स में सबसे ऊपर दाईं ओर, उपयोगकर्ता चुनें पर क्लिक करें. डिफ़ॉल्ट रूप से, कलेक्शन सभी उपयोगकर्ताओं को असाइन किए जाते हैं.
  6. हर उस उपयोगकर्ता या ग्रुप को चुनें जिसे कलेक्शन को असाइन करना है. इसके अलावा, कलेक्शन से उपयोगकर्ताओं या ग्रुप को हटाने के लिए, उनसे चुने हुए का निशान हटाएं.
  7. आपने कलेक्शन के लिए जो उपयोगकर्ता और/या ग्रुप असाइन किए हैं उन्हें देखने के लिए, झलक देखें पर क्लिक करें.
  8. सिर्फ़ चुने हुए उपयोगकर्ताओं और ग्रुप के लिए कलेक्शन को पब्लिश करने के लिए, पब्लिश करें पर क्लिक करें.

जब कुछ उपयोगकर्ताओं और/या ग्रुप को कोई रिपोर्ट कलेक्शन असाइन किया जाता है, तो उनकी इमेज कलेक्शन कार्ड के सबसे नीचे बाएं कोने में दिखती हैं. साथ ही, कलेक्शन कार्ड में "पब्लिश किया गया" दिखता है.

सभी उपयोगकर्ताओं को रिपोर्ट कलेक्शन असाइन करने पर, कलेक्शन कार्ड के सबसे नीचे बाएं कोने में "सभी उपयोगकर्ता" आइकॉन दिखता है. साथ ही, कलेक्शन कार्ड में "सभी के लिए पब्लिश किया गया" दिखता है.

सीमाएं

Google Analytics के हर उपयोगकर्ता को, पब्लिश किए गए रिपोर्ट के ज़्यादा से ज़्यादा सात कलेक्शन असाइन किए जा सकते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1947075899532219816
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false