Google के लिए, निजता पर आधारित डिजिटल विज्ञापन नेटवर्क बनाना हमेशा से अहम रहा है. इसलिए, हम ईयू उपयोगकर्ता की सहमति से जुड़ी अपनी नीति (ईयू यूसीपी) को और मज़बूत बना रहे हैं.
दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने और विज्ञापनों की परफ़ॉर्मेंस का आकलन करने के लिए, विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को ईयू यूसीपी का पालन करना होगा. ऐसा करना तब ज़रूरी है, जब इनका इस्तेमाल किया जाए:
- Google को डेटा भेजने वाले टैग (वेबसाइट के लिए)
- Google को डेटा भेजने वाले एसडीके (ऐप्लिकेशन के लिए)
अगर आपको लागू किए गए टैग/एसडीके का इस्तेमाल, दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने, मेज़रमेंट, और रीमार्केटिंग की सुविधाओं के लिए जारी रखना है, तो आपको ईईए में रहने वाले असली उपयोगकर्ताओं से उनका निजी डेटा इस्तेमाल करने की सहमति लेनी होगी. साथ ही, Google को उपयोगकर्ता की सहमति की स्थिति के बारे में होगा.
अगर आपने Google Ads, Search Ads 360 या Display & Video 360 में Google Analytics के डेटा का इस्तेमाल किया, तब भी ज़रूरी शर्तें लागू होंगी. अगर विज्ञापन देने वाली कंपनियां या लोग, Google के अलावा किसी और सोर्स से डेटा अपलोड करने के लिए टूल इस्तेमाल करते हैं, तो उन्हें ग्राहक के डेटा से जुड़ी हमारी नीतियां लेख ज़रूर पढ़ना चाहिए. अपलोड किए जाने वाले डेटा में, लीड के लिए बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग या स्टोर से होने वाली बिक्री से जुड़ा डेटा शामिल हो सकता है.
यह पता लगाना कि Analytics की किन सुविधाओं पर असर पड़ा है
अगर Analytics डेटा का इस्तेमाल Google Ads, Play, Display & Video 360 या ऐसी ही किसी अन्य Google की सेवा में किया जा रहा है, तो यूरोपियन इकनॉमिक एरिया (ईईए) के असली उपयोगकर्ताओं को अपने विज्ञापन दिखाने के लिए आपको कुछ बदलाव करने होंगे. ऐसा न करने पर, मार्च 2024 से, लिंक किए गए विज्ञापन प्रॉडक्ट में इस्तेमाल होने वाली ऑडियंस में सिर्फ़ ईईए के बाहर रहने वाले लोगों को ही शामिल किया जाएगा.
अपनी Analytics प्रॉपर्टी की जांच करें और देखें कि Google को सहमति से जुड़े ज़रूरी सिग्नल भेजे जा रहे हैं या नहीं. Analytics प्रॉपर्टी में मिलने वाली सूचनाओं से, आपको आगे के चरणों को पूरा करने में मदद मिलेगी. किसी Analytics प्रॉपर्टी को सहमति के सिग्नल मिल रहे हैं या नहीं, यह पता लगाने का तरीका अगले सेक्शन में बताया गया है.
यह पता लगाना कि Analytics को सहमति के सिग्नल मिल रहे हैं या नहीं
अगर आपकी कोई Analytics प्रॉपर्टी, Google की ऐसी सेवा से लिंक है जिसे डेटा शेयर करने के लिए सहमति की ज़रूरत है और साथ ही, उस प्रॉपर्टी की एक या उससे ज़्यादा डेटा स्ट्रीम में ईईए में रहने वाले लोगों का डेटा शामिल है, तो आपको Analytics से सूचना मिल सकती है. ऐसा तब होगा, जब Analytics को विज्ञापनों की परफ़ॉर्मेंस का आकलन करने या दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने के लिए, असली उपयोगकर्ता की सहमति नहीं मिले. विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस का आकलन करने की सहमति के लिए, Analytics को ad_user_data
सहमति मोड पैरामीटर की ज़रूरत होती है. दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने की सहमति, ad_personalization
सहमति मोड पैरामीटर के ज़रिए भेजी जाती है. हालांकि, लोगों की दिलचस्पी के हिसाब से विज्ञापन दिखाने और रीमार्केटिंग के लिए, असली उपयोगकर्ता की सहमति की पुष्टि करने वाले सिग्नल की ज़रूरत होगी.
यह जानने के लिए कि सहमति के ज़रूरी सिग्नल भेजे जा रहे हैं या नहीं, अपनी हर Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में डेटा स्ट्रीम की सूची देखें:
- एडमिन में, डेटा कलेक्शन और डेटा में बदलाव सेक्शन में जाकर, डेटा स्ट्रीम पर क्लिक करें.
पिछला लिंक, ऐक्सेस की गई पिछली Analytics प्रॉपर्टी पर ले जाता है. प्रॉपर्टी चुनने वाले टूल का इस्तेमाल करके, प्रॉपर्टी को बदला जा सकता है. आपके पास एडिटर या उससे ऊपर की भूमिका होनी चाहिए प्रॉपर्टी के लेवल पर डेटा स्ट्रीम की सूची देखें.
- डेटा स्ट्रीम की सूची में, कार्रवाई ज़रूरी है लेबल देखें.
- अगर आपकी किसी भी डेटा स्ट्रीम में, कार्रवाई ज़रूरी है लेबल नहीं दिखता है, तो इसका मतलब है कि या तो ज़रूरी सिग्नल पहले से ही भेजे जा रहे हैं या आपकी वेबसाइट पर आने वाले उपयोगकर्ताओं में ईईए के लोगों की संख्या कम है. यह जानने के लिए कि आप पर इनमें से कोई भी स्थिति लागू होती है या नहीं, इस लेख में दिए गए अगले चरण सेक्शन पर जाएं.
- उस डेटा स्ट्रीम पर क्लिक करें जिसके बगल में, कार्रवाई ज़रूरी है लेबल दिख रहा है.
- सहमति की सेटिंग में जाकर, इन सेक्शन को देखें:
- विज्ञापनों की परफ़ॉर्मेंस का आकलन करने के लिए, सहमति के सिग्नल नहीं मिले
- दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने के लिए, सहमति के सिग्नल नहीं मिले
- Google की अलग-अलग सेवाओं में, डेटा के इस्तेमाल को मैनेज करें
- किसी भी सेक्शन के बगल में, कार्रवाई ज़रूरी है लेबल दिखने का मतलब है कि आपको अपनी सेटिंग अपडेट करनी होंगी. इसके लिए, Analytics में दिए गए निर्देशों का पालन करें या इस लेख में दिए गए अगले चरण सेक्शन पर जाएं.
अगर एक से ज़्यादा डेटा स्ट्रीम में, कार्रवाई ज़रूरी है लेबल दिखता है, तो सभी को चुनें.
सहमति के ज़रूरी सिग्नल इकट्ठा करने और उन्हें Google को भेजने के लिए, वेबसाइट या ऐप्लिकेशन के अपडेट हो जाने के बाद, Analytics को सिग्नल मिलने लगेंगे. इससे आपकी डेटा स्ट्रीम की सूचनाएं भी अपडेट हो जाएंगी. हालांकि, सूचनाओं को अपडेट होने में 48 घंटे तक लग सकते हैं.
अगले चरण
यह देखने के बाद कि Analytics को सहमति के सिग्नल मिल रहे हैं या नहीं, सूची में अपनी स्थिति देखें और निर्देशों का पालन करें.
वेब स्ट्रीम सेटअप करना
अपनी वेबसाइटों से सहमति के सिग्नल इकट्ठा करने और उन्हें भेजने के निर्देश देखें.
अगर आपके पास सहमति लेने के लिए बैनर नहीं है: अपनी वेबसाइट पर, सहमति लेने का बैनर सेट अप करें. अगर आपने ऐसा बैनर चुना है जिसे Google सर्टिफ़ाइड पार्टनर ने उपलब्ध कराया है, तो पक्का करें कि बैनर की सेटिंग में सहमति मोड चालू हो. सहमति लेने के बैनर को सेट अप करने का तरीका जानें.
अगर आपके पास सहमति लेने के लिए बैनर है, लेकिन सहमति मोड का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है: अगर Google से सर्टिफ़ाइड कंसेंट मैनेजमेंट प्लैटफ़ॉर्म (सीएमपी) का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो बैनर की सेटिंग में जाकर सहमति मोड चालू करें. Google से सर्टिफ़ाइड कंसेंट मैनेजमेंट प्लैटफ़ॉर्म के बारे में ज़्यादा जानें.
अगर सहमति लेने के लिए खुद का बनाया हुआ बैनर इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन सहमति मोड का इस्तेमाल नहीं हो रहा है: अपनी वेबसाइट के लिए, सहमति मोड को चालू करें. ज़्यादा जानकारी के लिए, सहमति लेने के लिए कोई दूसरा समाधान इस्तेमाल करने वाली वेबसाइट के लिए, सहमति मोड को चालू करने का तरीका लेख पढ़ें.
Google से सर्टिफ़ाइड कंसेंट मैनेजमेंट प्लैटफ़ॉर्म (सीएमपी) का इस्तेमाल करने पर, सीएमपी अपने-आप सहमति मोड के नए वर्शन पर अपडेट हो जाएगा. Google से सर्टिफ़ाइड कंसेंट मैनेजमेंट प्लैटफ़ॉर्म के बारे में ज़्यादा जानें.
अगर सहमति लेने के लिए खुद का बनाया हुआ बैनर इस्तेमाल किया जा रहा है , तो सहमति मोड v2 पर अपग्रेड करें. इससे विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस का आकलन करने और दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने के लिए, सहमति के सिग्नल इकट्ठा किए जा सकेंगे.
ऐप्लिकेशन स्ट्रीम सेटअप करना
अपने ऐप्लिकेशन से सहमति के सिग्नल इकट्ठा करने और उन्हें भेजने के निर्देश देखें.
एसडीके का वर्शन देखें और उसे अपडेट करें
यह ज़रूरी है कि आपके ऐप्लिकेशन के एसडीके को ऐसे वर्शन पर अपडेट किया गया हो जो सहमति मोड v2 के साथ काम करता हो.
- Android ऐप्लिकेशन, Firebase Android Analytics SDK के 21.5.0 या इसके बाद के वर्शन का इस्तेमाल करते हों.
- iOS ऐप्लिकेशन, Firebase Apple SDK के 10.17.0 या इसके बाद के वर्शन का इस्तेमाल करते हों.
विज्ञापनों की परफ़ॉर्मेंस का आकलन करने और दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने के लिए, सहमति के सिग्नल इकट्ठा करें
अगर आपने अपने ऐप्लिकेशन के लिए सहमति मोड सेट अप नहीं किया है, तो आपको ऐसा करना होगा.
- Android: Android ऐप्लिकेशन के लिए सहमति मोड सेट अप करना.
- iOS: iOS ऐप्लिकेशन के लिए सहमति मोड सेट अप करना.
अगर आपने अपने ऐप्लिकेशन के लिए पहले ही सहमति मोड सेट अप कर लिया है, तो आपको सहमति मोड v2 पर अपग्रेड करना होगा.
- Android: Android ऐप्लिकेशन के लिए सहमति मोड v2 पर अपग्रेड करना.
- iOS: iOS ऐप्लिकेशन के लिए सहमति मोड v2 पर अपग्रेड करना.