Reports

[GA4] ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट में डाइमेंशन को पसंद के मुताबिक बनाना

ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट में, डाइमेंशन जोड़ने या हटाने के लिए, टेबल के ऊपर बाईं ओर दिखने वाले डाइमेंशन पिकर का इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर कई डाइमेंशन जोड़े जाते हैं, तो रिपोर्ट के अन्य उपयोगकर्ताओं के पास जोड़े गए डाइमेंशन से, अपनी ज़रूरत के मुताबिक डाइमेंशन चुनने का विकल्प होता है. इसके लिए डाइमेंशन पिकर का इस्तेमाल किया जा सकता है.

डाइमेंशन पिकर में, किसी भी डाइमेंशन को डिफ़ॉल्ट डाइमेंशन के तौर पर सेट किया जा सकता है. किसी व्यक्ति के रिपोर्ट खोलने पर डिफ़ॉल्ट डाइमेंशन दिखता है.

अगर आपको बिना कोई डाइमेंशन जोड़े या हटाए कोई दूसरा डाइमेंशन चुनना है, तो ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट में डाइमेंशन बदलना लेख पढ़ें.

शुरू करने से पहले

ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट में डाइमेंशन को ज़रूरत के मुताबिक बनाने के लिए, आपके पास एडिटर या एडमिन की भूमिका होनी चाहिए.

चरण

  1. ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट देखते समय, सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद रिपोर्ट को अपने हिसाब से बनाएं पर क्लिक करें. अगर आपको यह विकल्प नहीं दिखता है, तो आपके पास ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट को ज़रूरत के मुताबिक बनाने की अनुमति नहीं है.
  2. 'रिपोर्ट का डेटा' हेडर में, डाइमेंशन चुनें. अगर आपको दाईं ओर 'रिपोर्ट का डेटा' हेडर के बजाय 'कार्ड' हेडर दिखता है, तो इसका मतलब है कि आपको खास जानकारी वाली रिपोर्ट दिख रही है, न कि ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट. पक्का करें कि आपको ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट दिख रही हो.
  3. 'प्राइमरी डाइमेंशन' हेडर में जाकर, ड्रॉप-डाउन में दिखने वाले डाइमेंशन मैनेज किए जा सकते हैं.
    • कोई डाइमेंशन जोड़ने के लिए, डाइमेंशन जोड़ें पर क्लिक करें. किसी डाइमेंशन को चुनने के लिए उसका नाम डालें या उसे ड्रॉप-डाउन से चुनें. डाइमेंशन जोड़ें ड्रॉप-डाउन देखने के लिए, आपको दाईं ओर नीचे की ओर स्क्रोल करना पड़ सकता है.
    • ड्रॉप-डाउन में डाइमेंशन का क्रम बदलने के लिए, सूची में डाइमेंशन इंडिकेटर को खींचें और छोड़ें को खींचें और छोड़ें.
    • ड्रॉप-डाउन से कोई डाइमेंशन हटाने के लिए, > हटाएं पर क्लिक करें.
    • किसी डाइमेंशन को डिफ़ॉल्ट डाइमेंशन के तौर पर सेट करने के लिए, > डिफ़ॉल्ट के तौर पर सेट करें पर क्लिक करें. जब कोई व्यक्ति रिपोर्ट खोलता है, तो ड्रॉप-डाउन में डिफ़ॉल्ट डाइमेंशन दिखता है.
  4. बदलावों को लागू करने के लिए, लागू करें पर क्लिक करें.
  5. बदलावों को रिपोर्ट में सेव करने के लिए, सेव करें > किए गए बदलावों को मौजूदा रिपोर्ट में सेव करें पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5254607244426473804
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false