उपयोगकर्ता एट्रिब्यूट की खास जानकारी देने वाली रिपोर्ट, पहले से तैयार की गई खास जानकारी वाली रिपोर्ट होती है. इसमें, आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करने वाले लोगों का डेटा होता है.
उपयोगकर्ता एट्रिब्यूट की खास जानकारी वाली रिपोर्ट, बाईं ओर सिर्फ़ उपयोगकर्ता से जुड़े कलेक्शन में दिखती है. यह रिपोर्ट, कारोबार के लक्ष्यों के आधार पर बनाए जाने वाले कलेक्शन में डिफ़ॉल्ट रूप से नहीं दिखती. हालांकि, कोई एडिटर या एडमिन इस रिपोर्ट को बाएं नेविगेशन पैनल में जोड़ सकता है.
रिपोर्ट देखने का तरीका
- Google Analytics में साइन इन करें.
- रिपोर्ट
में, उपयोगकर्ता कलेक्शन में जाकर, उपयोगकर्ता एट्रिब्यूट > खास जानकारी पर क्लिक करें.
- खास जानकारी पर क्लिक करें.
पहले से बनाए गए समरी कार्ड
उपयोगकर्ता एट्रिब्यूट की खास जानकारी देने वाली रिपोर्ट में, डिफ़ॉल्ट रूप से ये समरी कार्ड शामिल होते हैं. हालांकि, एडमिन और एडिटर इन कार्ड को बदल सकते हैं, ताकि आपको दूसरे कार्ड दिखें.
देश के हिसाब से सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या
पिछले 30 मिनट में सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या
यह कार्ड, रीयलटाइम रिपोर्ट के डेटा का इस्तेमाल करके, सक्रिय उपयोगकर्ताओं की रीयल टाइम में होने वाली गतिविधि दिखाता है. कार्ड के पहले आधे हिस्से में, पिछले 30 मिनट के उपयोगकर्ताओं की कुल संख्या दिखती है. साथ ही, इसमें यह भी दिखता है कि इसी समयावधि के हर मिनट में कितने उपयोगकर्ता मौजूद रहे.
कार्ड के दूसरे आधे हिस्से में, उन डाइमेंशन से जुड़ी गतिविधियों की रीयलटाइम जानकारी होती है जो आपके लिए काम के हैं. उदाहरण के लिए, यूज़र ऐक्टिविटी की खास जानकारी वाली रिपोर्ट में, इस बात की जानकारी हो सकती है कि उपयोगकर्ता इस समय किन टॉप पेजों और स्क्रीन पर जा रहे हैं. वहीं, उपयोगकर्ता एट्रिब्यूट की खास जानकारी वाली रिपोर्ट से यह पता चल सकता है कि उन पेजों और स्क्रीन पर फ़िलहाल किन देशों के उपयोगकर्ता जा रहे हैं.