Reports

[GA4] उपयोगकर्ता एट्रिब्यूट की खास जानकारी देने वाली रिपोर्ट

उपयोगकर्ता एट्रिब्यूट की खास जानकारी देने वाली रिपोर्ट, पहले से तैयार की गई खास जानकारी वाली रिपोर्ट होती है. इसमें, आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करने वाले लोगों का डेटा होता है.

उपयोगकर्ता एट्रिब्यूट की खास जानकारी वाली रिपोर्ट, बाईं ओर सिर्फ़ उपयोगकर्ता से जुड़े कलेक्शन में दिखती है. यह रिपोर्ट, कारोबार के लक्ष्यों के आधार पर बनाए जाने वाले कलेक्शन में डिफ़ॉल्ट रूप से नहीं दिखती. हालांकि, कोई एडिटर या एडमिन इस रिपोर्ट को बाएं नेविगेशन पैनल में जोड़ सकता है.

रिपोर्ट देखने का तरीका

  1. Google Analytics में साइन इन करें.
  2. रिपोर्ट रिपोर्ट में, उपयोगकर्ता कलेक्शन में जाकर, उपयोगकर्ता एट्रिब्यूट > खास जानकारी पर क्लिक करें.
  3. खास जानकारी पर क्लिक करें.
ध्यान दें: अगर आपको रिपोर्ट नहीं दिख रही, तो हो सकता है कि रिपोर्ट हटा दी गई हो या आपकी रिपोर्ट के डिफ़ॉल्ट सेट में यह रिपोर्ट शामिल न हो. अगर आप एडिटर या एडमिन हैं, तो आपके पास रिपोर्ट को बाएं नेविगेशन में जोड़ने का विकल्प है. रिपोर्ट जोड़ने का तरीका जानें.

पहले से बनाए गए समरी कार्ड

उपयोगकर्ता एट्रिब्यूट की खास जानकारी देने वाली रिपोर्ट में, डिफ़ॉल्ट रूप से ये समरी कार्ड शामिल होते हैं. हालांकि, एडमिन और एडिटर इन कार्ड को बदल सकते हैं, ताकि आपको दूसरे कार्ड दिखें.

देश के हिसाब से सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या

इस कार्ड में, उन देशों के बारे में जानकारी मिलती है जहां से आपको सबसे ज़्यादा सक्रिय उपयोगकर्ता मिल रहे हैं. साथ ही, उन अलग-अलग देशों से मिलने वाले सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या का भी पता चलता है.

पिछले 30 मिनट में सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या

यह कार्ड, रीयलटाइम रिपोर्ट के डेटा का इस्तेमाल करके, सक्रिय उपयोगकर्ताओं की रीयल टाइम में होने वाली गतिविधि दिखाता है. कार्ड के पहले आधे हिस्से में, पिछले 30 मिनट के उपयोगकर्ताओं की कुल संख्या दिखती है. साथ ही, इसमें यह भी दिखता है कि इसी समयावधि के हर मिनट में कितने उपयोगकर्ता मौजूद रहे.

कार्ड के दूसरे आधे हिस्से में, उन डाइमेंशन से जुड़ी गतिविधियों की रीयलटाइम जानकारी होती है जो आपके लिए काम के हैं. उदाहरण के लिए, यूज़र ऐक्टिविटी की खास जानकारी वाली रिपोर्ट में, इस बात की जानकारी हो सकती है कि उपयोगकर्ता इस समय किन टॉप पेजों और स्क्रीन पर जा रहे हैं. वहीं, उपयोगकर्ता एट्रिब्यूट की खास जानकारी वाली रिपोर्ट से यह पता चल सकता है कि उन पेजों और स्क्रीन पर फ़िलहाल किन देशों के उपयोगकर्ता जा रहे हैं.

शहर के हिसाब से सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या

इस कार्ड से, पता चलता है कि वेबसाइट पर आने वाले सक्रिय उपयोगकर्ताओं की सबसे ज़्यादा संख्या किन शहरों से है. इसके अलावा, हर शहर के हिसाब से सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या का भी पता चलता है.

लिंग के हिसाब से सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या

इस कार्ड से पता चलता है कि सक्रिय उपयोगकर्ताओं में, किस लिंग के सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या कितनी है.

दिलचस्पी के हिसाब से सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या

इस कार्ड में, अलग-अलग दिलचस्पी के हिसाब से सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या का पता चलता है.

उम्र के हिसाब से सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या

इस कार्ड से पता चलता है कि सक्रिय उपयोगकर्ताओं में, किस उम्र वर्ग के कितने उपयोगकर्ता हैं. इसमें, ऐसे ब्रैकेट शामिल होते हैं: '18 से 24', '25 से 34', '35 से 44', '45 से 54', '55 से 64', और '65 साल से ज़्यादा' उम्र वाले उपयोगकर्ता.

भाषा के हिसाब से सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या

इस कार्ड में, अलग-अलग भाषा के हिसाब से सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या दिखती है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
18064922661690071909
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false
false
false