Reports

[GA4] खास जानकारी वाली रिपोर्ट बनाना

अगर पहले से तैयार रिपोर्ट की गई रिपोर्ट में ज़रूरत के मुताबिक जानकारी न मिले ,तो अपने कारोबार की अहम जानकारी दिखाने वाली रिपोर्ट खुद से बनाई जा सकती है.

शुरू करने से पहले

खास जानकारी वाली रिपोर्ट बनाने के लिए, आपके पास एडिटर या एडमिन की भूमिका होनी चाहिए.

तरीका

  1. Google Analytics में, बाईं ओर रिपोर्ट रिपोर्ट पर क्लिक करें.
  2. बाईं ओर मौजूद नेविगेशन में, सबसे नीचे बाईं ओर लाइब्रेरी पर क्लिक करें. अगर आपको यह विकल्प नहीं दिखता है, तो इसका मतलब है कि आपके पास खास जानकारी वाली रिपोर्ट बनाने की अनुमति नहीं है. खास जानकारी वाली रिपोर्ट बनाने के लिए, आपके पास एडमिन या एडिटर की भूमिका होनी चाहिए.
  3. 'रिपोर्ट' सेक्शन में, + नई रिपोर्ट बनाएं > खास जानकारी वाली रिपोर्ट बनाएं पर क्लिक करें.
  4. + कार्ड जोड़ें पर क्लिक करें.
  5. ज़्यादा से ज़्यादा 16 समरी कार्ड चुनें. आपने ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट में जो कस्टम समरी कार्ड बनाए हैं वे समरी कार्ड टैब में दिखते हैं. हालांकि, ऐसा सिर्फ़ तब होगा, जब ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट को कम से कम एक रिपोर्ट कलेक्शन में शामिल किया गया हो.
  6. रिपोर्ट में समरी कार्ड को व्यवस्थित करने के लिए, समरी कार्ड को दाईं ओर खींचें और छोड़ें.
  7. समरी कार्ड हटाने के लिए, दाईं ओर मौजूद हटाएं पर क्लिक करें.
  8. इसके बाद, सेव करें पर क्लिक करें.
  9. रिपोर्ट का नाम डालें और सेव करें पर क्लिक करें.

नतीजा

रिपोर्ट अब रिपोर्ट लाइब्रेरी के 'रिपोर्ट' सेक्शन में उपलब्ध है. अन्य उपयोगकर्ता रिपोर्ट को आसानी से ऐक्सेस कर सकें, इसके लिए बाईं ओर मौजूद नेविगेशन में रिपोर्ट जोड़ें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1498189597849891934
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false