[GA4] पिछले 30 मिनट में उपयोगकर्ताओं की संख्या

'पिछले 30 मिनट में उपयोगकर्ताओं की संख्या' कार्ड, रीयल टाइम रिपोर्ट के डेटा का इस्तेमाल करके रीयल टाइम गतिविधि दिखाता है. कार्ड के पहले आधे हिस्से में, पिछले 30 मिनट के उपयोगकर्ताओं की कुल संख्या और पिछले 30 मिनट के हर मिनट के उपयोगकर्ताओं की संख्या दिखती है.

कार्ड के दूसरे आधे हिस्से में, किसी काम के डाइमेंशन के लिए रीयल टाइम गतिविधि की जानकारी शामिल होती है. उदाहरण के लिए, यूज़र ऐक्टिविटी की खास जानकारी वाली रिपोर्ट में, इस बात की जानकारी हो सकती है कि उपयोगकर्ता इस समय किन टॉप पेजों और स्क्रीन पर जा रहे हैं. वहीं, उपयोगकर्ता एट्रिब्यूट की खास जानकारी वाली रिपोर्ट से यह पता चल सकता है कि उन पेजों और स्क्रीन पर फ़िलहाल किन देशों के उपयोगकर्ता जा रहे हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17665812708071785000
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false