Reports

[GA4] उपयोगकर्ता हासिल करने की खास जानकारी वाली रिपोर्ट

उपयोगकर्ता हासिल करने की खास जानकारी वाली रिपोर्ट, पहले से तैयार की गई खास जानकारी वाली रिपोर्ट होती है. इसमें, हासिल किए गए उपयोगकर्ताओं का डेटा होता है. इस रिपोर्ट से आपको यह जानकारी पाने में मदद मिल सकती है: आपकी मार्केटिंग रणनीतियां नए उपयोगकर्ताओं को आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर लाने में कितनी कामयाब रहीं, री-एंगेजमेंट कैंपेन ने उपयोगकर्ताओं को आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर लौटने में कितनी मदद की, और क्या आपकी मार्केटिंग रणनीतियों का इस्तेमाल जारी रखा जा सकता है या इनमें किसी बदलाव की ज़रूरत है.

यह रिपोर्ट, लाइफ़ साइकल से जुड़े कलेक्शन में बाईं ओर दिखती है. यह रिपोर्ट डिफ़ॉल्ट रूप से, कारोबार के लक्ष्यों के आधार पर बनाए जाने वाले कलेक्शन में नहीं दिखती. हालांकि, एडिटर या एडमिन इसे आपके बाएं नेविगेशन पैनल में जोड़ सकता है.

How to find where your users are coming from using Acquisition Reports in Google Analytics 4

अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन YouTube सेटिंग आइकॉन की इमेज को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.


रिपोर्ट देखने का तरीका

  1. Google Analytics में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में, रिपोर्ट रिपोर्ट चुनें.
  3. बाईं ओर, लाइफ़ साइकल से जुड़े कलेक्शन में, उपयोगकर्ता हासिल करना सेक्शन को बड़ा करें.
  4. उपयोगकर्ता हासिल करने से जुड़ी खास जानकारी पर क्लिक करें.
ध्यान दें: अगर आपको रिपोर्ट नहीं दिख रही है, तो हो सकता है कि उसे हटा दिया गया हो या वह आपके डिफ़ॉल्ट व्यू में न हो. एडिटर और इससे ऊपर का ऐक्सेस रखने वाले, इसे बाईं ओर मौजूद नेविगेशन में वापस जोड़ सकते हैं. रिपोर्ट जोड़ने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

पहले से बनाए गए समरी कार्ड

उपयोगकर्ता हासिल करने की खास जानकारी वाली रिपोर्ट में, डिफ़ॉल्ट रूप से ये समरी कार्ड शामिल होते हैं. हालांकि, एडमिन और एडिटर इन कार्ड को बदल सकते हैं, ताकि आपको दूसरे कार्ड दिखें.

सक्रिय उपयोगकर्ता और नए उपयोगकर्ता

'उपयोगकर्ता' कार्ड में, आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर आने वाले उपयोगकर्ताओं की कुल संख्या का पता चलता है. साथ ही, टैब में दी गई वैल्यू, किसी तय समयावधि में उपयोगकर्ताओं की कुल संख्या को दिखाती है, जबकि अलग-अलग डेटा पॉइंट उस दिन के उपयोगकर्ताओं की संख्या दिखाते हैं.

'नए उपयोगकर्ता' कार्ड में, आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर पहली बार आने वाले उपयोगकर्ताओं की संख्या दिखती है. टैब में दिखने वाली वैल्यू किसी समयावधि के दौरान आने वाले नए उपयोगकर्ताओं की कुल संख्या दिखाती है. वहीं, अलग-अलग डेटा पॉइंट दिन के हिसाब से नए उपयोगकर्ताओं की संख्या दिखाते हैं.

पिछले 30 मिनट में सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या

यह कार्ड, रीयलटाइम रिपोर्ट के डेटा का इस्तेमाल करके, उपयोगकर्ताओं की रीयल टाइम गतिविधि दिखाता है. कार्ड के पहले आधे हिस्से में, पिछले 30 मिनट के उपयोगकर्ताओं की कुल संख्या दिखती है. साथ ही, इसमें यह भी दिखता है कि इसी समयावधि के हर मिनट में कितने उपयोगकर्ता मौजूद रहे.

कार्ड के दूसरे आधे हिस्से में, उन डाइमेंशन से जुड़ी गतिविधियों की रीयलटाइम जानकारी होती है जो आपके लिए काम के हैं. उदाहरण के लिए, यूज़र ऐक्टिविटी की खास जानकारी वाली रिपोर्ट में, इस बात की जानकारी हो सकती है कि उपयोगकर्ता इस समय किन टॉप पेजों और स्क्रीन पर जा रहे हैं. वहीं, उपयोगकर्ता एट्रिब्यूट की खास जानकारी वाली रिपोर्ट से यह पता चल सकता है कि उन पेजों और स्क्रीन पर फ़िलहाल किन देशों के उपयोगकर्ता जा रहे हैं.

नए उपयोगकर्ता के प्राइमरी चैनल ग्रुप के हिसाब से नए उपयोगकर्ता

इस कार्ड से, उन उपयोगकर्ताओं की संख्या का पता चलता है जो पहले कभी आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर नहीं आए. इन उपयोगकर्ताओं को प्राइमरी चैनल ग्रुप की कैटगरी में रखा जाता है. इस डेटा को सबसे ज़्यादा नए उपयोगकर्ताओं के डिफ़ॉल्ट चैनल ग्रुप के हिसाब से क्रम में लगाया जाता है.
"नए उपयोगकर्ता का प्राइमरी चैनल ग्रुप" चुनकर, ट्रैफ़िक के अन्य डाइमेंशन चुने जा सकते हैं. इनमें "नया उपयोगकर्ता सोर्स" और "नए उपयोगकर्ता के लिए मीडियम" शामिल हैं.
दिखाए गए डेटा के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, डाइमेंशन और मेट्रिक पर कर्सर घुमाएं. इसके अलावा, ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट देखने के लिए, "उपयोगकर्ता हासिल करने की रिपोर्ट देखें" पर क्लिक करें. इसमें आपको ज़्यादा डेटा दिखेगा.

सेशन के प्राइमरी चैनल ग्रुप के हिसाब से सेशन

इस कार्ड से, आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर, प्राइमरी चैनल ग्रुप के हिसाब से शुरू हुए नए सेशन की संख्या दिखती है. इन्हें, डिफ़ॉल्ट चैनल ग्रुप की कैटगरी के हिसाब से बांटा जाता है. डेटा को सबसे ज़्यादा नए सेशन जनरेट करने वाले डिफ़ॉल्ट चैनल ग्रुप के हिसाब से क्रम में लगाया जाता है.
"सेशन का सोर्स" और "सेशन का मीडियम" के साथ-साथ दूसरे ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन चुनने के लिए, "सेशन का डिफ़ॉल्ट प्राइमरी ग्रुप" चुनें.
दिखाए गए डेटा के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, डाइमेंशन और मेट्रिक पर कर्सर घुमाएं. इसके अलावा, ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट देखने के लिए, "ट्रैफ़िक हासिल करने की जानकारी देखें" पर क्लिक करें. इसमें आपको ज़्यादा डेटा दिखेगा.

सेशन के लिए Google Ads कैंपेन के हिसाब से सेशन

सेशन के लिए Google Ads कैंपेन के हिसाब से सेशन, आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर नए सेशन की संख्या दिखाते हैं. इन्हें आपके Google Ads कैंपेन के हिसाब से कैटगरी में बांटा जाता है. सबसे ज़्यादा नए सेशन जनरेट करने वाले कैंपेन के आधार पर डेटा को क्रम से लगाया जाता है.
"सेशन के लिए Google Ads कैंपेन" चुनने पर, अन्य ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन भी चुने जा सकते हैं. इनमें "सेशन के लिए Google Ads विज्ञापन ग्रुप का नाम" और "सेशन के लिए Google Ads कीवर्ड टेक्स्ट" भी शामिल हैं.
दिखाए गए डेटा के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, डाइमेंशन और मेट्रिक पर कर्सर घुमाएं. इसके अलावा, ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट देखने के लिए, "Google Ads कैंपेन देखें" पर क्लिक करें. इसमें आपको ज़्यादा डेटा दिखेगा.

120 दिनों में देखी गई औसत वैल्यू

120 दिनों की औसत वैल्यू से, नए उपयोगकर्ताओं के पहली बार आने के बाद से अगले 120 दिनों में, उनसे जनरेट हुए औसतन रेवेन्यू की जानकारी मिलती है. इस चार्ट से यह पता लगाया जा सकता है कि आपको उपयोगकर्ताओं से कितना फ़ायदा मिल रहा है. यह फ़ायदा इस बात से तय होता है कि उपयोगकर्ताओं के पहली बार विज़िट करने के बाद, आपके रेवेन्यू में कितनी बढ़ोतरी हुई. उदाहरण के लिए, कोई उपयोगकर्ता पहले शर्ट खरीदता है और फिर अगले हफ़्ते पैंट खरीदता है. ऐसे में, लाइफ़टाइम वैल्यू (एलटीवी) में दोनों खरीदारी शामिल होती हैं. इस तरह, यह पता चलता है कि किसी उपयोगकर्ता को हासिल करना कितना फ़ायदेमंद रहा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
880501420858917139
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false