[UA→GA4] GA4 पर माइग्रेट करने के बारे में सिलसिलेवार तरीके से निर्देश देने वाले वीडियो

UA से GA4 में माइग्रेट करने और GA4 को Google Ads से लिंक करने का तरीका देखें. दूसरे वीडियो में, ई-कॉमर्स के डेटा को GA4 पर माइग्रेट करने और खरीदारी से जुड़े मुख्य इवेंट को Google Ads खाते में इंपोर्ट करने का तरीका बताया गया है

इस वीडियो में, GA4 विशेषज्ञ ने Universal Analytics से GA4 पर माइग्रेट करने का तरीका बताया है:

  • मौजूदा Universal Analytics प्रॉपर्टी के आधार पर नई GA4 प्रॉपर्टी बनाना
  • वेबसाइट डेटा स्ट्रीम बनाना
  • Google Tag Manager में, डेटा इकट्ठा करने की सुविधा सेट अप करना
  • 'Google सिग्नल' चालू करना
  • अपने GA4 डेटा का इस्तेमाल Google Ads में करने के लिए, GA4 को Google Ads से जोड़ना
  • संपर्क पेज पर आने वाले उपयोगकर्ताओं के ऑडियंस ग्रुप को मैन्युअल तरीके से फिर से बनाना
  • फ़ोन क्लिक वाले मुख्य इवेंट को फिर से बनाने का तरीका इस्तेमाल करके, मुख्य इवेंट फिर से बनाना यानी अपने लक्ष्यों को माइग्रेट करना
  • मुख्य इवेंट को Google Ads में इंपोर्ट करना

Tag Manager से जुड़े सहायता दस्तावेज़, जिसके बारे में इस वीडियो में बताया गया है


इस वीडियो में, GA4 विशेषज्ञ आपके ई-कॉमर्स को Universal Analytics से GA4 पर माइग्रेट करने का तरीका बता रहा है:

  • प्लग-इन का इस्तेमाल करके डेटा को Google Tag Manager में भेजना
  • अपने कैंपेन में खरीदारी से जुड़े मुख्य इवेंट का इस्तेमाल करने के लिए, Google Ads खाते में उन्हें इंपोर्ट करना

सहायता केंद्र का दस्तावेज़, जिसके बारे में इस वीडियो में बताया गया है

ऑनलाइन सेल (इंटरनेट से होने वाली बिक्री) के लिए सुझाए गए इवेंट की सूची, जिनके बारे में इस वीडियो में बताया गया है

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2902216660488598666
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false