यूज़र ऐक्टिविटी की खास जानकारी वाली रिपोर्ट, पहले से तैयार की गई खास जानकारी वाली रिपोर्ट होती है. इसमें यूज़र ऐक्टिविटी का डेटा होता है. इस रिपोर्ट की मदद से, किसी तय समय में यूज़र ऐक्टिविटी की मुख्य मेट्रिक की तुलना की जा सकती है. इससे यह समझने में मदद मिलती है कि लोग किन स्क्रीन और पेजों को विज़िट कर रहे हैं और किन सुविधाओं से इंटरैक्ट कर रहे हैं.
यह रिपोर्ट, लाइफ़ साइकल से जुड़े कलेक्शन में बाईं ओर दिखती है. कारोबार के लक्ष्यों के आधार पर बनाए जाने वाले कलेक्शन में, यह रिपोर्ट डिफ़ॉल्ट रूप से नहीं दिखेगी. हालांकि, कोई एडिटर या एडमिन, बाईं ओर मौजूद नेविगेशन बार में रिपोर्ट को जोड़ सकता है.
अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.
रिपोर्ट देखने का तरीका
- बाईं ओर मौजूद मेन्यू में, रिपोर्ट
चुनें.
- बाईं ओर, लाइफ़ साइकल से जुड़े कलेक्शन में, यूज़र ऐक्टिविटी को बड़ा करें.
- जुड़ाव की खास जानकारी पर क्लिक करें.
पहले से बनाए गए समरी कार्ड
दर्शकों के जुड़ाव की खास जानकारी वाली रिपोर्ट में, ये समरी कार्ड डिफ़ॉल्ट रूप से शामिल होते हैं. एडमिन और एडिटर, कार्ड की जानकारी में बदलाव कर सकते हैं, ताकि आपको इनकी जगह दूसरे कार्ड दिखें.
दर्शकों के जुड़ाव का औसत समय
- उपयोगकर्ता #1 ने 2 जुलाई को 3 मिनट के लिए विज़िट किया.
- उपयोगकर्ता #2 ने 3 जुलाई को 4 मिनट के लिए विज़िट किया.
- उपयोगकर्ता #1 ने 4 जुलाई को 5 मिनट और उपयोगकर्ता #2 ने 6 मिनट के लिए विज़िट किया.
इस उदाहरण में, टैब में यूज़र ऐक्टिविटी का औसत समय 9 मिनट और 00 सेकंड होगा, क्योंकि जुलाई में उपयोगकर्ता #1 ने कुल 8 मिनट के लिए विज़िट किया और उपयोगकर्ता #2 ने कुल 10 मिनट के लिए विज़िट किया. इन दोनों जुड़ाव के समय का औसत 9 मिनट होगा.
चार्ट में उपयोगकर्ताओं के जुड़ाव का औसत समय कुछ इस तरह से दिखेगा:
- 2 जुलाई: 3 मिनट 00 सेकंड
- 3 जुलाई: 4 मिनट 00 सेकंड
- 4 जुलाई: 5 मिनट 30 सेकंड
हर सक्रिय उपयोगकर्ता के हिसाब से यूज़र ऐक्टिविटी वाले सेशन
- उपयोगकर्ता #1 का 2 जुलाई को जुड़ाव वाला एक सेशन है.
- उपयोगकर्ता #2 के 3 जुलाई को जुड़ाव वाले दो सेशन हैं.
- उपयोगकर्ता #1 के 4 जुलाई को जुड़ाव वाले तीन सेशन हैं. वहीं, उपयोगकर्ता #2 के जुड़ाव वाले दो सेशन हैं.
इस उदाहरण में, टैब में हर सक्रिय उपयोगकर्ता के हिसाब से यूज़र ऐक्टिविटी वाले सेशन की संख्या चार होगी, क्योंकि जुलाई में उपयोगकर्ता #1 के ऐक्टिविटी वाले कुल चार सेशन और उपयोगकर्ता #2 के ऐक्टिविटी वाले कुल चार सेशन हैं. इन दोनों उपयोगकर्ताओं के लिए जुड़ाव का औसत समय, उपयोगकर्ताओं के जुड़ाव वाले चार सेशन के बराबर होगा.
चार्ट में हर सक्रिय उपयोगकर्ता के हिसाब से यूज़र ऐक्टिविटी वाले सेशन कुछ इस तरह से दिखेंगे:
- 2 जुलाई: उपयोगकर्ताओं के जुड़ाव वाला 1 सेशन
- 3 जुलाई: उपयोगकर्ताओं के जुड़ाव वाले 2 सेशन
- 4 जुलाई: जुड़ाव वाले 2.5 सेशन
हर सेशन के हिसाब से दर्शकों के जुड़ाव का औसत समय
- उपयोगकर्ता #1 का 2 जुलाई को 3 मिनट का जुड़ाव वाला सेशन है.
- उपयोगकर्ता #2 के 3 जुलाई को 3.5 मिनट और 4.5 मिनट के जुड़ाव वाले दो सेशन हैं.
- उपयोगकर्ता #1 का 4 जुलाई को 4 मिनट का जुड़ाव वाला एक सेशन है. वहीं, उपयोगकर्ता #2 का 6 मिनट का जुड़ाव वाला एक सेशन है.
इस उदाहरण में, टैब में हर सेशन के हिसाब से यूज़र ऐक्टिविटी का औसत समय 4 मिनट 12 सेकंड होगा. इसकी वजह यह है कि जुलाई में दोनों उपयोगकर्ताओं के यूज़र ऐक्टिविटी का कुल समय 21 मिनट और सेशन की संख्या 5 है. उन यूज़र ऐक्टिविटी का समय और सेशन का औसत, यूज़र ऐक्टिविटी के समय का 4.2 मिनट होगा.
चार्ट में हर सेशन के हिसाब से दर्शकों के जुड़ाव का औसत समय कुछ ऐसा दिखेगा:
- 2 जुलाई: यूज़र ऐक्टिविटी का समय 3 मिनट
- 3 जुलाई: यूज़र ऐक्टिविटी का समय 4 मिनट
- 4 जुलाई: यूज़र ऐक्टिविटी का समय 5 मिनट
पिछले 30 मिनट में सक्रिय उपयोगकर्ता
पिछले 30 मिनट में सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या दिखाने वाला कार्ड, रीयलटाइम रिपोर्ट के डेटा का इस्तेमाल करके रीयल टाइम में होने वाली यूज़र ऐक्टिविटी दिखाता है. कार्ड के पहले आधे हिस्से में, पिछले 30 मिनट में सक्रिय उपयोगकर्ताओं की कुल संख्या दिखती है. साथ ही, इसमें यह भी दिखता है कि इसी समयावधि के हर मिनट में कितने उपयोगकर्ता मौजूद रहे.
कार्ड के दूसरे आधे हिस्से में, उन डाइमेंशन से जुड़ी गतिविधियों की रीयलटाइम जानकारी होती है जो आपके लिए काम के हैं. उदाहरण के लिए, दर्शकों के जुड़ाव की खास जानकारी वाली रिपोर्ट में, इस बात की जानकारी हो सकती है कि उपयोगकर्ता इस समय सबसे ज़्यादा किन पेजों और स्क्रीन पर जा रहे हैं. वहीं, उपयोगकर्ता के एट्रिब्यूट की खास जानकारी देने वाली रिपोर्ट से यह पता चल सकता है कि उन पेजों और स्क्रीन पर, फ़िलहाल किन देशों के सबसे ज़्यादा सक्रिय उपयोगकर्ता जा रहे हैं.
व्यू और इवेंट की संख्या
इवेंट के नाम के हिसाब से इवेंट की संख्या
किसी इवेंट की रिपोर्ट देखने के लिए, टेबल में मौजूद किसी भी इवेंट पर क्लिक करें (जैसे, "screen_view") या इवेंट रिपोर्ट देखने के लिए इवेंट देखें पर क्लिक करें.
पेज के टाइटल और स्क्रीन क्लास के हिसाब से व्यू
उदाहरण के लिए, नीचे दी गई टेबल में होम और शॉपिंग कार्ट पेज, सबसे ज़्यादा देखे गए पेज थे. पेज और स्क्रीन रिपोर्ट खोलने के लिए, "पेज और स्क्रीन देखें" पर क्लिक करें.
समय के साथ उपयोगकर्ता की गतिविधि में होने वाले बदलाव
समय के साथ उपयोगकर्ता की गतिविधि में उन लोगों की संख्या दिखती है जिन्होंने पिछले 30 दिन, पिछले 7 दिन, और पिछले 1 दिन में आपके ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल किया है. इस कार्ड का इस्तेमाल करके किसी लंबी अवधि के मुकाबले छोटी अवधि में, उपयोगकर्ताओं की गतिविधि में हुए बदलाव की जानकारी देखी जा सकती है. कार्ड में सिर्फ़ उन उपयोगकर्ताओं की जानकारी रिकॉर्ड होती है जो आपके ऐप्लिकेशन में कुछ काम कर रहे होते हैं यानी जब आपका ऐप्लिकेशन फ़ोरग्राउंड में होता है.
उदाहरण के लिए, इस चार्ट के हिसाब से, पिछले 30 दिनों में 72 हज़ार उपयोगकर्ताओं और पिछले 1 दिन में 3.5 हज़ार उपयोगकर्ताओं ने आपके ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल किया. अगर पिछले 1 दिन में उपयोगकर्ताओं की संख्या में गिरावट आने लगी थी, तो आने वाले समय में आपको पिछले 7 और 30 दिनों में कम उपयोगकर्ता दिख सकते हैं.
उपयोगकर्ता का बने रहना
'उपयोगकर्ता का बने रहना' मेट्रिक, छोटी अवधि के दौरान सक्रिय उपयोगकर्ताओं के जुड़ाव की तुलना, बड़ी अवधि के दौरान उनके जुड़ाव से करती है. इन अनुपात की मदद से, आपको यह समझने में मदद मिल सकती है कि समय के साथ आपने उपयोगकर्ताओं को कितने अच्छे तरीके से जोड़े रखा है. अनुपात ज़्यादा होने का मतलब है कि दर्शकों की दिलचस्पी आपके ऐप्लिकेशन या वेबसाइट में है और आपने उन्हें लंबे समय तक अपने साथ जोड़े रखा.
Google Analytics में इन अनुपातों का हिसाब अपने-आप लगता है:
- हर दिन के सक्रिय उपयोगकर्ता (डीएयू) / महीने के हिसाब से सक्रिय उपयोगकर्ता (एमएयू)
- हर दिन के सक्रिय उपयोगकर्ता (डीएयू) / हर हफ़्ते के सक्रिय उपयोगकर्ता (डब्ल्यूएयू)
- हर हफ़्ते के सक्रिय उपयोगकर्ता (डब्ल्यूएयू) / हर महीने के सक्रिय उपयोगकर्ता (एमएयू)
अनुपातों से जुड़ी वैल्यू इस तरह हैं:
- हर दिन के सक्रिय उपयोगकर्ता (डीएयू): पिछले 24 घंटे में सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या
- हर हफ़्ते के सक्रिय उपयोगकर्ता (डब्ल्यूएयू): पिछले सात दिनों में सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या
- हर महीने के सक्रिय उपयोगकर्ता (एमएयू): पिछले 30 दिनों में सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या
उदाहरण के लिए, "डीएयू / एमएयू" आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन में, उन उपयोगकर्ताओं जिन्होंने पिछले 24 घंटे में कोई ऐक्टिविटी की हो, की तुलना में पिछले 30 दिनों में सक्रिय रहने वाले उपयोगकर्ताओं का प्रतिशत दिखाता है. अगर उपयोगकर्ता आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन से रोज़ इंटरैक्ट करते हैं, तो यह अनुपात 100% होगा. अगर कुछ उपयोगकर्ताओं ने पिछले महीने हर दिन आपकी साइट या ऐप्लिकेशन से इंटरैक्ट किया था, लेकिन कल उन्होंने कोई इंटरैक्शन नहीं किया, तो यह अनुपात 100% से कम होगा.