किसी व्यू से एसेट शेयर करना और मिटाना

एसेट शेयर करने और मिटाने के लिए, आपके पास विश्लेषक की भूमिका होनी चाहिए.

एसेट ऐसे टूल हैं जिन्हें आप Analytics में खुद ही बना सकते हैं और इनकी मदद से, पसंद के मुताबिक डेटा का विश्लेषण कर सकते हैं. कस्टम सेगमेंट, लक्ष्यों, कस्टम चैनल ग्रुपिंग, कस्टम एट्रिब्यूशन मॉडल और कस्टम रिपोर्ट को ही Analytics में एसेट कहते हैं. एसेट, रिपोर्टिंग व्यू के लेवल पर बनाए और मैनेज किए जाते हैं.

आप किसी भी एसेट मेन्यू से एक साथ कई या एक-एक एसेट शेयर कर सकते हैं या मिटा सकते हैं. जब आप कोई एसेट शेयर करते हैं, तब सिर्फ़ कॉन्फ़िगरेशन की जानकारी कॉपी और शेयर की जाती है. आपके Analytics खाते के किसी भी डेटा या निजी जानकारी को शेयर नहीं किया जाता, इसलिए आपकी निजता और डेटा पर आपका कंट्रोल बना रहता है.

एक साथ कई एसेट शेयर करने या मिटाने के लिए:

  1. Google Analytics में साइन इन करें..
  2. एडमिन पर क्लिक करें और उस व्यू पर जाएं जिससे आप एसेट शेयर करना चाहते हैं.
  3. व्यू कॉलम में, एसेट शेयर करें पर क्लिक करें.
  4. वे एसेट चुनें जिन्हें आप शेयर करना या मिटाना चाहते हैं. आप टेबल में सबसे ऊपर मौजूद चेकबॉक्स पर क्लिक करके सभी एसेट को चुन सकते हैं.
  5. शेयर करें या मिटाएं पर क्लिक करें.
  6. अगर आप शेयर कर रहे हैं, तो शेयर करने का टाइप चुनें. टेंप्लेट लिंक शेयर करें या समाधान गैलरी में शेयर करें चुनें. इसके बाद, शेयर करें पर क्लिक करें.

आप इस टेबल से, गैलरी से इंपोर्ट करें सुविधा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं (यानी समाधान गैलरी से एसेट इंपोर्ट कर सकते हैं).

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1568344863949642894
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false