Dimensions and metrics

[GA4] कस्टम चैनल ग्रुप

अपनी वेबसाइट के ट्रैफ़िक सोर्स के लिए, नियम पर आधारित कस्टम कैटगरी बनाएं
इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है:

चैनलों के सेट को चैनल ग्रुप कहते हैं. ये आपकी वेबसाइट के ट्रैफ़िक सोर्स होते हैं, जो नियमों के आधार पर बनी कैटगरी में बंटे होते हैं. Analytics में पहले से तय चैनलों का डिफ़ॉल्ट चैनल ग्रुप होता है. हालांकि, आपके पास कस्टम चैनल ग्रुप बनाने की सुविधा होती है.

प्राइमरी डाइमेंशन के तौर पर, डिफ़ॉल्ट चैनल ग्रुप का इस्तेमाल करने वाली रिपोर्ट में कस्टम चैनल ग्रुप का इस्तेमाल किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, उपयोगकर्ता हासिल करने की रिपोर्ट. इसके अलावा, कस्टम चैनल ग्रुप को सेकंडरी डाइमेंशन के तौर पर डिफ़ॉल्ट रिपोर्ट में इस्तेमाल किया जा सकता है (उदाहरण के लिए, इवेंट की रिपोर्ट).

कस्टम रिपोर्ट और एक्सप्लोरेशन में भी कस्टम चैनल ग्रुप, डाइमेंशन के तौर पर उपलब्ध होते हैं. साथ ही, ऑडियंस के लिए शर्तें तय करते समय भी ये ग्रुप डाइमेंशन के तौर पर उपलब्ध होते हैं.

ध्यान दें:
  • कस्टम चैनल ग्रुप आपकी रिपोर्ट में पहले से लागू किए जा सकते हैं.
  • फ़िलहाल, कन्वर्ज़न पाथ रिपोर्ट में कस्टम चैनल ग्रुप का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.

उदाहरण

आपकी कंपनी example.com, बीच पर पहने जाने वाले कपड़ों के लिए समर कैंपेन चला रही है. आपका मकसद सोशल मीडिया के लिए बने कैंपेन के डेटा को मॉनिटर करना है. इसके लिए,

  1. "समर स्विम सोशल मीडिया" नाम से नया चैनल ग्रुप बनाएं
  2. सोशल मीडिया वाले विज्ञापनों से जुड़े ट्रैफ़िक सोर्स का डेटा हासिल करने के लिए, पहले से मौजूद 'पेड सोशल' चैनल को शामिल करें
  3. हर जगह के हिसाब से कॉन्टेंट दिखाने के लिए जितने भी Facebook मार्केट पेज बनाए जाते हैं उन सबके लिए अलग-अलग रीजनल चैनल बनाएं (उदाहरण के लिए, गोवा, पेरिस वगैरह)

अपने हर नए रीजनल चैनल को कॉन्फ़िगर करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  • चैनल का नाम: पालोलेम बीच
    • कैंपेन का नाम, जो पूरी तरह से मैच होता हो (=) समर स्विम
    • सोर्स, जो पूरी तरह से मैच होता हो (=) facebook.com/ExamplePalolemBeach
  • चैनल का नाम: मरीना बीच
    • कैंपेन का नाम, जो पूरी तरह से मैच होता हो (=) समर स्विम
    • सोर्स, जो पूरी तरह से मैच होता हो (=) facebook.com/ExampleMarinaBeach

इसके बाद, डेटा देखने के लिए, 'उपयोगकर्ता हासिल करना' सेक्शन में जाएं और उपयोगकर्ता हासिल करने की रिपोर्ट देखें और 'उपयोगकर्ता हासिल करना' सेक्शन में जाकर ट्रैफ़िक हासिल करने से जुड़ी रिपोर्ट देखें. इन रिपोर्ट को देखते समय, प्राइमरी या सेकंडरी डाइमेंशन के तौर पर अपने नए चैनल ग्रुप "समर स्विम सोशल मीडिया" का इस्तेमाल करें.

आपके ग्रुप में मौजूद हर चैनल को एक डाइमेंशन के तौर पर शामिल किया जाता है. इनके डेटा को रिपोर्ट में अलग-अलग दिखाया जाता है. उदाहरण के लिए:

  • पेड सोशल
  • पालोलेम बीच
  • मरीना बीच

हर प्रॉपर्टी के लिए तय सीमाएं

  स्टैंडर्ड प्रॉपर्टी 360 प्रॉपर्टी (सब-प्रॉपर्टी और रोलअप प्रॉपर्टी पर लागू)
ग्रुप की संख्या 2
(पहले से तय किए गए चैनल ग्रुप के अलावा)
5
(पहले से तय किए गए चैनल ग्रुप के अलावा)
हर ग्रुप में चैनलों की संख्या 25 25

अपना डिफ़ॉल्ट (प्राइमरी) चैनल ग्रुप सेट करना

किसी भी कस्टम चैनल ग्रुप को, प्रॉपर्टी का प्राइमरी डिफ़ॉल्ट ग्रुप बनाया जा सकता है. इसके लिए, चैनल ग्रुप के एडमिन पेज पर जाएं. इसके बाद, एडमिन सेक्शन में जाकर अपने हिसाब से किसी चैनल ग्रुप को प्रॉपर्टी के प्राइमरी चैनल ग्रुप के तौर पर सेट करें.

प्राइमरी चैनल ग्रुप को शुरुआत में डिफ़ॉल्ट चैनल ग्रुप की शर्तों के हिसाब से सेट किया जाता है. हालांकि, प्राइमरी चैनल ग्रुप की वैल्यू को किसी भी समय बदला जा सकता है और तय किया जा सकता है कि ट्रैफ़िक सोर्स को किन शर्तों के हिसाब से बांटा जाए. इसके लिए, किसी एक कस्टम चैनल ग्रुप को प्राइमरी के तौर पर सेट करना होगा. ऐसा करने पर, आने वाले समय की रिपोर्टिंग में, चुने गए कस्टम चैनल ग्रुप की शर्तों के आधार पर ही प्राइमरी चैनल ग्रुप के डाइमेंशन में वैल्यू अपने-आप भर जाएंगी. प्राइमरी चैनल ग्रुप आपकी प्रॉपर्टी का ऐसा डिफ़ॉल्ट चैनल ग्रुप होता है जिसमें बदलाव किया जा सकता है. साथ ही, यह समय के साथ चैनल ग्रुप में हुए बदलावों के हिसाब से आपकी प्रॉपर्टी के डेटा का भी रिकॉर्ड रखता है.

प्राइमरी चैनल ग्रुप तय करने की सेटिंग, कस्टम चैनल ग्रुप के एडमिन पेज में सबसे ऊपर मौजूद होती है. प्राइमरी चैनल ग्रुप सेट करने के लिए, पेंसिल आइकॉन पेंसिल आइकॉन / बदलाव करने वाले टूल का आइकॉन पर क्लिक करें. इसके बाद, एक स्लाइडर लोड होगा. इसमें, उस कस्टम चैनल ग्रुप को चुनें जिसे प्राइमरी चैनल ग्रुप के तौर पर सेट करना है. इसके बाद, उस ग्रुप की शर्तों के आधार पर डेटा अपने-आप इकट्ठा होगा.

ध्यान दें: रिपोर्ट और एक्सप्लोरेशन में कस्टम चैनल ग्रुप अब भी ऐक्सेस किए जा सकते हैं. इससे वह सारा पुराना डेटा देखा जा सकता है जिसे चुने गए कस्टम चैनल ग्रुप की शर्तों के हिसाब से बदला गया है. प्राइमरी चैनल ग्रुप, डेटा इकट्ठा करने के डिफ़ॉल्ट तरीके के तौर पर 6 सितंबर, 2023 से इस्तेमाल किया जा सकेगा. क्लाइंट 6 सितंबर से पहले का डेटा ऐक्सेस करने के लिए, डिफ़ॉल्ट चैनल ग्रुप चुन सकते हैं.

चैनल ग्रुप बनाना और उनमें बदलाव करना

चैनल ग्रुप बनाने और उनमें बदलाव करने के लिए, एडमिन पेज पर जाएं. इसके बाद, डेटा डिसप्ले में जाकर चैनल ग्रुप पर क्लिक करें.

इस टेबल में, डिफ़ॉल्ट चैनल ग्रुप और आपके बनाए गए अन्य सभी ग्रुप मौजूद होते हैं.

चैनल ग्रुप बनाना

किसी मौजूदा ग्रुप को कॉपी करके और उसमें बदलाव करके, नया चैनल ग्रुप बनाया जाता है. अगर आपने अब तक कोई ग्रुप नहीं बनाया है, तो डिफ़ॉल्ट ग्रुप को कॉपी करके नया ग्रुप बनाएं. अगर आपने अन्य ग्रुप बनाए हैं, तो उनमें से किसी एक को या डिफ़ॉल्ट ग्रुप को कॉपी करके नया ग्रुप बनाएं.

ट्रैफ़िक को ग्रुप में मौजूद चैनलों में से उस पहले चैनल में शामिल किया जाता है जिसकी परिभाषा से वह मैच होता है.

  1. चैनल ग्रुप खोलें.
  2. डिफ़ॉल्ट ग्रुप को कॉपी करके नया ग्रुप बनाने के लिए, नया चैनल ग्रुप बनाएं पर क्लिक करें.
    या
    किसी मौजूदा ग्रुप की लाइन में, ज़्यादा > नया ग्रुप बनाने के लिए मौजूदा ग्रुप कॉपी करें पर क्लिक करें.
  3. नए ग्रुप का नाम और जानकारी डालें. हालांकि, जानकारी डालना ज़रूरी नहीं है.
  4. मौजूदा चैनलों में बदलाव करें, नए चैनल जोड़ें या मौजूदा चैनलों को हटाएं. इसके लिए, नीचे दिए गए निर्देश देखें.
  5. अगर आपको चैनलों का क्रम बदलना है, तो फिर से क्रम में लगाएं पर क्लिक करें, फिर सूची में मौजूद चैनलों को खींचें और छोड़ें. इसके बाद, लागू करें पर क्लिक करें.
  6. जब आपकी तय की गई परिभाषा के हिसाब से सभी चैनल बन जाएं और वे सही क्रम में हों, तो ग्रुप सेव करें पर क्लिक करें.

ग्रुप में मौजूद किसी चैनल में बदलाव करना

  1. चैनल की लाइन में, > पर क्लिक करें. इसके बाद, चैनल के नाम, जानकारी, और शर्त में बदलाव करें.
  2. चैनल सेव करें पर क्लिक करें.

किसी ग्रुप में कोई नया चैनल जोड़ना

  1. नया चैनल जोड़ें पर क्लिक करें या ज़्यादा > नया चैनल बनाने के लिए मौजूदा चैनल कॉपी करें पर क्लिक करें.
  2. नए चैनल को नाम दें या कॉपी किए गए चैनल का नाम बदलें.
  3. नया चैनल: शर्त वाला ग्रुप जोड़ें पर क्लिक करें. चैनल की शर्तें तय करने के लिए, डाइमेंशन और डाइमेंशन वैल्यू चुनें.
    कॉपी किया गया चैनल: अपने नए चैनल की शर्तें तय करने के लिए, मौजूदा शर्तों में बदलाव करें और नई शर्तें जोड़ें. हालांकि, शर्तें जोड़ना ज़रूरी नहीं है.
  4. चैनल सेव करें पर क्लिक करें.

ग्रुप से किसी चैनल को हटाना

  1. मौजूदा ग्रुप की लाइन में, > पर क्लिक करें.
  2. चैनल की लाइन में, ज़्यादा > चैनल हटाएं पर क्लिक करें.

चैनलों को ग्रुप में फिर से क्रम में लगाना

  1. मौजूदा ग्रुप की लाइन में, > पर क्लिक करें.
  2. फिर से क्रम में लगाएं पर क्लिक करें.
  3. ग्रुप में क्रम के हिसाब से चैनलों को उनकी नई जगह पर खींचें और छोड़ें.
  4. ग्रुप सेव करें पर क्लिक करें.

ट्रैफ़िक को ग्रुप में मौजूद चैनलों में से उस पहले चैनल में शामिल किया जाता है जिसकी परिभाषा से वह मैच होता है.

ग्रुप हटाना

  1. मौजूदा ग्रुप की लाइन में, ज़्यादा > मिटाएं पर क्लिक करें.
  2. हां, मिटाएं पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6077949498129241295
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false