[GA4] ग्राहक नहीं बने उपयोगकर्ताओं को विज्ञापन दिखाने का तरीका

इस लेख में, Google Analytics की मदद से कन्वर्ज़न को मेज़र करने का तरीका बताने वाले लेख के आगे की जानकारी दी गई है. साथ ही, कन्वर्ज़न डेटा का इस्तेमाल करके विज्ञापनों को बेहतर बनाने के लिए, Google Analytics का इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में भी बताया गया है.

कन्वर्ज़न और विज्ञापनों के बारे में जानकारी

अब तक, आपने अपनी वेबसाइट में Google Analytics मेज़रमेंट कोड जोड़ा है. साथ ही, एक इवेंट को कॉन्फ़िगर किया है जो लीड-जनरेशन फ़ॉर्म सबमिट करने के बाद डेटा मेज़र करता है और इवेंट को कन्वर्ज़न के तौर पर मार्क किया है. कुछ समय बाद, कन्वर्ज़न इवेंट से इकट्ठा किए गए डेटा का इस्तेमाल करके, Google Ads पर चलाए जाने वाले विज्ञापनों को बेहतर बनाया जा सकता है. इससे अपनी वेबसाइट पर ज़्यादा लीड जनरेट की जा सकती हैं.

विज्ञापनों को बेहतर बनाने के लिए ये तरीके आज़माएं:

  • ग्राहक बन चुके उपयोगकर्ताओं को विज्ञापन दिखाएं
  • ग्राहक बन चुके उपयोगकर्ताओं से मिलते-जुलते लोगों को विज्ञापन दिखाएं
  • Google Ads पर अपनी बिडिंग की रणनीति को बेहतर करने के लिए, कन्वर्ज़न डेटा का इस्तेमाल करें

इस लेख में, ग्राहक नहीं बने उपयोगकर्ताओं को ऑडियंस में जोड़ने का तरीका बताया गया है. साथ ही, इन ऑडियंस को अपने Google Ads खातों में इंपोर्ट करने के तरीके के बारे में भी बताया गया है. ध्यान दें, Google Ads खाते को Google Analytics से जोड़ने के बाद, सभी ऑडियंस और कन्वर्ज़न डेटा को Google Ads में इंपोर्ट किया जा सकता है.

ऑडियंस के बारे में जानकारी

ऑडियंस, उन लोगों का ग्रुप होता है जिनमें एक जैसी विशेषताएं होती हैं. उदाहरण के लिए, ऑनलाइन स्टोर से खरीदारी करने वाले, विशलिस्ट में आइटम जोड़ने वाले या कोई खास फ़ॉर्म सबमिट करने वाले लोग, ऑडियंस की कैटगरी में शामिल हो सकते हैं.

Google Analytics में, कुछ ऑडियंस डिफ़ॉल्ट रूप से बन जाती हैं. जैसे, किसी खास उपलब्धि को अनलॉक करने वाले उपयोगकर्ता, ऐसे उपयोगकर्ता जिन्होंने चेकआउट की प्रोसेस शुरू करने के बावजूद अपनी खरीदारी पूरी नहीं की है, और ऐसे उपयोगकर्ता जो कारोबार के लिए संभावित खरीदार हो सकते हैं. अपनी ऑडियंस बनाने से पहले, सुझाई गई और अनुमानित ऑडियंस की सूची को ज़रूर देखें.

ऑडियंस मिल जाने के बाद, उसे लिंक किए गए Google Ads खातों में इंपोर्ट किया जा सकता है. साथ ही, तय किए गए एट्रिब्यूट से मेल खाने वाले लोगों को विज्ञापन दिखाने के लिए, ऑडियंस का इस्तेमाल किया जा सकता है.

Google Ads से जोड़ना

Google Ads में कन्वर्ज़न और ऑडियंस डेटा का इस्तेमाल करने के लिए, Google Analytics प्रॉपर्टी को Google Ads खाते से जोड़ना होगा. अगर आपके पास Google Ads खाता नहीं है, तो पहले खाता बनाएं.

प्रॉपर्टी को Google Ads से जोड़ने के लिए:

  1. एडमिन पेज पर, प्रॉडक्ट के लिंक में जाकर, Google Ads लिंक पर क्लिक करें.
  2. लिंक करें पर क्लिक करें.
  3. Google Ads खाते चुनें पर क्लिक करें. इसके बाद, वे Google Ads खाते चुनें जिन्हें आपको लिंक करना है.
  4. पुष्टि करें पर क्लिक करें.
  5. आगे बढ़ें पर क्लिक करके अपनी सेटिंग देखें.
  6. अपने खातों को मौजूदा सेटिंग से जोड़ने के लिए, सबमिट करें पर क्लिक करें.

Google Ads और Google Analytics को आपस में जोड़ने के बाद, आपको Google Analytics की रिपोर्ट में Google Ads का डेटा दिखेगा. साथ ही, अपने Analytics डेटा का इस्तेमाल, Google Ads में किया जा सकेगा.

'Google सिग्नल' चालू करना

'Google सिग्नल' चालू करना, Google Ads के ऑडियंस मैनेजर में अपनी ऑडियंस उपलब्ध कराने के लिए, आखिरी कदम है. 'Google सिग्नल' चालू करके, उन उपयोगकर्ताओं का डेटा इकट्ठा किया जा सकता है जो अपने Google खाते में साइन इन रहते हुए, आपकी वेबसाइट का इस्तेमाल करते हैं.

‘Google सिग्नल’ चालू करने के लिए:

  1. एडमिन में, डेटा कलेक्शन और डेटा में बदलाव सेक्शन में जाकर, डेटा कलेक्शन पर क्लिक करें.
  2. शुरू करें पर क्लिक करें.
  3. जारी रखें पर क्लिक करें.
  4. 'Google सिग्नल' चालू करने के बारे में जानकारी देखें. इसके बाद, चालू करें पर क्लिक करें.

ग्राहक नहीं बने उपयोगकर्ताओं को ऑडियंस बनाना

आपके पास उन लोगों को ऑडियंस बनाने की सुविधा है जो आपकी वेबसाइट पर ग्राहक में नहीं बदले. इन ऑडियंस की मदद से, उन लोगों तक पहुंचा जा सकता है जिन्होंने आपके कारोबार में दिलचस्पी दिखाई, लेकिन वह कार्रवाई पूरी नहीं की जिसका फ़ायदा आपके कारोबार को होता.

ऑडियंस बनाने के लिए:

  1. एडमिन पेज पर, डेटा डिसप्ले में जाकर, ऑडियंस पर क्लिक करें.
  2. नई ऑडियंस पर क्लिक करें. अगर आपको बटन नहीं दिखता है, तो इसका मतलब है कि आपके पास ऑडियंस बनाने की अनुमति नहीं है.
  3. कस्टम ऑडियंस बनाएं पर क्लिक करें.
  4. बाहर रखने के लिए ग्रुप जोड़ें पर क्लिक करें.
  5. उपयोगकर्ताओं को कुछ समय के लिए बाहर रखें सेक्शन में, नई शर्त जोड़ें पर क्लिक करें.
  6. ड्रॉप-डाउन मेन्यू में, lead_form_submit इवेंट चुनें.
  7. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेव करें पर क्लिक करें.

ऑडियंस बनाने के बाद, ऑडियंस के बारे में डेटा दिखाने वाली रिपोर्ट खोलने के लिए, ऑडियंस के नाम पर क्लिक करें.

ग्राहक नहीं बने उपयोगकर्ताओं से मिलते-जुलते लोगों को विज्ञापन दिखाना

आखिरी कदम, ग्राहक नहीं बने उपयोगकर्ताओं को विज्ञापन दिखाना है. इसके लिए, आपको Google Ads पर जाना होगा.

Google Ads में अपनी ऑडियंस ढूंढने के लिए:

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर मौजूद, टूल और सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. शेयर की गई लाइब्रेरी में जाकर, ऑडियंस मैनेजर पर क्लिक करें.

Google Analytics में ऑडियंस के नाम का स्ट्रक्चर इस तरह होगा:

[ Google Analytics 4 प्रॉपर्टी के नाम ] में [ ऑडियंस के नाम ]

अगर Google Analytics प्रॉपर्टी के फ़ील्ड में, "लीड जनरेशन ट्यूटोरियल - GA4" लिखा है, तो आपको इन ऑडियंस को खोजना होगा:

  1. आपको जिन ऑडियंस को जोड़ना है उनके बगल में मौजूद चेक बॉक्स पर क्लिक करें.
  2. सबसे ऊपर, इसमें जोड़ें... > कैंपेन पर क्लिक करें.
  3. कैंपेन चुनें और आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
  4. टारगेटिंग सेटिंग चुनें. इसके बाद, ऑडियंस सेगमेंट जोड़ें पर क्लिक करें.

 

इसके बाद: कन्वर्ज़न के लिए क्रेडिट देने का तरीका

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8381524725487429750
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false