विज्ञापन नेटवर्क कंपनी एक ऑनलाइन प्लैटफ़ॉर्म है, जिसकी मदद से दो कारोबार, जैसे कि विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां और विज्ञापन होस्ट करके अपने ऐप्लिकेशन से कमाई करने वाले पब्लिशर आपस में कनेक्ट होते हैं.
अगर आप पब्लिशर हैं, तो एडमिन पेज पर नेटवर्क सेटिंग टैब में जाकर, अपनी Analytics प्रॉपर्टी में उन विज्ञापन नेटवर्क कंपनियों को जोड़ें जिनका इस्तेमाल ऐप्लिकेशन की डेटा स्ट्रीम के लिए किया जाता है.
अपने ऐप्लिकेशन के लिए नेटवर्क सेटिंग कॉन्फ़िगर करके, ये काम किए जा सकते हैं:
- उन विज्ञापन नेटवर्क कंपनियों से मिलने वाले मुख्य इवेंट को मेज़र करना
- पोस्टबैक कॉन्फ़िगर करना, ताकि विज्ञापन नेटवर्क कंपनी को मुख्य इवेंट का कुछ या पूरा डेटा वापस भेजा जा सके और वह आपको भेजे जाने वाले ट्रैफ़िक को ऑप्टिमाइज़ कर सके
कोई नेटवर्क जोड़ें
विज्ञापन नेटवर्क कंपनी को मुख्य इवेंट का डेटा भेजा जा सकता है और उसकी परफ़ॉर्मेंस भी मेज़र की जा सकती है. नेटवर्क जोड़ने के लिए:
- एडमिन में पर जाकर, डेटा डिसप्ले में मौजूद मुख्य इवेंट पर क्लिक करें.
पिछला लिंक, ऐक्सेस की गई पिछली Analytics प्रॉपर्टी पर ले जाता है. प्रॉपर्टी चुनने वाले टूल का इस्तेमाल करके, प्रॉपर्टी को बदला जा सकता है. आपके पास एडिटर या उससे ऊपर की भूमिका होनी चाहिए प्रॉपर्टी के लेवल पर ऐप्लिकेशन के लिए नेटवर्क सेटिंग कॉन्फ़िगर करना.
- नेटवर्क सेटिंग > नया नेटवर्क पर क्लिक करें.
- मेन्यू में से कोई नेटवर्क चुनें.
- सोर्स का नाम ही अपने-आप नेटवर्क का नाम बन जाता है. कुछ नेटवर्क, कैंपेन मीडियम और कैंपेन के नाम के बारे में भी मेटाडेटा देते हैं. इसलिए, किसी और इनपुट की ज़रूरत नहीं होती. दूसरे नेटवर्क के लिए हमने कैंपेन मीडियम और कैंपेन का नाम वाले फ़ील्ड दिए हैं, ताकि आप पसंद के मुताबिक जानकारी पा सकें. जनरेट किए गए यूआरएल को अपने रेफ़रल लिंक के तौर पर इस्तेमाल करें. यूआरएल कॉपी करें और चिपकाएं.
- क्लिक: अगर आपको ऐसा कोई कैंपेन चलाना है जिसका मकसद उपयोगकर्ताओं से ऐप्लिकेशन डाउनलोड कराना है, तो यहां जनरेट किए गए यूआरएल का इस्तेमाल करें.
- डीप लिंक: अगर आपको कोई ऐसा कैंपेन चलाना है जिसका मकसद ऐप्लिकेशन के मौजूदा उपयोगकर्ताओं का जुड़ाव बढ़ाना है, तो डीप लिंक टैब का इस्तेमाल करें. इस सेक्शन में, यूआरएल स्कीम और पाथ की जानकारी डालें. वही पैरामीटर जोड़ दिए जाएंगे.
- नेटवर्क को मुख्य इवेंट का डेटा वापस भेजने के लिए, पोस्टबैक कॉन्फ़िगर करें विकल्प को चालू करें. हालांकि, ऐसा करना ज़रूरी नहीं है.
- सेव करें पर क्लिक करें.
पोस्टबैक
पोस्टबैक, आपके मुख्य इवेंट के डेटा को वापस विज्ञापन नेटवर्क कंपनी को भेजता है. हालांकि, पोस्टबैक का इस्तेमाल करना ज़रूरी नहीं है. ऐप्लिकेशन में हुए मुख्य इवेंट के डेटा के अलावा, first_open
डेटा भी भेजा जा सकता है. कोई पोस्टबैक सेट अप करने का फ़ैसला लेने पर, आपको चुनना होगा कि नेटवर्क को मुख्य इवेंट से जुड़ा पूरा डेटा भेजना है या सिर्फ़ वह डेटा भेजना है जो उस नेटवर्क को एट्रिब्यूट किए गए मुख्य इवेंट से जुड़ा है.
पोस्टबैक से, नेटवर्क को उस ट्रैफ़िक को ऑप्टिमाइज़ करने में मदद मिलती है जो आपको उस नेटवर्क से मिलता है. उदाहरण के लिए, अगर किसी नेटवर्क को यह पता है कि किसी ऐप्लिकेशन को किसी डिवाइस पर डाउनलोड किया गया है, तो वह यह भी जानता है कि उस डिवाइस पर उस ऐप्लिकेशन के लिए कोई और विज्ञापन नहीं दिखाना है.
अगर नेटवर्क को मुख्य इवेंट का पूरा डेटा भेजा जाता है, तो वह नेटवर्क अपने ट्रैफ़िक को ऑप्टिमाइज़ कर सकता है. इसके लिए वह सभी नेटवर्क के मुख्य इवेंट की जानकारी को आधार बनाता है. जब किसी नेटवर्क को मुख्य इवेंट का सारा डेटा भेजा जाता है, तब मुख्य इवेंट डिलीवर करने वाले दूसरे नेटवर्क की जानकारी छिपा दी जाती है.
अगर दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने की सेटिंग में से इनमें से किसी को भी, मतलब 1) प्रॉपर्टी-लेवल का पूरा डेटा, 2) अलग-अलग इवेंट या 3) खास इवेंट के नाम या उपयोगकर्ता प्रॉपर्टी को निकाल दिया गया है, तो Analytics, पोस्टबैक में एक और सिग्नल (जिसे npa कहते हैं) जोड़ देगा. इसका मतलब यह है कि नेटवर्क को इस डेटा का इस्तेमाल, लोगों के हिसाब से विज्ञापन दिखाने के लिए नहीं करना चाहिए. ध्यान दें कि हर नेटवर्क का, ऐसे npa सिग्नल को इस्तेमाल करने का अपना अलग-अलग तरीका होता है.
पोस्टबैक कॉन्फ़िगर करने के लिए:
- एडमिन में पर जाकर, डेटा डिसप्ले में मौजूद मुख्य इवेंट पर क्लिक करें.
पिछला लिंक, ऐक्सेस की गई पिछली Analytics प्रॉपर्टी पर ले जाता है. प्रॉपर्टी चुनने वाले टूल का इस्तेमाल करके, प्रॉपर्टी को बदला जा सकता है. आपके पास एडिटर या उससे ऊपर की भूमिका होनी चाहिए प्रॉपर्टी के लेवल पर ऐप्लिकेशन के लिए नेटवर्क सेटिंग कॉन्फ़िगर करना.
- नेटवर्क सेटिंग पर क्लिक करें.
- नेटवर्क की लाइन में, > पोस्टबैक कॉन्फ़िगर करें पर क्लिक करें.
- वे मुख्य इवेंट चुनें जिन्हें आपको भेजना है.
- सिर्फ़ इस नेटवर्क को एट्रिब्यूट किए गए मुख्य इवेंट या सभी मुख्य इवेंट चुनें.
- नेटवर्क के पैरामीटर डालें (उदाहरण के लिए, ट्रैकिंग आईडी, विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी का पासवर्ड). नेटवर्क के हिसाब से ये अलग-अलग हो सकते हैं.
- सेव करें पर क्लिक करें.
अगर आपने अपने डेटा की सुरक्षा के उपाय में दिए गए निर्देशों के हिसाब से दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने की सुविधा बंद की है और आपका उपयोगकर्ता, पोस्टबैक सुविधा चालू करता है, तो वह जानकारी पोस्टबैक के साथ भेजी जाती है.
Google Play पर मौजूद ऐप्लिकेशन के लिए पसंद के मुताबिक कैंपेन
अगर Google Play पर मौजूद ऐप्लिकेशन के लिए, कोई कस्टम कैंपेन इस्तेमाल किया जा रहा है, तो कस्टम यूआरएल जनरेट करने के लिए Google Play के यूआरएल बिल्डर का इस्तेमाल करें.