Events and key events

[GA4] ऐप्लिकेशन के लिए नेटवर्क सेटिंग कॉन्फ़िगर करना

विज्ञापन नेटवर्क कंपनियों से मिले कन्वर्ज़न की परफ़ॉर्मेंस का आकलन करें और कंपनियों से मिलने वाले ट्रैफ़िक को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए, कन्वर्ज़न डेटा को वापस भेजें

विज्ञापन नेटवर्क कंपनी एक ऑनलाइन प्लैटफ़ॉर्म है, जिसकी मदद से दो कारोबार, जैसे कि विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां और विज्ञापन होस्ट करके अपने ऐप्लिकेशन से कमाई करने वाले पब्लिशर आपस में कनेक्ट होते हैं.

अगर आप पब्लिशर हैं, तो एडमिन पेज पर नेटवर्क सेटिंग टैब में जाकर, अपनी Analytics प्रॉपर्टी में उन विज्ञापन नेटवर्क कंपनियों को जोड़ें जिनका इस्तेमाल ऐप्लिकेशन की डेटा स्ट्रीम के लिए किया जाता है.

अपने ऐप्लिकेशन के लिए नेटवर्क सेटिंग कॉन्फ़िगर करके, ये काम किए जा सकते हैं:

  • विज्ञापन नेटवर्क कंपनियों से मिलने वाले कन्वर्ज़न का आकलन करना
  • पोस्टबैक कॉन्फ़िगर करना, ताकि विज्ञापन नेटवर्क कंपनी को कुछ या पूरा कन्वर्ज़न डेटा वापस भेजा जा सके और वह आपको भेजे जाने वाले ट्रैफ़िक को ऑप्टिमाइज़ कर सके

कोई नेटवर्क जोड़ें

विज्ञापन नेटवर्क कंपनी को कन्वर्ज़न का डेटा भेजा जा सकता है और उसकी परफ़ॉर्मेंस भी मेज़र की जा सकती है. नेटवर्क जोड़ने के लिए:

  1. एडमिन पेज पर, डेटा डिसप्ले में जाकर कन्वर्ज़न पर क्लिक करें.
  2. नेटवर्क सेटिंग > नया नेटवर्क पर क्लिक करें.
  3. मेन्यू में से कोई नेटवर्क चुनें.
  4. सोर्स का नाम ही अपने-आप नेटवर्क का नाम बन जाता है. कुछ नेटवर्क, कैंपेन मीडियम और कैंपेन के नाम के बारे में भी मेटाडेटा देते हैं. इसलिए, किसी और इनपुट की ज़रूरत नहीं होती. दूसरे नेटवर्क के लिए हमने कैंपेन मीडियम और कैंपेन का नाम वाले फ़ील्ड दिए हैं, ताकि आप पसंद के मुताबिक जानकारी पा सकें. जनरेट किए गए यूआरएल को अपने रेफ़रल लिंक के तौर पर इस्तेमाल करें. यूआरएल कॉपी करें और चिपकाएं.
    • क्लिक: अगर आपको ऐसा कोई कैंपेन चलाना है जिसका मकसद उपयोगकर्ताओं से ऐप्लिकेशन डाउनलोड कराना है, तो यहां जनरेट किए गए यूआरएल का इस्तेमाल करें.
    • डीप लिंक: अगर आपको कोई ऐसा कैंपेन चलाना है जिसका मकसद ऐप्लिकेशन के मौजूदा उपयोगकर्ताओं का जुड़ाव बढ़ाना है, तो डीप लिंक टैब का इस्तेमाल करें. इस सेक्शन में, यूआरएल स्कीम और पाथ की जानकारी डालें. वही पैरामीटर जोड़ दिए जाएंगे.
  5. नेटवर्क को कन्वर्ज़न की जानकारी भेजने के लिए, पोस्टबैक कॉन्फ़िगर करें विकल्प को चालू करें. हालांकि, ऐसा करना ज़रूरी नहीं है.
  6. सेव करें पर क्लिक करें.

पोस्टबैक

पोस्टबैक, आपके कन्वर्ज़न डेटा को वापस विज्ञापन नेटवर्क पर भेजता है. हालांकि, पोस्टबैक का इस्तेमाल करना ज़रूरी नहीं है. ऐप्लिकेशन में हुए कन्वर्ज़न इवेंट के अलावा, first_open डेटा भी भेजा जा सकता है. कोई पोस्टबैक सेट अप करने का फ़ैसला लेने पर, आपको चुनना होगा कि नेटवर्क को कन्वर्ज़न से जुड़ा पूरा डेटा भेजना है या सिर्फ़ वह डेटा भेजना है जो उस नेटवर्क को एट्रिब्यूट किए गए कन्वर्ज़न से जुड़ा है.

पोस्टबैक से, नेटवर्क को उस ट्रैफ़िक को ऑप्टिमाइज़ करने में मदद मिलती है जो आपको उस नेटवर्क से मिलता है. उदाहरण के लिए, अगर किसी नेटवर्क को यह पता है कि किसी ऐप्लिकेशन को किसी डिवाइस पर डाउनलोड किया गया है, तो वह यह भी जानता है कि उस डिवाइस पर उस ऐप्लिकेशन के लिए कोई और विज्ञापन नहीं दिखाना है.

अगर नेटवर्क को पूरा कन्वर्ज़न डेटा भेजा जाता है, तो वह नेटवर्क अपने ट्रैफ़िक को ऑप्टिमाइज़ कर सकता है. इसके लिए वह सभी नेटवर्क के कन्वर्ज़न की जानकारी को आधार बनाता है. जब किसी नेटवर्क को पूरा कन्वर्ज़न डेटा भेजा जाता है, तब ऐसे दूसरे नेटवर्क की जानकारी छिपा दी जाती है जिनसे कन्वर्ज़न मिले हों.

अगर दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने की सेटिंग में से इनमें से किसी को भी, मतलब 1) प्रॉपर्टी-लेवल का पूरा डेटा, 2) अलग-अलग इवेंट या 3) खास इवेंट के नाम या उपयोगकर्ता प्रॉपर्टी को निकाल दिया गया है, तो Analytics, पोस्टबैक में एक और सिग्नल (जिसे एनपीए कहते हैं) जोड़ देगा. इसका मतलब यह है कि नेटवर्क को इस डेटा का इस्तेमाल, लोगों के हिसाब से विज्ञापन दिखाने के लिए नहीं करना चाहिए. ध्यान दें कि हर नेटवर्क का, ऐसे एनपीए सिग्नल को इस्तेमाल करने का अपना अलग-अलग तरीका होता है.

किसी पोस्टबैक को कॉन्फ़िगर करने के लिए:

  1. एडमिन पेज पर, डेटा डिसप्ले में जाकर कन्वर्ज़न पर क्लिक करें.
  2. नेटवर्क सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. नेटवर्क की लाइन में, ज़्यादा > पोस्टबैक कॉन्फ़िगर करें पर क्लिक करें.
  4. जो कन्वर्ज़न भेजने हैं उन्हें चुनें.
  5. सिर्फ़ इस नेटवर्क को एट्रिब्यूट किए गए कन्वर्ज़न या सभी कन्वर्ज़न चुनें.
  6. नेटवर्क के पैरामीटर डालें (उदाहरण के लिए, ट्रैकिंग आईडी, विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी का पासवर्ड). नेटवर्क के हिसाब से ये अलग-अलग हो सकते हैं.
  7. सेव करें पर क्लिक करें.

अगर आपने अपने डेटा की सुरक्षा के उपाय में दिए गए निर्देशों के हिसाब से दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने की सुविधा बंद की है और आपका उपयोगकर्ता, पोस्टबैक सुविधा चालू करता है, तो वह जानकारी पोस्टबैक के साथ भेजी जाती है.

Google Play पर मौजूद ऐप्लिकेशन के लिए पसंद के मुताबिक कैंपेन

अगर Google Play पर मौजूद ऐप्लिकेशन के लिए, कोई कस्टम कैंपेन इस्तेमाल किया जा रहा है, तो कस्टम यूआरएल जनरेट करने के लिए Google Play के यूआरएल बिल्डर का इस्तेमाल करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15688862423372673618
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false