[GA4] Google Analytics की मदद से, कन्वर्ज़न को मेज़र करने का तरीका

इस लेख में, लीड जनरेशन फ़ॉर्म से संबंधित डेटा हासिल करने का तरीका बताने वाले लेख से आगे की जानकारी दी गई है. साथ ही, लीड जनरेशन फ़ॉर्म सबमिशन को Google Analytics में कन्वर्ज़न के तौर पर मेज़र करने के तरीके के बारे में भी बताया गया है.

कन्वर्ज़न के बारे में जानकारी

अगर कोई व्यक्ति ऐसी कार्रवाई करता है जो आपके कारोबार के लिए काम की है, तो उस कार्रवाई को कन्वर्ज़न के तौर पर मेज़र किया जा सकता है. इस मामले में, ग्राहकों का लीड जनरेशन फ़ॉर्म भरना, कारोबार के लिए एक अहम और काम की कार्रवाई हो सकती है. इसे कन्वर्ज़न के तौर पर मेज़र किया जा सकता है.

फ़ॉर्म सबमिशन को कन्वर्ज़न के तौर पर मेज़र करने से, आपको ऐसे अलग-अलग पाथ दिखेंगे जिन्हें उपयोगकर्ताओं ने फ़ॉर्म भरने से पहले इस्तेमाल किया है. साथ ही, Google Analytics में कन्वर्ज़न रेट जैसी नई मेट्रिक या डेटा पॉइंट भी विश्लेषण के लिए उपलब्ध हो जाएंगे. इसके अलावा, कन्वर्ज़न को मेजर करके, यह फ़ैसला भी लिया जा सकता है कि किस तरह के लोगों (फ़ॉर्म भरने वाले या नहीं भरने वाले) को विज्ञापन दिखाया जाए.

लीड फ़ॉर्म के सबमिशन मेज़र करना

जब तक आपके पास कार्रवाई के लिए कोई इवेंट है, तब तक किसी भी कार्रवाई को कन्वर्ज़न के तौर पर मेज़र किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, लीड-जनरेशन फ़ॉर्म के सबमिशन को कन्वर्ज़न के तौर पर मेज़र करने के लिए, आपको एक इवेंट बनाना होगा. जब कोई व्यक्ति लीड फ़ॉर्म भरेगा, तब यह इवेंट रिकॉर्ड हो जाएगा.

इस सीरीज़ में पहले, आपको कुछ ऐसे इवेंट के बारे में पता चला था जिन्हें Google Analytics, आपकी वेबसाइट से अपने-आप इकट्ठा करता है. ऐसा तब होता है, जब आपकी वेबसाइट पर मेज़रमेंट कोड सेट अप किया जाता है.

Google Analytics, आम तौर पर फ़ॉर्म सबमिशन को अपने-आप मेज़र करता है. अगर आपको चाहिए कि सभी फ़ॉर्म सबमिशन के बजाय किसी खास फ़ॉर्म के सबमिशन को ही कन्वर्ज़न के तौर पर मेज़र किया जाए, तो इसके लिए अलग से इवेंट बनाना होगा. इसके बाद, आपको उस नए इवेंट को कन्वर्ज़न के तौर पर मार्क करना होगा.

इवेंट बनाना

Google Analytics तब कन्वर्ज़न मेज़र करता है, जब कोई व्यक्ति किसी ऐसे फ़ॉर्म को सबमिट करता है जिसके लिए form_submit इवेंट बना होता है. जब कोई व्यक्ति आपके बनाए किसी फ़ॉर्म को सबमिट करे, तो इसे कन्वर्ज़न के तौर पर मेज़र करने के लिए इवेंट बनाना होगा. इसके लिए, Google Analytics पर जाएं और बाईं ओर मौजूद, एडमिन पर क्लिक करें.

आपको डेटा डिसप्ले में मौजूद विकल्पों की सूची में इवेंट दिखेंगे. इवेंट पेज में भी इवेंट बनाने और उनमें बदलाव करने का विकल्प होता है. (ध्यान दें कि मेज़रमेंट कोड की मदद से इवेंट बनाए जा सकते हैं या उनमें बदलाव किए जा सकते हैं. इसके अलावा, Google Tag Manager में कुछ बदलाव करके भी ऐसा किया जा सकता है. हालांकि, इस ट्यूटोरियल के लिए, हम इवेंट पेज का इस्तेमाल करेंगे.)

अगर आपको सिर्फ़ यह मेज़र करना है कि कोई व्यक्ति नए फ़ॉर्म को कब सबमिट करता है, तो आपको एक ऐसा इवेंट बनाना होगा जो form_submit इवेंट को कॉपी करे. इसके बाद, नए इवेंट को छोटा करके सिर्फ़ यह मेज़र करना होगा कि कोई व्यक्ति फ़ॉर्म कब सबमिट करता है.

इवेंट बनाने के लिए:

  1. इवेंट पेज पर, इवेंट बनाएं पर क्लिक करें. इसके बाद, सबसे ऊपर दाईं ओर बनाएं पर क्लिक करें.
  2. कस्टम इवेंट के नाम वाले फ़ील्ड में, "lead_form_submit" डालें.
  3. मैच की शर्तें फ़ील्ड में, शर्त "event_name, form_submit के बराबर है" डालें.
  4. शर्त जोड़ें पर क्लिक करें.
  5. "form_name, lead-form के बराबर है" शर्त डालें.
    यह वैल्यू, <form> DOM एलिमेंट के एचटीएमएल नाम एट्रिब्यूट से मिलती है.
  6. सबसे ऊपर दाईं ओर, बनाएं पर क्लिक करें.

इवेंट के लिए डेटा इकट्ठा करना शुरू करने के बाद नया इवेंट, इवेंट पेज पर इवेंट की सूची में दिखेगा. Google Analytics को इवेंट तब ही भेजा जाएगा, जब "लीड-फ़ॉर्म" नाम से फ़ॉर्म सबमिट किया जाएगा.

इवेंट को कन्वर्ज़न के तौर पर मार्क करना

अब आपको इवेंट को कन्वर्ज़न के तौर पर मेज़र करना होगा. इवेंट को कन्वर्ज़न के तौर पर मेज़र करने के लिए, आपको इवेंट के लिए, कन्वर्ज़न विकल्प को चालू करना होगा. इवेंट नया है, इसलिए Google Analytics में इवेंट का डेटा नहीं है. इसलिए, आपको इवेंट को पहले से ही कन्वर्ज़न के तौर पर मार्क करना होगा.

इवेंट को पहले से ही कन्वर्ज़न के तौर पर मार्क करने के लिए:

  1. एडमिन पर वापस जाएं. इसके बाद, डेटा डिसप्ले में जाकर कन्वर्ज़न पर क्लिक करें.
  2. कन्वर्ज़न इवेंट टैब में, नया कन्वर्ज़न इवेंट पर क्लिक करें.
  3. नए इवेंट का नाम "lead_form_submit" डालें.
  4. सेव करें पर क्लिक करें.

इवेंट मिलने के बाद Google Analytics, नए इवेंट को कन्वर्ज़न के तौर पर मेज़र करेगा.

इवेंट को रिपोर्ट में देखना

रिपोर्ट सेक्शन में, रीयल-टाइम रिपोर्ट उपलब्ध है. इससे यह पता चलता है कि उपयोगकर्ता आपकी वेबसाइट पर क्या करते हैं. रिपोर्ट में, इवेंट के नाम के हिसाब से इवेंट की संख्या कार्ड से उन इवेंट की जानकारी मिलती है जिन्हें Google Analytics ने आपकी वेबसाइट से पिछले 30 मिनट में इकट्ठा किया है.

जब कोई फ़ॉर्म सबमिट करता है, तब आपको इवेंट के नाम के हिसाब से इवेंट की संख्या कार्ड में lead_form_submit इवेंट दिखना चाहिए. आपको उसी रिपोर्ट में, इवेंट के नाम के हिसाब से कन्वर्ज़न कार्ड में भी इवेंट दिखेगा.

अगर आपको इवेंट नहीं दिख रहा है, तो इवेंट प्रोसेस करने के लिए Google को थोड़ा समय दें. साथ ही, पिछले चरण देखकर यह भी पक्का करें कि आपने इवेंट को सही तरीके से सेट अप किया हो.

जब Analytics आपके इवेंट को कन्वर्ज़न के तौर पर प्रोसेस कर लेता है, तब रिपोर्ट और एक्सप्लोरेशन का इस्तेमाल करके अपने कन्वर्ज़न डेटा की आगे की जांच की जा सकती है. हम आने वाले लेखों में, रिपोर्ट के बारे में ज़्यादा जानकारी देंगे. हालांकि, कन्वर्ज़न की रिपोर्ट में जाकर, रिपोर्ट के बारे में ज़्यादा पढ़ा जा सकता है.

 

इसके बाद: ग्राहक नहीं बने उपयोगकर्ताओं को विज्ञापन दिखाने का तरीका

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17063134782855114464
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false