[GA4] कन्वर्ज़न की रिपोर्ट

Analytics ने आपके इवेंट को कन्वर्ज़न के तौर पर रजिस्टर कर लिया है या नहीं, इसकी पुष्टि करना और उपयोगकर्ता गतिविधि की अहम जानकारी पाना

Analytics में पहले से तैयार रिपोर्ट से यह पुष्टि की जा सकती है कि Analytics ने आपके इवेंट को कन्वर्ज़न के तौर पर रजिस्टर किया है या नहीं. इन रिपोर्ट में आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर होने वाली उपयोगकर्ता गतिविधि की अहम जानकारी होती है. रिपोर्ट के डेटा का बेहतर विश्लेषण करने के लिए एक्सप्लोरेशन बनाए जा सकते हैं या डेटा को BigQuery में एक्सपोर्ट किया जा सकता है.

कन्वर्ज़न इवेंट की पुष्टि करना

Analytics ने किसी इवेंट को कन्वर्ज़न के तौर पर रजिस्टर किया है या नहीं, इसकी पुष्टि करने के लिए अपनी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर उस इवेंट को ट्रिगर करें. इसके बाद, रीयल टाइम रिपोर्ट में 'इवेंट के नाम के हिसाब से कन्वर्ज़न' कार्ड देखें. आपको कार्ड में इवेंट के नाम के साथ कम से कम एक कन्वर्ज़न दिखेगा.

रीयल टाइम रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट, जिसमें 'इवेंट के नाम के हिसाब से कन्वर्ज़न' कार्ड दिखाया गया है

DebugView रिपोर्ट पर जाकर भी इवेंट का नाम देखा जा सकता है. जब Analytics किसी इवेंट को कन्वर्ज़न के तौर पर रजिस्टर करता है, तब इवेंट के नाम के बगल में एक फ़्लैग दिखता है.

DebugView रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट, जिसमें हाइलाइट किए गए कन्वर्ज़न इवेंट को दिखाया गया है

जब Analytics किसी इवेंट को कन्वर्ज़न के तौर पर रजिस्टर कर लेता है, तब विज्ञापन की रिपोर्ट, कन्वर्ज़न की रिपोर्ट, और अन्य रिपोर्ट पर जाकर कन्वर्ज़न डेटा देखा जा सकता है.

विज्ञापन की रिपोर्ट

विज्ञापन की रिपोर्ट की मदद से, विज्ञापन की ऑनलाइन परफ़ॉर्मेंस का विश्लेषण किया जा सकता है, उसे समझा जा सकता है, और उसे बेहतर किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, कन्वर्ज़न पाथ रिपोर्ट की मदद से उपयोगकर्ताओं के कन्वर्ज़न पाथ को समझा जा सकता है. इस रिपोर्ट से उन चैनलों का पता चलता है जो कन्वर्ज़न शुरू करते हैं, कन्वर्ज़न में मदद करते हैं, और कन्वर्ज़न पूरा करते हैं. साथ ही, यह जानकारी भी मिलती है कि अलग-अलग एट्रिब्यूशन मॉडल उन पाथ को कन्वर्ज़न के लिए कैसे क्रेडिट देते हैं.

कन्वर्ज़न रिपोर्ट

कन्वर्ज़न की रिपोर्ट से पता चलता है कि आम तौर पर किस तरह के कन्वर्ज़न ऐक्शन होते हैं और उनमें से हर कन्वर्ज़न ऐक्शन को कितने लोगों ने पूरा किया. साथ ही, हर ऐक्शन से कितनी आय हुई.

कन्वर्ज़न रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट

कन्वर्ज़न मेट्रिक

चुने गए डाइमेंशन के हिसाब से कन्वर्ज़न की संख्या देखने के लिए, किसी भी रिपोर्ट में कन्वर्ज़न मेट्रिक लागू की जा सकती है. उदाहरण के लिए, पेज और स्क्रीन रिपोर्ट में मौजूद कन्वर्ज़न कॉलम आपको हर पेज या स्क्रीन के लिए रिकॉर्ड हुए कन्वर्ज़न की संख्या दिखाता है.

कई रिपोर्ट में कन्वर्ज़न मेट्रिक डिफ़ॉल्ट रूप से शामिल होती है, जैसे कि उपयोगकर्ता हासिल करने और ट्रैफ़िक हासिल करने की रिपोर्ट. इससे आपको अलग-अलग कन्वर्ज़न से जुड़े सोर्स, मीडियम, और कैंपेन की जानकारी मिलती है.

उपयोगकर्ता हासिल करने की रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट, जिसमें हाइलाइट किए गए कन्वर्ज़न कॉलम को दिखाया गया है

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13697160750648074929
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false