एमसीएफ़ चैनल ग्रुपिंग बनाना और उनका इस्तेमाल करना

मल्टी चैनल फ़नल रिपोर्ट (भुगतान की गई खोज, ऑर्गैनिक सर्च, सोशल नेटवर्क वगैरह) में आपको दिखाई देने वाले चैनल लेबल, डिफ़ॉल्ट रूप से एमसीएफ़ चैनल ग्रुपिंग के हिस्से के रूप में परिभाषित किए जाते हैं. अगर आपको कोई खास आंकड़े चाहिए, तो आप खुद के कस्टम चैनल ग्रुपिंग बनाने के बारे में सोच सकते हैं, जिसमें हर ग्रुपिंग के अपने-अपने लेबल के सेट होंगे. हालांकि, एमसीएफ़ चैनल ग्रुपिंग लेबल कई विश्लेषकों की ज़रूरतों के लिए काफ़ी होते हैं.

डिफ़ॉल्ट चैनल ग्रुपिंग के लिए Campaign Manager 360, Display & Video 360, और Search Ads 360 के डाइमेंशन मौजूद नहीं हैं. हालांकि, ये डाइमेंशन आपके बनाए गए कस्टम चैनल ग्रुपिंग के लिए उपलब्ध होते हैं.

इस लेख में आप जानेंगे:

डिफ़ॉल्ट लेबल परिभाषाएं देखना (यानी, MCF चैनल ग्रुपिंग)

एमसीएफ़ चैनल ग्रुपिंग में डिफ़ॉल्ट लेबल (जैसे कि सोशल नेटवर्क) को परिभाषित करने का तरीका देखने के लिए:

  1. मुख्य कन्वर्ज़न पाथ या असिस्टेड कन्वर्ज़न रिपोर्ट में, प्राइमरी डाइमेंशन के रूप में चैनल ग्रुपिंग पर क्लिक करके एमसीएफ़ चैनल ग्रुपिंग टेंप्लेट कॉपी करें चुनें.
  2. किसी लेबल को परिभाषित करने का तरीका देखने के लिए, बदलाव करें (पेंसिल) आइकन पर क्लिक करें.
  3. लेबल परिभाषाओं की समीक्षा करने के बाद, अभी नहीं लिंक पर क्लिक करें.

आप एमसीएफ़ चैनल (और एमसीएफ़ चैनल ग्रुपिंग) के बारे में जानकारी से भी चैनल परिभाषाएं देख सकते हैं.

चैनल ग्रुपिंग के काम करने का तरीका

चैनल ग्रुपिंग, लेबल का एक सेट होता है, जिसमें हर लेबल उस चैनल या चैनल के ग्रुप पर लागू किया जाता है जिसे आप अपनी रिपोर्ट में देखना चाहते हैं. उदाहरण के लिए, एमसीएफ़ चैनल ग्रुपिंग एक पहले से तय चैनल ग्रुपिंग है.

चैनल ग्रुपिंग परिभाषित करते समय आप बताते हैं कि कौनसे चैनल किन लेबल से संबंधित हैं. यहां ऐसी चैनल ग्रुपिंग के कुछ उदाहरण हैं जिन्हें आप परिभाषित कर सकते हैं:

नियमों को उन्हें परिभाषित करने के क्रम के आधार पर लागू किया जाता है और हर चैनल ग्रुपिंग में कम से कम एक लेबल होना चाहिए. पहले नियम (यानी, पहले लेबल) में शामिल न होने वाले चैनल, कोई दूसरा नियम मौजूद होने पर उसमें चले जाते हैं. दूसरे नियम (यानी, दूसरे लेबल) में शामिल न होने वाले चैनल, कोई तीसरा नियम मौजूद होने पर उसमें चले जाते हैं. सभी नियम लागू करने के बाद बाकी बचने वाले सभी चैनल, फ़ॉलबैक लेबल अन्य में शामिल कर दिए जाएंगे.

किसी रिपोर्ट पर कस्टम चैनल ग्रुपिंग लागू करना

खास जानकारी, मुख्य कन्वर्ज़न पाथ, और असिस्टेड कन्वर्ज़न रिपोर्ट, सभी डिफ़ॉल्ट रूप से एमसीएफ़ चैनल ग्रुपिंग का इस्तेमाल करती हैं. हालांकि, मुख्य कन्वर्ज़न पाथ और असिस्टेड कन्वर्ज़न रिपोर्ट में आप ऐसी कोई भी अन्य कस्टम चैनल ग्रुपिंग लागू कर सकते हैं जो आपने बनाई है.

कोई कस्टम चैनल ग्रुपिंग लागू करने के लिए, प्राइमरी डाइमेंशन के रूप में चैनल ग्रुपिंग पर क्लिक करके, वह कस्टम चैनल ग्रुपिंग चुनें जिसे आप लागू करना चाहते हैं.

कस्टम चैनल ग्रुपिंग वास्तव में आपके डेटा में बदलाव नहीं करतीं; वे बस कोई रिपोर्ट देखते समय आपको चैनल को लेबल और इकट्ठा करने की अनुमति देती हैं.

हो सकता है कि मल्टी चैनल फ़नल रिपोर्ट में कस्टम चैनल ग्रुपिंग के लिए लागत डेटा उपलब्ध न हो.

कस्टम चैनल ग्रुपिंग बनाना

आपकी अपनी कस्टम चैनल ग्रुपिंग बनाने के लिए, आप एमसीएफ़ चैनल ग्रुपिंग को कॉपी करके उसे शुरुआती टेम्प्लेट के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. या, आप नए सिरे से एक नई कस्टम चैनल ग्रुपिंग बना सकते हैं. आप जितनी चाहें, उतनी कस्टम चैनल ग्रुपिंग बना सकते हैं.

नई कस्टम चैनल ग्रुपिंग बनाने के लिए:

  1. मुख्य कन्वर्ज़न पाथ या असिस्टेड कन्वर्ज़न रिपोर्ट में, प्राइमरी डाइमेंशन के रूप में चैनल ग्रुपिंग पर क्लिक करके कस्टम चैनल ग्रुपिंग बनाएं चुनें.
  2. चैनल ग्रुपिंग के लिए कोई नाम डालें.
  3. हर उस लेबल के लिए एक नया चैनल परिभाषित करें पर क्लिक करें जिसे आप अपनी रिपोर्ट में देखना चाहते हैं. उदाहरण के लिए, पूरे सर्च ट्रैफ़िक को इकट्ठा करने और उसे खोज के रूप में लेबल करने के लिए, नीचे दी गई शर्तों के साथ एक नियम बनाएं:

    (माध्यम में cpc शामिल है) या (माध्यम में ऑर्गैनिक शामिल है)
  4. हर चैनल की परिभाषा को सेव करने के लिए, पूरा हो गया बटन पर क्लिक करें.
  5. नियम जोड़ने के बाद, सेव करें बटन पर क्लिक करें.

कस्टम चैनल ग्रुपिंग को कॉपी करना, शेयर करना, और मिटाना

कस्टम चैनल ग्रुपिंग बनाने और सेव करने के बाद, आप उसे कॉपी कर सकते हैं, मिटा सकते हैं या दूसरे लोगों से शेयर कर सकते हैं. दूसरे लोगों से उसे सीधे तौर पर या समाधान गैलरी में शेयर किया जा सकता है.

कस्टम चैनल ग्रुपिंग को शेयर करने से, सिर्फ़ उसके कॉन्फ़िगरेशन की जानकारी शेयर होती है. आपका डेटा निजी बना रहता है. एक साथ कई कस्टम चैनल ग्रुपिंग साझा करने के तरीके के साथ-साथ एसेट साझा करने के बारे में ज़्यादा जानें.

आप कोई कस्टम चैनल ग्रुपिंग हटा सकते हैं या कॉपी भी कर सकते हैं. कोई कस्टम ग्रुपिंग कॉपी करने पर, आप कोई दूसरी कस्टम चैनल ग्रुपिंग बनाने के लिए, एक आधार के रूप में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

कस्टम चैनल ग्रुपिंग को कॉपी करने, शेयर करने या मिटाने का तरीका:

  1. Analytics खाते में साइन इन करें.
  2. एडमिन पर क्लिक करें.
  3. अपने पसंदीदा व्यू पर जाएं.
  4. व्यू कॉलम में कस्टम चैनल ग्रुपिंग पर क्लिक करें.
  5. कार्रवाई ड्रॉप-डाउन मेन्यू से, कॉपी करें, शेयर करें या मिटाएं चुनें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7418033338611985305
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false