[UA] कस्टम यूआरएल की मदद से कैंपेन का डेटा इकट्ठा करना

ट्रैफ़िक भेजने वाले कैंपेन की पहचान के लिए यूआरएल में पैरामीटर जोड़ें.

डेस्टिनेशन यूआरएल (विज्ञापन के लैंडिंग पेज का यूआरएल) में अपने विज्ञापन कैंपेन में जोड़े जाने वाले कैंपेन पैरामीटर जोड़कर आप उन कैंपेन के पूरे असर के बारे में जानकारी इकट्ठा कर सकते हैं और यह भी समझ सकते हैं कि कैंपेन कहां ज़्यादा असरदार साबित हो रहे हैं. उदाहरण के लिए, हो सकता है कि आपका ग्रीष्म-कालीन बिक्री अभियान बहुत अधिक आय जेनरेट कर रहा हो, लेकिन अगर आप अभियान को कई विभिन्न सामाजिक ऐप्स में चला रहे हैं, तो आप जानना चाहेंगे कि कौन सा ऐप आपको सबसे ज़्यादा आय देने वाले ग्राहक भेज रहा है. या अगर आप ईमेल, वीडियो विज्ञापन और इन-ऐप्लिकेशन विज्ञापन की मदद से कैंपेन के अलग-अलग वर्शन चला रहे हैं, तो आप यह देखने के लिए नतीजों की तुलना कर सकते हैं कि आपकी मार्केटिंग कहां सबसे ज़्यादा असरदार साबित हो रही है.

जब कोई उपयोगकर्ता किसी रेफ़रल लिंक पर क्लिक करता है, तो आपके जोड़े गए पैरामीटर Analytics के पास भेज दिए जाते हैं और इससे जुड़ा डेटा कैंपेन रिपोर्ट में उपलब्ध होता है.

इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है:

पैरामीटर

आप अपने यूआरएल में पांच पैरामीटर जोड़ सकते हैं:

  • utm_source: इससे अपनी प्रॉपर्टी पर ट्रैफ़िक भेजने वाले विज्ञापनदाता, साइट, प्रकाशन, वगैरह की पहचान करें. उदाहरण के लिए: Google, newsletter4, बिलबोर्ड.
  • utm_medium: विज्ञापन या मार्केटिंग माध्यम, उदाहरण के लिए: सीपीसी, बैनर, ईमेल न्यूज़लेटर.
  • utm_campaign: किसी उत्पाद के प्रत्येक अभियान का नाम, स्लोगन, प्रचार कोड, आदि.
  • utm_term: भुगतान की गई खोज कीवर्ड की पहचान करें. अगर आप भुगतान किए गए कीवर्ड कैंपेन को मैन्युअल रूप से टैग कर रहे हैं, तो आपको कीवर्ड के बारे में बताने के लिए utm_term का इस्तेमाल भी करना होगा.
  • utm_content: इसका उपयोग एक ही विज्ञापन में मौजूद एक जैसी सामग्री या लिंक के बीच फ़र्क करने के लिए किया जाता है. उदाहरण के लिए, अगर आपके एक ही ईमेल मैसेज में दो कॉल-टू-एक्शन लिंक हैं, तो आप utm_content का इस्तेमाल करके सबके लिए अलग-अलग मान सेट कर सकते हैं. साथ ही, आप यह बता सकते हैं कि कौनसा वर्शन ज़्यादा असरदार है.

हर पैरामीटर को आपके तय किए गए मान से जोड़ा जाना चाहिए. इससे, पैरामीटर और वैल्यू के हर जोड़े में कैंपेन की जानकारी होती है.

उदाहरण के लिए, अपने समर सेल कैंपेन के लिए, इन पैरामीटर और वैल्यू के जोड़े का इस्तेमाल किया जा सकता है:

  • utm_source = summer-mailer, उस ट्रैफ़िक की पहचान करता है जो आपके समर सेल वाले ईमेल कैंपेन से मिला है
  • utm_medium = ईमेल, यह पता लगाता है कि इन-ऐप्लिकेशन कैंपेन के मुकाबले, ईमेल कैंपेन से कितना ट्रैफ़िक मिला
  • utm_campaign = समर सेल, पूरे कैंपेन की पहचान करता है

अगर आपने इन पैरामीटर का उपयोग किया है, तो आपका कस्टम-अभियान यूआरएल ऐसा होगा:

https://www.example.com/?utm_source=summer-mailer&utm_medium=email&utm_campaign=summer-sale

जब आप किसी यूआरएल में पैरामीटर जोड़ते हैं, तो आपको हमेशा utm_source, utm_medium और utm_campaign का इस्तेमाल करना चाहिए.

utm_term और utm_content वैकल्पिक हैं.

utm_ इन पैरामीटर के लिए बस एक आवश्यक उपसर्ग है.

मनपसंद कैंपेन सेट अप करने का तरीका

आप अपने यूआरएल में मैन्युअल तौर पर, पैरामीटर और उनकी वैल्यू जोड़ सकते हैं. इसके अलावा, यूआरएल बनाने और पैरामीटर जोड़ने के लिए, आप खास प्लैटफ़ॉर्म पर इस्तेमाल होने वाले नीचे दिए गए यूआरएल निर्माता टूल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

ज़रूरी जानकारी: अगर किसी Android ऐप्लिकेशन का विज्ञापन किया जा रहा है, तो Google Play यूआरएल बिल्डर का इस्तेमाल करें. अगर किसी iOS ऐप्लिकेशन का विज्ञापन किया जा रहा है, तो iOS कैंपेन ट्रैकिंग यूआरएल बिल्डर का इस्तेमाल करें. नहीं तो, आपको Google Analytics कैंपेन यूआरएल निर्माता का इस्तेमाल करना चाहिए.

मैन्युअल सेट अप

अगर आपको कस्टम कैंपेन को मैन्युअल तरीके से सेट अप करना है, तो प्रश्नवाचक चिह्न लगाकर पैरामीटर को यूआरएल से अलग करना न भूलें. पैरामीटर और उनकी वैल्यू को बराबर के चिह्न से अलग करते हुए जोड़े के रूप में डालें. पैरामीटर-वैल्यू के हर जोड़े को ऐंपरसेंड से अलग करें. उदाहरण के लिए:

https://www.example.com/?utm_source=email_campaign&utm_medium=email&utm_campaign=summer-sale

आप यूआरएल में पैरामीटर को किसी भी क्रम में डाल सकते हैं. ध्यान दें कि Analytics केस संवेदनशील है, इसलिए utm_source=google, utm_source=Google से अलग है. केस संवेदनशीलता आपके तय किए गए हर मान पर लागू होती है.

तकनीकी अवलोकन के लिए अभियान और ट्रैफ़िक स्रोत देखें.

उदाहरण के तौर पर यूआरएल

  • http://www.example.com/?utm_source=exampleblog&utm_medium=referral&utm_campaign=summer-sale
  • http://www.example.com/?utm_source=newsletter1&utm_medium=email&utm_campaign=summer-sale
  • http://www.example.com/?utm_source=newsletter1&utm_medium=email&utm_campaign=summer-sale&utm_content=toplink

कस्टम कैंपेन का डेटा देखें

कैंपेन की रिपोर्ट देखने के लिए:

  1. Google Analytics में साइन इन करें.
  2. अपने रिपोर्टिंग व्यू पर जाएं.
  3. रिपोर्ट खोलें.
  4. प्राप्ति > कैंपेन चुनें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1958473805257318925
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false