[GA4] उपयोगकर्ता की निजी सेटिंग के बारे में जानकारी

भाषा और ईमेल की सेटिंग अपडेट करें.

हर उपयोगकर्ता के पास अपनी भाषा की सेटिंग और ईमेल कम्यूनिकेशन से जुड़ी प्राथमिकताएं कंट्रोल करने के विकल्प होते हैं.

Analytics में लॉग इन करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला ईमेल पता और पासवर्ड, आपके Google खाते का हिस्सा होता है. यह जानकारी अपडेट करने के लिए www.google.com/accounts पर जाएं. अगर आपको अपना पासवर्ड याद नहीं है, तो इसे पासवर्ड सहायता पेज की मदद से, फिर से रीसेट किया जा सकता है.

आपके खाते में दिखने वाली भाषा या ईमेल से मैसेज भेजने की सेटिंग अपडेट करने के लिए:

  1. एडमिन पेज पर खाते में जाकर, खाते की जानकारी पर क्लिक करें.
  2. अपनी ज़रूरत के हिसाब से सेटिंग में बदलाव करने के बाद, बदलावों को सेव करें पर क्लिक करें.

भाषा विकल्प का इस्तेमाल करके, वह भाषा चुनें जिसमें आपको रिपोर्ट और यूज़र इंटरफ़ेस देखना है.

ध्यान दें: भाषा की सेटिंग बदलने के बाद, नई सेटिंग को लागू करने के लिए आपको Google Analytics से साइन आउट करके फिर से साइन इन करना होगा.

तारीख की डिफ़ॉल्ट सीमा: इस विकल्प की मदद से, यह तय किया जा सकता है कि हर रिपोर्ट में, Universal Analytics प्रॉपर्टी के लिए कितने दिनों का डेटा दिखेगा. जैसे - 7, 14, 28 या 30 दिन. इस विकल्प से Google Analytics 4 प्रॉपर्टी पर कोई असर नहीं पड़ता.

आपके पास यह चुनने की सुविधा है कि आपको Analytics से किस तरह के ईमेल चाहिए. ध्यान दें, हम समय-समय पर आपको प्रॉडक्ट से जुड़े ऐसे अपडेट के बारे में ईमेल भेजते रहते हैं जिनसे आपके खाते पर असर पड़ सकता है. आपके पास, इस ईमेल से ऑप्ट आउट करने की सुविधा नहीं है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17027249139462622928
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false