[GA4] मेज़रमेंट आईडी

Google Analytics में मौजूद मेज़रमेंट आईडी, वेबसाइट डेटा स्ट्रीम (Google Analytics में रजिस्टर की गई वेबसाइट) के लिए एक यूनीक आइडेंटिफ़ायर होता है. Google Analytics 4 में मेज़रमेंट आईडी का फ़ॉर्मैट 'G-' होता है. इसके बाद, संख्याओं और अक्षरों का कॉम्बिनेशन होता है, जैसे कि 'G-PSW1MY7HB4.'

मेज़रमेंट आईडी, एक अहम लिंक के तौर पर काम करता है. यह Google Analytics 4 में आपकी वेबसाइट को उससे जुड़ी डेटा स्ट्रीम से कनेक्ट करता है. इससे यह पक्का होता है कि आपकी साइट का डेटा सही जगह पर भेजा जाए.

Google Analytics 4 में, मेज़रमेंट आईडी और डेस्टिनेशन आईडी एक जैसा होता है.

मेज़रमेंट आईडी ढूंढना

मेज़रमेंट आईडी ढूंढने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. एडमिन पेज पर डेटा कलेक्शन और डेटा में बदलाव में जाकर, डेटा स्ट्रीम पर क्लिक करें.
  2. वेब टैब चुनें.
  3. वेबसाइट डेटा स्ट्रीम पर क्लिक करें.
  4. स्ट्रीम की जानकारी की पहली लाइन में मेज़रमेंट आईडी ढूंढें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14920966938100783950
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false