[GA4] ईयू में रहने वाले उपयोगकर्ताओं का डेटा और निजता

Google Analytics 4, डेटा इकट्ठा करते समय आईपी पतों को लॉग या सेव नहीं करता.

  • Analytics, ईयू के उपयोगकर्ताओं से इकट्ठा किए गए किसी भी आईपी पते को हटाने के बाद ही, उस डेटा को ईयू डोमेन और सर्वर के ज़रिए लॉग करता है.

इसके अलावा, Analytics से इन पर भी कंट्रोल किया जाता है:

  • अलग-अलग इलाकों के हिसाब से, 'Google सिग्नल' का डेटा इकट्ठा करने की सुविधा बंद करना
  • अलग-अलग इलाकों के हिसाब से, जगह की पूरी जानकारी और डिवाइस पर मौजूद डेटा इकट्ठा करने की सुविधा बंद करना

Analytics, आईपी पतों को लॉग नहीं करता

Google Analytics 4, निजी आईपी पतों को लॉग या सेव नहीं करता.

Analytics, आईपी पतों से मिले इन मेटाडेटा का इस्तेमाल करके, अनुमानित भौगोलिक डेटा उपलब्ध कराता है. जैसे, शहर (जिसमें शहर का अक्षांश और देशांतर शामिल होता है), महाद्वीप, देश, इलाका, उपमहाद्वीप (और आईडी पर आधारित मिलता-जुलता मेटाडेटा). ईयू से मिलने वाले ट्रैफ़िक के लिए, आईपी पते के डेटा का इस्तेमाल सिर्फ़ भौगोलिक डेटा हासिल करने के लिए किया जाता है. इसके बाद, इसे तुरंत मिटा दिया जाता है. किसी भी तरह के अतिरिक्त इस्तेमाल के लिए, न तो इसे लॉग किया जाता है, न ऐक्सेस किया जाता है, और न ही इसका इस्तेमाल किया जाता है.

जब Analytics, मेज़रमेंट डेटा इकट्ठा करता है, तब सभी आईपी लुकअप को ईयू-आधारित सर्वर पर प्रोसेस किया जाता है. इसके बाद ही, प्रोसेस करने के लिए ट्रैफ़िक को Analytics के सर्वर पर भेजा जाता है.

ईयू के उपयोगकर्ताओं का डेटा, वहां मौजूद सर्वर पर इकट्ठा और प्रोसेस किया जाता है

Google Analytics 4, ईयू आधारित डिवाइसों (आईपी-जियो लुकअप के आधार पर) का पूरा डेटा, ईयू के डोमेन और सर्वर पर इकट्ठा करता है. इसके बाद, ही प्रोसेस करने के लिए ट्रैफ़िक को Analytics के सर्वर पर भेजा जाता है.

अगर कॉन्टेंट की सुरक्षा के बारे में नीति (सीएसपी) अपनाई गई है, तो अपने कॉन्फ़िगरेशन (img-src और connection-src के निर्देशों) को अपडेट करें, ताकि Analytics में इन डोमेन का इस्तेमाल किया जा सके:

  • *.google-analytics.com
  • *.analytics.google.com

इलाके के हिसाब से कंट्रोल

Google सिग्नल

'Google सिग्नल' को चालू करने के बाद, इलाके के हिसाब से उन सिग्नल को इकट्ठा करने की सुविधा को चालू या बंद किया जा सकता है. 'Google सिग्नल' की सेटिंग में बदलाव करके, किसी इलाके के लिए डेटा को इकट्ठा करने की सुविधा बंद करने पर, Analytics आपके इकट्ठा किए गए पुराने डेटा को सेव रखता है. हालांकि, सेटिंग में बदलाव करने के बाद, उस इलाके के लिए कोई नया डेटा इकट्ठा नहीं किया जाता. 'Google सिग्नल' का डेटा इकट्ठा करने की सुविधा बंद करने पर, आपके पास Analytics डेटा के आधार पर बनाई गई रीमार्केटिंग सूचियों, विज्ञापन रिपोर्टिंग सुविधाओं या डेमोग्राफ़िक और उपयोगकर्ताओं की दिलचस्पी से जुड़े डेटा का ऐक्सेस नहीं रहेगा. Google Analytics 4 प्रॉपर्टी के लिए 'Google सिग्नल' चालू करने का तरीका जानें.

जिन इलाकों के लिए 'Google सिग्नल' को बंद किया गया है वहां रीमार्केटिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी. इससे, लिंक किए गए Google Ads खातों में, डाउनस्ट्रीम कन्वर्ज़न मॉडलिंग और रिपोर्टिंग पर भी असर पड़ेगा.

जगह की पूरी जानकारी और डिवाइस का डेटा इकट्ठा करना

हर इलाके के हिसाब से, जगह की पूरी जानकारी और डिवाइस का डेटा इकट्ठा करने की सुविधा को चालू या बंद किया जा सकता है. Analytics, डिफ़ॉल्ट रूप से यह डेटा इकट्ठा करता है. डेटा इकट्ठा करने की यह सुविधा बंद करने पर, Analytics इस तरह का डेटा इकट्ठा नहीं करता:

  • शहर
  • अक्षांश (शहर का)
  • देशांतर (शहर का)
  • ब्राउज़र का माइनर वर्शन
  • ब्राउज़र की उपयोगकर्ता एजेंट स्ट्रिंग
  • डिवाइस का ब्रैंड
  • डिवाइस का मॉडल
  • डिवाइस का नाम
  • ऑपरेटिंग सिस्टम का माइनर वर्शन
  • प्लैटफ़ॉर्म का माइनर वर्शन
  • स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन

सेटिंग में बदलाव करके, किसी इलाके का डेटा इकट्ठा करने की सुविधा बंद करने पर, Analytics आपके इकट्ठा किए गए पुराने डेटा को सेव रखता है. बदलाव करने के बाद, यह कोई और डेटा इकट्ठा नहीं करता.

जगह की पूरी जानकारी और डिवाइस पर मौजूद डेटा इकट्ठा करने के बारे में ज़्यादा जानें.

किसी इलाके के लिए जगह की पूरी जानकारी और डिवाइस पर मौजूद डेटा इकट्ठा करने की सुविधा बंद करने पर, वहां के अनुमानित कन्वर्ज़न की संख्या बहुत कम हो जाती है. लिंक किए गए Google Ads और Search Ads 360 खातों में, डाउनस्ट्रीम कन्वर्ज़न मॉडलिंग और रिपोर्टिंग पर भी असर पड़ता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9325804624400399446
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false