डेटा को सेव कैसे किया जाता है और उसे दिखाया कैसे जाता है

[GA4] Google Analytics 360 के लिए, अपने-आप बड़े होने वाले डेटा सेट

 यह सुविधा सिर्फ़ Google Analytics 360 प्रॉपर्टी के लिए उपलब्ध है.

अगर आपकी Google Analytics 360 प्रॉपर्टी में, आम तौर पर देखी जाने वाली रिपोर्ट या एक्सप्लोरेशन (विश्लेषण का तरीका) में डेटा को (अन्य) लाइन में इकट्ठा किया गया है, तो Google Analytics अपने-आप बड़े होने वाले डेटा सेट की सुविधा चालू कर देता है. अपने-आप बड़े होने वाले डेटा सेट, (अन्य) लाइन में मौजूद डेटा को बड़ा करके दिखाते हैं. इससे आपको डेटा के बारे में ज़्यादा जानकारी मिलती है.

Google Analytics, अनुरोध किए जाने की तारीख से 52 दिन पहले के डेटा को बड़ा करता है. साथ ही, आने वाले समय में नया डेटा भी इकट्ठा करता है.

कुछ भी करने की ज़रूरत नहीं

अपने-आप बड़े होने वाले डेटा सेट का इस्तेमाल करने के लिए, आपको कोई कार्रवाई करने की ज़रूरत नहीं है. Google Analytics 360 प्रॉपर्टी में अक्सर देखी जाने वाली रिपोर्ट और एक्सप्लोरेशन के लिए, इन डेटा सेट का इस्तेमाल अपने-आप होता है. इससे आपको अपने डेटा की पूरी जानकारी मिलती है.

जिन लोगों के पास प्रॉपर्टी का ऐक्सेस है, अगर उनमें से किसी ने भी रिपोर्ट या एक्सप्लोरेशन को पिछले 60 दिनों में नहीं देखा है, तो Analytics 360 अपने-आप बड़े होने वाले डेटा सेट को बंद कर देगा. इसके बाद, डेटा वापस (अन्य) लाइन में इकट्ठा हो जाएगा. रिपोर्ट या एक्सप्लोरेशन को बार-बार देखने पर, Analytics 360 अपने-आप बड़ा होने वाला एक और डेटा सेट ट्रिगर करेगा. (अन्य) लाइन में डेटा दिखने या न दिखने की यही वजह होती है.

काम न करने वाले डाइमेंशन

अपने-आप बनने वाली कस्टम टेबल के साथ कुछ डाइमेंशन काम नहीं करते. अगर किसी रिपोर्ट या एक्सप्लोरेशन में, नीचे दिए गए डाइमेंशन में से कोई एक शामिल है, तो Analytics 360 अपने-आप बड़ा होने वाला डेटा सेट इस्तेमाल नहीं करेगा और आपको अब भी (अन्य) लाइन दिखेगी:

  • सेशन का कन्वर्ज़न रेट (किसी एक कन्वर्ज़न के लिए)
  • उपयोगकर्ता का कन्वर्ज़न रेट (किसी एक कन्वर्ज़न के लिए)

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7927487679255614818
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false