Search Ads 360 को Google Analytics से कनेक्ट करना

Google Analytics 4 में सटीक रिपोर्टिंग के लिए यह ज़रूरी है कि Search Ads 360 के ऐडवर्टाइज़र/सब-मैनेजर खाते और Google Analytics 4 प्रॉपर्टी, आपस में लिंक हों और ऑटो-टैगिंग चालू हो.

अपनी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी को Search Ads 360 के ऐडवर्टाइज़र खाते (Search Ads 360 के मौजूदा वर्शन में) या सब-मैनेजर खाते (Search Ads 360 के नए वर्शन में) से लिंक करने पर, आपको ये फ़ायदे मिलते हैं:

  • Analytics, ऑडियंस को Search Ads 360 पर एक्सपोर्ट करता है
    (यह सुविधा सिर्फ़ Search Ads 360 के नए वर्शन पर मिलती है. अगर आपने Search Ads 360 के मैनेजर खाते में, हमेशा ऑडियंस शेयर करने की ऑटोमैटिक सेटिंग चालू की है, तो ये ऑडियंस मौजूदा और भविष्य में लिंक किए जाने वाले Google Ads के सभी उप-खातों के साथ शेयर होंगी.)
  • Analytics, कन्वर्ज़न को Search Ads 360 पर एक्सपोर्ट करता है
  • Search Ads 360 कैंपेन और लागत डेटा, Analytics में इंपोर्ट हो जाता है
  • Analytics में रिकॉर्ड होने वाली, ऐप्लिकेशन और साइट पर हुई यूज़र ऐक्टिविटी मेट्रिक, Search Ads 360 की रिपोर्ट में उपलब्ध होती हैं. हालांकि, ये सिर्फ़ Search Ads 360 के नए वर्शन में उपलब्ध हैं
  • विज्ञापन सेक्शन में, Search Ads 360 की परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट में अपने कैंपेन की लागत का डेटा देखें.
  • जानें कि रिपोर्ट सेक्शन में मौजूद, Search Ads 360 की रिपोर्ट का इस्तेमाल करके कैंपेन से हासिल किए गए लोग, आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन से कैसे जुड़ते हैं.
  • एक्सप्लोर, ऑडियंस बिल्डर, सेगमेंट बिल्डर, और कस्टम रिपोर्ट में, Search Ads 360 के हिसाब से डाइमेंशन ऐक्सेस करें.

पूरे कस्टमर साइकल की जानकारी के लिए, Google Ads खाते को Analytics प्रॉपर्टी (इसमें सब-प्रॉपर्टी और रोल-अप प्रॉपर्टी भी शामिल हैं) से लिंक करें. इससे पता चलेगा कि उपयोगकर्ता आपके मार्केटिंग कॉन्टेंट से कैसे इंटरैक्ट करते हैं, जैसे कि विज्ञापनों पर क्लिक करना. साथ ही, आपको यह जानकारी भी मिलेगी कि आपकी साइट या ऐप्लिकेशन पर आने वाले उपयोगकर्ता आपके तय किए गए कन्वर्ज़न ऐक्शन को कैसे पूरा करते हैं. इन कन्वर्ज़न ऐक्शन में, खरीदारी करना और कॉन्टेंट देखना शामिल हैं.

ऑडियंस एक्सपोर्ट करना

Analytics से ऑडियंस एक्सपोर्ट करने के लिए:

जिन ऑडियंस के डेटा में, डेमोग्राफ़िक (उम्र, लिंग, आय, शिक्षा वगैरह से जुड़ा डेटा) या दिलचस्पी से जुड़ा डेटा शामिल है उन्हें एक्सपोर्ट नहीं किया जाता.

हमेशा ऑडियंस शेयर करने की ऑटोमैटिक सेटिंग की मदद से ऑडियंस एक्सपोर्ट करने पर, वे लिंक किए गए Search Ads 360 मैनेजर खाते और उनसे जुड़े, विज्ञापन दिखाने वाले Google Ads खातों में दिखती हैं. इन ऑडियंस का इस्तेमाल सीधे टारगेटिंग के लिए किया जा सकता है या इन्हें दूसरी ऑडियंस के साथ शामिल किया जा सकता है. आपके पास इनका विश्लेषण करने का भी विकल्प होता है.

कन्वर्ज़न एक्सपोर्ट करना

Analytics, ऐसे कन्वर्ज़न एक्सपोर्ट करता है जो क्रॉस-चैनल लास्ट क्लिक एट्रिब्यूशन मॉडल का इस्तेमाल करते हैं. इन कन्वर्ज़न को रिपोर्टिंग और बिडिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.

Analytics कन्वर्ज़न इंपोर्ट करने के लिए:

Analytics रिपोर्ट में Search Ads 360 का डेटा

Analytics में Search Ads 360 का डेटा उपलब्ध होने पर सोर्स, मीडियम, कैंपेन, और डिफ़ॉल्ट चैनल ग्रुप जैसे डाइमेंशन के हिसाब से, उपयोगकर्ता, सेशन, और कन्वर्ज़न की मेट्रिक देखी जा सकती हैं.

मॉडल की तुलना और कन्वर्ज़न पाथ रिपोर्ट में, क्रॉस-चैनल एट्रिब्यूशन का डेटा देखा जा सकता है.

उपयोगकर्ता हासिल करने की रिपोर्ट में, उपयोगकर्ता हासिल करने से जुड़ा डेटा देखा जा सकता है. Search Ads 360 के लिए खास तौर पर इस्तेमाल होने वाले ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन के बारे में ज़्यादा जानें.

लिंक करना

Search Ads 360 या Analytics को लिंक करने की प्रक्रिया, इन दोनों में से किसी का भी इस्तेमाल करके शुरू की जा सकती है.

Search Ads 360 से लिंक करना

Search Ads 360 के नए वर्शन में::

  1. टूल और सेटिंग > सेट अप > लिंक किए गए खाते पर जाएं.
  2. Google Analytics (GA4) और Firebase में, ब्यौरा पर क्लिक करें.
  3. आपके पास मौजूदा लिंक और अनुरोधों की समीक्षा करने का विकल्प होता है. इसके अलावा, नया लिंक पर क्लिक करके भी, नया लिंक बनाया जा सकता है.
  4. प्रॉपर्टी चुनें पर क्लिक करके, उन प्रॉपर्टी को चुनें जिनसे आपको Search Ads 360 को लिंक करना है. इसके बाद, लागू करें पर क्लिक करें.
  5. अपनी सेटिंग कॉन्फ़िगर करने के लिए, आगे बढ़ें पर क्लिक करें. इसके बाद, खाते को लिंक करने के अनुरोध की समीक्षा करें और उसे सबमिट करें.
  6. लिंक की प्रोसेस के पूरा हो जाने के बाद, टूल और सेटिंग > मेज़रमेंट > कन्वर्ज़न पर जाएं. इसके बाद, नया कन्वर्ज़न ऐक्शन बनाने के लिए + पर क्लिक करें.
  7. इंपोर्ट करें पर क्लिक करें. इसके बाद, Google Analytics 4 प्रॉपर्टी को चुनें और फिर ऐप्लिकेशन या वेब में से किसी एक को चुनें.
  8. वे कन्वर्ज़न कार्रवाइयां चुनें जिन्हें आपको इंपोर्ट करना है. इसके बाद, इंपोर्ट करें और जारी रखें पर क्लिक करें.

मौजूदा Search Ads 360 में:

  1. नेविगेट करके 'विज्ञापन देने वाला' पर जाएं.
  2. बाएं मेन्यू में, विज्ञापन देने वाले की सेटिंग > इंटिग्रेशन > GA 4 इंटिग्रेशन पर जाएं.
  3. स्विच को चालू करें पर क्लिक करें. इसके बाद, कोई Google Analytics 4 प्रॉपर्टी चुनें.
  4. सेव करें पर क्लिक करें.

Analytics से लिंक करना

अगर Search Ads 360 के नए वर्शन पर अपग्रेड नहीं किया गया है, तो Analytics को Search Ads 360 से लिंक करने के लिए, इस प्रोसेस को पूरा करना होगा. साथ ही, Search Ads 360 में बने ऐडवर्टाइज़र खाते से, Analytics प्रॉपर्टी को लिंक करना होगा. इस तरह से, कन्वर्ज़न भी एक्सपोर्ट किए जा सकेंगे.

Google Analytics प्रॉपर्टी को Search Ads 360 के साथ लिंक किया जा सकता है, अगर आपके पास: अपनी Analytics प्रॉपर्टी के लिए एडिटर की भूमिका है और Search Ads 360 के मौजूदा वर्शन के लिए ऐडवर्टाइज़र खाते में एजेंसी मैनेजर/ऐडवर्टाइज़र मैनेजर वाली भूमिका है या Search Ads 360 के नए वर्शन में सब-मैनेजर खाते के लिए एडमिन की भूमिका है.

  1. SA360 GCLID को Google Ads GCLID माना जाता है. अगर Google Analytics 4 और SA360 खाते आपस में नहीं जुड़े हैं, तो उन्हें google/cpc के तौर पर रखा जाएगा. अगर GCLID 90 दिनों से ज़्यादा पुराना है, तो Google Ads उसे पहचान नहीं पाएगा और वह यूटीएम पैरामीटर के तौर पर रिकॉर्ड होगा.
  2. अगर आप SA360 के ग्राहक हैं यानी आपके पास GCLID नहीं है, तो ट्रैफ़िक, यूटीएम पैरामीटर में वापस चला जाएगा.

सब-मैनेजर ऐक्सेस वाले/विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों के ज़्यादा से ज़्यादा 200 खातों से, Google Analytics 4 प्रॉपर्टी को जोड़ा जा सकता है.

  1. एडमिन में, प्रॉडक्ट लिंक में जाकर, Search Ads 360 के लिंक पर क्लिक करें.
    पिछला लिंक, ऐक्सेस की गई पिछली Analytics प्रॉपर्टी पर ले जाता है. प्रॉपर्टी चुनने वाले टूल का इस्तेमाल करके, प्रॉपर्टी को बदला जा सकता है. आपके पास एडिटर या उससे ऊपर की भूमिका होनी चाहिए प्रॉपर्टी के लेवल पर Analytics से लिंक करें. आपके पास दर्शक या उससे ऊपर की भूमिका होनी चाहिए प्रॉपर्टी के लेवल पर देखें.
  2. प्रॉडक्ट लिंकिंग की जानकारी दिखाने वाली टेबल में, लिंक करें पर क्लिक करें.
  3. अगर आपके पास एक या ज़्यादा Search Ads 360 सब-मैनेजर खातों के लिए एडमिन की भूमिका है, तो उन Search Ads 360 खातों से लिंक करें जिनको मैनेज करने का ऐक्सेस मेरे पास है वाली लाइन में, खाते चुनें पर क्लिक करें.
  4. पुष्टि करें पर क्लिक करें.
  5. आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
  6. ये सेटिंग कॉन्फ़िगर करें:
    • लोगों के हिसाब से विज्ञापन दिखाने की सुविधा चालू करें: डिफ़ॉल्ट रूप से चालू है. इस सेटिंग की मदद से, Analytics के डेटा का इस्तेमाल लोगों के हिसाब से विज्ञापन दिखाने के लिए किया जा सकता है.
    • कैंपेन एट्रिब्यूशन चालू करें: डिफ़ॉल्ट रूप से चालू रहती है. Search Ads 360 कैंपेन का डेटा इंपोर्ट करने के लिए, इस सेटिंग को चालू करें.
      ध्यान दें: इस सेटिंग को बंद करने के बाद, न तो कोई कन्वर्ज़न Search Ads 360 को एट्रिब्यूट होता है और न ही Analytics से कोई कन्वर्ज़न एक्सपोर्ट होता है.
    • लागत डेटा की रिपोर्टिंग चालू करें: डिफ़ॉल्ट रूप से चालू रहती है. Search Ads 360 का लागत डेटा इंपोर्ट करने के लिए, इस सेटिंग को चालू करें.
    • ऑटो-टैगिंग चालू करें: डिफ़ॉल्ट रूप से चालू रहती है. इस सेटिंग में बदलाव नहीं किया जा सकता. (इस मामले में, मैन्युअल यूटीएम पैरामीटर का इस्तेमाल करने का कोई विकल्प नहीं है.)

      जब उपयोगकर्ता आपकी साइट के पेज खोलने के लिए आपके विज्ञापनों पर क्लिक करते हैं, तब ऑटो-टैगिंग से आपके लैंडिंग पेज के यूआरएल में gclid पैरामीटर जुड़ जाता है. Analytics, gclid पैरामीटर का इस्तेमाल करके डाइमेंशन सोर्स, मीडियम, कैंपेन का नाम, कैंपेन आईडी, और डिफ़ॉल्ट चैनल ग्रुप की जानकारी अपने-आप भरता है. Analytics, gclid पैरामीटर का इस्तेमाल करके, Search Ads 360 के इन डाइमेंशन को भी भरता है: SA360 इंजन खाते का नाम, SA360 इंजन खाता आईडी, SA360 इंजन खाता टाइप, SA360 विज्ञापन ग्रुप का नाम, SA360 कीवर्ड टेक्स्ट, और SA360 क्वेरी.
  7. आगे बढ़ें पर क्लिक करके, अपनी कॉन्फ़िगरेशन सेटिंग की समीक्षा करें और उन्हें सबमिट करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12082696328618008472
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false