[UA→GA4] मैक्रो / माइक्रो मुख्य इवेंट और फ़नल

GA4 में फ़नल एक्सप्लोरेशन (विश्लेषण का तरीका) की मदद से, Universal Analytics की कस्टम फ़नल की सुविधा से भी ज़्यादा बेहतर काम करें

Google Analytics 4 प्रॉपर्टी (GA4) पर माइग्रेट करने से, आपको अपने कारोबार केमैक्रो और माइक्रो मुख्य इवेंट की समीक्षा करने की सुविधा मिलती है.

आम तौर पर, मैक्रो मुख्य इवेंट एक सक्सेस ऐक्शन (सबसे अहम कार्रवाई) के बारे में बताता है. आम तौर पर किसी ई-कॉमर्स वेबसाइट के लिए, खरीदारी करने को मैक्रो मुख्य इवेंट माना जाता है. वहीं, लीड जनरेट करने वाली किसी वेबसाइट के लिए मैक्रो मुख्य इवेंट का मतलब होता है, लीड सबमिट होना.

वहीं, माइक्रो मुख्य इवेंट का मतलब है, एक ऐसी कार्रवाई जिसमें छोटी सफलता मिलती है. इस मुख्य इवेंट से यह पता चलता है कि आने वाले समय में, मैक्रो मुख्य इवेंट की संभावना काफ़ी ज़्यादा है. ई-कॉमर्स या लीड जनरेट करने वाली साइट के लिए माइक्रो मुख्य इवेंट के उदाहरण, न्यूज़लेटर साइन अप करना या संपर्क करने के लिए सामान्य अनुरोध हो सकते हैं.

Google Analytics, मुख्य इवेंट से पहले के कदमों की जानकारी देकर, फ़नल विज़ुअलाइज़ेशन की सुविधा देता है. आम तौर पर, फ़नल चरण माइक्रो मुख्य इवेंट दिखाते हैं, क्योंकि हर चरण यह बताता है कि उपयोगकर्ता का मुख्य इवेंट होने वाला है.

Universal Analytics में फ़नल

Universal Analytics में, तय किए गए गोल की ओर ले जाने वाला फ़नल बनाया जा सकता है. इस फ़नल को फ़नल विज़ुअलाइज़ेशन और गोल फ़्लो रिपोर्ट, दोनों में देखा जा सकता है. यह रिपोर्ट, हर फ़नल चरण पर ड्रॉप-ऑफ़ और लगातार प्रोसेस जारी रहने को दिखाती है. साथ ही, फ़नल कन्वर्ज़न रेट और फ़नल छोड़ने के रेट मेट्रिक दिखाती है.

Universal Analytics 360 में, फ़नल एक्सप्लोरेशन और इससे मिलता-जुलता कस्टम फ़नल भी मिलता है.

GA4 में फ़नल एक्सप्लोरेशन

GA4 के सभी उपयोगकर्ताओं के पास फ़नल एक्सप्लोरेशन तकनीक का ऐक्सेस होता है. GA4 फ़नल एक्सप्लोरेशन से Universal Analytics में, गोल फ़नल की तुलना में कई फ़ायदे मिलते हैं:

  Universal Analytics के गोल फ़नल Google Analytics 4 के फ़नल एक्सप्लोरेशन
कॉन्फ़िगर करने के लिए ज़रूरी अधिकार एडिटर की भूमिका दर्शक की भूमिका
पुराने डेटा पर लागू करें नहीं हां
चरण को पसंद के मुताबिक बनाना सिर्फ़ पेज डाइमेंशन के आधार पर दूसरे डाइमेंशन के हिसाब से फ़िल्टर करने के बाद, इवेंट के आधार पर
क्रम ऐसा करने के लिए, ज़रूरी नहीं है कि पहले चरण के तुरंत बाद दूसरा चरण हो. यह बताया जा सकता है कि उपयोगकर्ता इंटरैक्शन के क्रम में एक के बाद दूसरा चरण होने की ज़रूरत है या इन्हें किसी भी क्रम में रखा जा सकता है
दायरा सेशन उपयोगकर्ता
ध्यान दें:

Universal Analytics के गोल फ़नल, फ़नल विज़ुअलाइज़ेशन और गोल फ़्लो रिपोर्ट में दिखते हैं.

GA4 में, फ़नल एक्सप्लोरेशन पहले से इकट्ठा किए गए डेटा को दिखाता है. Universal Analytics में, पहले आपको लक्ष्य तय करने के हिस्से के तौर पर फ़नल तय करना होगा. फ़नल तय करने के बाद के समय में इकट्ठा किया गया डेटा ही फ़नल में दिखेगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13821674964060622022
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false