[UA] Analytics को मैनेज और कॉन्फ़िगर करना

खाते, प्रॉपर्टी, और व्यू को मैनेज और कॉन्फ़िगर करें.
इस लेख में, Universal Analytics में अपने खातों, प्रॉपर्टी, और व्यू को मैनेज करने के बारे में बताया गया है. Google Analytics 4 में प्रॉपर्टी को मैनेज करने के बारे में जानकारी पाने के लिए, [GA4] एडमिन पेज पर जाएं.

अपने खाते, प्रॉपर्टी, और व्यू को कॉन्फ़िगर करने के लिए, एडमिन पर क्लिक करें.

खाता संगठन की सबसे ऊपर के लेवल की इकाई होता है. हालांकि, Analytics में आपके एक या उससे ज़्यादा खाते हो सकते हैं. खाते में एक या उससे ज़्यादा प्रॉपर्टी होती हैं. आम तौर पर, हर प्रॉपर्टी किसी खास वेबसाइट या मोबाइल ऐप्लिकेशन से जुड़ी होती है. हर प्रॉपर्टी में ऐसे व्यू होते हैं जो प्रॉपर्टी से जुड़े रिपोर्टिंग डेटा के सबसेट होते हैं.

तीन कॉलम होते हैं: खाता, प्रॉपर्टी, और व्यू. हर कॉलम के ऊपर मौजूद मेन्यू का इस्तेमाल करके, ये काम किए जा सकते हैं:

  • अपना मनचाहा खाता, प्रॉपर्टी, और व्यू चुनना या
  • एक नया खाता, प्रॉपर्टी या व्यू बनाना.

हर कॉलम में दिए गए लिंक का इस्तेमाल करके, चुने हुए खाते, प्रॉपर्टी या व्यू को कॉन्फ़िगर करें.

उदाहरण के लिए, अपने चुने हुए खाते में उपयोगकर्ता जोड़ने के लिए, खाता कॉलम में उपयोगकर्ता मैनेजर पर क्लिक करें. किसी प्रॉपर्टी में उपयोगकर्ता जोड़ने के लिए, प्रॉपर्टी कॉलम में उपयोगकर्ता मैनेजर पर क्लिक करें. किसी व्यू में लक्ष्य जोड़ने के लिए, व्यू कॉलम में लक्ष्य पर क्लिक करें.

खातों, प्रॉपर्टी, और व्यू के बारे में ज़्यादा जानें

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3700536399132026249
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false