[UA] Universal Analytics प्रॉपर्टी के लिए डेटा की सीमाएं

यह लेख, Universal Analytics में रोज़ के हिट की सीमाओं के बारे में है. Google Analytics 4 से जुड़ी ऐसी ही जानकारी के लिए, नीचे दिए गए लेख पढ़ें:
इस लेख में इनके बारे में बताया गया है:

डेटा इकट्ठा करने की सीमा

Analytics को हर उपयोगकर्ता इंटरैक्शन एक अलग हिट के तौर पर भेजा जा सकता है. इसमें हर पेज व्यू, स्क्रीन व्यू, इवेंट, ई-कॉमर्स लेन-देन वगैरह शामिल हैं. इस वजह से, एक सेशन से कई हिट मिल सकते हैं. वेबसाइट ट्रैकिंग से हिट भेजने वाले तरीकों के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, डेवलपर दस्तावेज़ में analytics.js तरीके का रेफ़रंस लेख पढ़ें. मोबाइल ऐप्लिकेशन ट्रैक करने के लिए, हमारा सुझाव है कि आप 'Firebase के लिए Google Analytics' का इस्तेमाल करें. इसमें आपको अनलिमिटेड रिपोर्टिंग और आंकड़ों से जुड़ी समस्याओं के अनलिमिटेड समाधान बिना किसी शुल्क के मिलेंगे.

अगर कोई प्रॉपर्टी, Analytics सेवा की शर्तों के तहत हर महीने के लिए तय की गई सीमा से ज़्यादा हिट Analytics को भेजती है, तो अतिरिक्त हिट प्रोसेस होने की कोई गारंटी नहीं है. अगर प्रॉपर्टी से भेजे जाने वाले हिट की संख्या इस सीमा से ज़्यादा हो जाती है, तो यूज़र इंटरफ़ेस में चेतावनी दिख सकती है और आपको रिपोर्ट ऐक्सेस करने से रोका जा सकता है.

आपके पास ये विकल्प हैं:

ध्यान दें: व्यू फ़िल्टर जोड़ने से, आपकी ओर से Google को भेजे जाने वाले हिट की संख्या कम नहीं होती. पहले से इकट्ठा किए जा चुके डेटा पर फ़िल्टर काम करते हैं और उनका इस्तेमाल आपके ट्रैफ़िक लेवल को कम करने के लिए नहीं किया जा सकता.
  • Google Analytics 360 पर अपग्रेड करें. Google Analytics 360 पैसे चुकाकर ली जाने वाली सेवा है. यह सेवा स्तर समझौते (एसएलए) के मुताबिक काम करती है. इसमें सेवा को लागू करने से जुड़ी और तकनीकी सहायता के साथ-साथ ज़्यादा हिट पाने में भी मदद मिलती है. Google Analytics 360 के बारे में ज़्यादा जानें.
  • कम हिट भेजें. यह कई तरीकों से किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, डेटा इकट्ठा करने के लिए सैंपल रेट को सेट किया जा सकता है या लागू करते समय जोड़े गए किसी अतिरिक्त ट्रैकिंग कॉल को हटाया जा सकता है, जैसे कि इवेंट ट्रैकिंग. सैंपल रेट सेट करने या इस्तेमाल की जा रही लाइब्रेरी में मौजूद ज़रूरत से ज़्यादा ट्रैकिंग कॉल हटाने के बारे में जानने के लिए, डेवलपर दस्तावेज़ पढ़ें.
  • वेब और ऐप्लिकेशन के डेटा को मेज़र करने के लिए, Google Analytics 4 प्रॉपर्टी पर अपग्रेड करें. Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में आपको आंकड़ों से जुड़े समाधान बिना किसी शुल्क के मिलेंगे. इसमें 500 अलग-अलग इवेंट के लिए अनलिमिटेड रिपोर्टिंग होती है, जिसे gtag.js या Firebase SDK टूल का इस्तेमाल करके तय किया जा सकता है. अपने Analytics मोबाइल SDK टूल को Firebase SDK टूल से बदलने का तरीका जानने के लिए, डेवलपर दस्तावेज़ (Android या iOS) पढ़ें.

कुछ क्लाइंट लाइब्रेरी पर अतिरिक्त सीमाएं लागू होती हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए, डेवलपर दस्तावेज़ में डेटा इकट्ठा करने की सीमाएं और कोटा पढ़ें.

डेटा प्रोसेस होने में लगने वाला समय

डेटा प्रोसेस होने में 24 से 48 घंटे लग सकते हैं. Analytics को हर दिन 2,00,000 से ज़्यादा सेशन भेजने वाले स्टैंडर्ड खातों की रिपोर्ट, दिन में सिर्फ़ एक बार रीफ़्रेश की जाएगी. इस वजह से, रिपोर्ट और मेट्रिक अपडेट होने में दो दिन लग सकते हैं. इंट्रा-डे प्रोसेसिंग को रीस्टोर करने के लिए, अपने खाते से हर दिन भेजे जाने वाले सेशन की संख्या को 2,00,000 से कम करें.

Analytics 360 खातों के लिए यह सीमा बढ़ाकर, हर महीने 2 अरब हिट की गई है. Analytics 360 डेटा-प्रोसेसिंग सेवा स्तर समझौते (एसएलए) के बारे में ज़्यादा जानें.

जब इंट्रा-डे डेटा उपलब्ध होता है, तो इसमें हर इवेंट शामिल नहीं हो सकता. इसकी वजह यह है कि लागू करने या नेटवर्क की कमी की वजह से कुछ हिट भेजने में देर हो सकती है.

इसी विषय से जुड़े लिंक

google-developers-svg

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17583800444283191793
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false