खास जानकारी वाली रिपोर्ट, Google Analytics में उपलब्ध एक टाइप की रिपोर्ट. इसमें, किसी विषय की ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट की खास जानकारी होती है. उदाहरण के लिए, कमाई करने की खास जानकारी वाली रिपोर्ट में ई-कॉमर्स प्लैटफ़ॉर्म पर की गई खरीदारी, खरीदारी के सफ़र, और पब्लिशर के विज्ञापनों से जुड़ी रिपोर्ट की खास जानकारी होती है.
इसमें समरी कार्ड की एक सीरीज़ होती है. हर कार्ड में, ज़्यादा जानकारी वाली किसी रिपोर्ट में मौजूद डेटा का स्नैपशॉट होता है. खास जानकारी वाली रिपोर्ट को पसंद के मुताबिक बनाने के लिए, एडिटर या एडमिन इसमें समरी कार्ड जोड़ और हटा सकते हैं.
हर विषय में, खास जानकारी वाली सिर्फ़ एक ही रिपोर्ट शामिल हो सकती है.