ग्राहकों के कन्वर्ज़न पाथ की जानकारी पाने के लिए, कन्वर्ज़न पाथ की रिपोर्ट देखें. इस रिपोर्ट की मदद से यह भी पता चलता है कि अलग-अलग एट्रिब्यूशन मॉडल उन पाथ पर क्रेडिट कैसे असाइन करते हैं.
इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है:खास जानकारी
कन्वर्ज़न पाथ की रिपोर्ट में दो सेक्शन होते हैं: डेटा विज़ुअलाइज़ेशन और डेटा टेबल. डेटा विज़ुअलाइज़ेशन की मदद से तुरंत देखा जा सकता है कि कौनसे चैनल कन्वर्ज़न शुरू करते हैं, उनमें मदद करते हैं, और उन्हें पूरा करते हैं. डेटा टेबल में उन पाथ की जानकारी शामिल होती है जिनका इस्तेमाल करके उपयोगकर्ता, ग्राहक बने. साथ ही, डेटा टेबल में ये मेट्रिक भी देखी जा सकती हैं: कन्वर्ज़न, खरीदारी से होने वाली आय, कन्वर्ज़न में लगे दिन, और कन्वर्ज़न के टचपॉइंट.
रिपोर्ट इस्तेमाल करने का तरीका
रिपोर्ट ऐक्सेस करना
- Google Analytics में, बाईं ओर विज्ञापन पर क्लिक करें.
- एट्रिब्यूशन > कन्वर्ज़न पाथ पर जाएं.
तारीख की सीमा और कन्वर्ज़न इवेंट चुनना
सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, तारीख चुनने वाले टूल के ड्रॉप-डाउन मेन्यू से तारीख की कोई सीमा चुनें. फिर रिपोर्ट के ऊपर बाईं ओर मौजूद, ड्रॉप-डाउन मेन्यू से एक या ज़्यादा कन्वर्ज़न इवेंट चुनें. डिफ़ॉल्ट रूप से, सभी कन्वर्ज़न इवेंट चुने जाते हैं और रिपोर्ट में उनके डेटा को एक साथ मिलाकर दिखाया जाता है.
फ़िल्टर जोड़ना (ज़रूरी नहीं)
रिपोर्ट सभी उपयोगकर्ताओं का डेटा दिखाती है. किसी एक उपयोगकर्ता सेट का डेटा देखने के लिए, सबसे ऊपर बाईं ओर फ़िल्टर जोड़ें पर क्लिक करें.
वह डाइमेंशन चुनें जिसकी रिपोर्ट आपको देखनी है
चार्ट और डेटा टेबल, दोनों में आपका डेटा, डिफ़ॉल्ट चैनल ग्रुप डाइमेंशन के हिसाब से बांटकर दिखाया जाता है. चार्ट और डेटा टेबल के ऊपर मौजूद ड्रॉप-डाउन मेन्यू का इस्तेमाल करके, सोर्स, मीडियम या कैंपेन डाइमेंशन के हिसाब से डेटा देखें.
डेटा विज़ुअलाइज़ेशन के लिए कोई एट्रिब्यूशन मॉडल चुनना
रिपोर्ट के ऊपर दिए गए डेटा विज़ुअलाइज़ेशन में, पेड और ऑर्गैनिक चैनल के लास्ट क्लिक एट्रिब्यूशन मॉडल के हिसाब से डेटा दिखाया जाता है. किसी दूसरे एट्रिब्यूशन मॉडल के हिसाब से डेटा विज़ुअलाइज़ेशन देखने के लिए, एट्रिब्यूशन मॉडल ड्रॉप-डाउन का इस्तेमाल करें
रिपोर्ट को पसंद के मुताबिक बनाना
सबसे ऊपर दाईं ओर तुलना में बदलाव करें पर क्लिक करके, रिपोर्ट में दिखने वाली जानकारी में बदलाव करें. रिपोर्ट को पसंद के मुताबिक बनाएं पैनल में, फ़िल्टर और संख्यात्मक विश्लेषण की सेटिंग बदली जा सकती हैं.फ़िल्टर
रिपोर्ट में सभी उपयोगकर्ताओं का डेटा दिखता है. फ़िल्टर में बदलाव करने या जोड़ने के लिए, फ़िल्टर के नाम पर क्लिक करें.
संख्यात्मक विश्लेषण
रिपोर्ट में 20 टचपॉइंट तक के सभी पाथ दिखाए जाते हैं. संख्यात्मक विश्लेषण को फ़िल्टर करने के लिए यह सेक्शन इस्तेमाल करें:
- कोई ऑपरेटर चुनें (उसके बराबर, उसके बराबर नहीं, उससे ज़्यादा, उससे ज़्यादा या उसके बराबर, उससे कम या उससे कम या उसके बराबर)
- टचपॉइंट में नंबर वाला टेक्स्ट डालें.
- लागू करें पर क्लिक करें.
रिपोर्ट को शेयर, डाउनलोड या एक्सपोर्ट करना
टेबल में अभी दिख रहे डेटा को शेयर, डाउनलोड या एक्सपोर्ट करने के लिए, सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद इस रिपोर्ट को शेयर करें पर क्लिक करें.
डेटा को समझना
डेटा विज़ुअलाइज़ेशन
डेटा विज़ुअलाइज़ेशन के ऊपरी हिस्से से यह पता चलता है कि चुने गए एट्रिब्यूशन मॉडल का इस्तेमाल करके, कन्वर्ज़न पाथ के हर सेगमेंट को कितना कन्वर्ज़न क्रेडिट मिलता है. सेगमेंट इस तरह परिभाषित किए गए हैं:
- शुरुआती टचपॉइंट: पाथ में शुरुआत के 25% टचपॉइंट, सबसे नज़दीकी पूर्णांक में होते हैं. पाथ में सिर्फ़ एक टचपॉइंट होने पर, यह सेगमेंट खाली होता है.
- बीच के टचपॉइंट: पाथ में बीच के 50% टचपॉइंट. पाथ में तीन से कम टचपॉइंट होने पर, यह सेगमेंट खाली होता है.
- आखिरी के टचपॉइंट: पाथ में आखिरी के 25% टचपॉइंट, सबसे नज़दीकी पूर्णांक में होते हैं. अगर पाथ में सिर्फ़ एक ही टचपॉइंट है, तो इस सेगमेंट को सभी कन्वर्ज़न क्रेडिट मिलते हैं.
हर सेगमेंट के बार चार्ट दिखाते हैं कि किसी कन्वर्ज़न पाथ के हिस्से के तौर पर किसी डाइमेंशन (चैनल, सोर्स, मीडियम, कैंपेन) को कितना कन्वर्ज़न क्रेडिट मिला.
इससे जुड़ी ज़्यादा जानकारी के लिए, डेटा विज़ुअलाइज़ेशन एलिमेंट पर कर्सर घुमाएं.
डेटा टेबल
डेटा टेबल की पहली पंक्ति, इसकी खास जानकारी देती है कि चुने गए कन्वर्ज़न टाइप कैसा परफ़ॉर्म कर रहे हैं. इसमें कुल कन्वर्ज़न, खरीदारी से होने वाली आय, कन्वर्ज़न में लगे दिन, और कन्वर्ज़न के टचपॉइंट दिखते हैं.
डिफ़ॉल्ट रूप से, रिपोर्ट को पाथ के हिसाब से क्रम में लगाया जाता है. इस क्रम में सबसे ज़्यादा कन्वर्ज़न वाला पाथ सबसे ऊपर और सबसे कम कन्वर्ज़न वाला पाथ सबसे नीचे होता है. मेट्रिक के हिसाब से क्रम में लगाने के लिए, किसी दूसरी मेट्रिक के बगल में दिए गए, डाउन ऐरो पर क्लिक करें.
हर पंक्ति में दिखाया गया क्रेडिट उस पंक्ति में शामिल सभी पाथ का औसत होता है.
कन्वर्ज़न क्रेडिट और कन्वर्ज़न की संख्या देखने के लिए, पाथ पर अलग-अलग टचपॉइंट पर कर्सर घुमाएं.
ऐसे डाइमेंशन जिन्हें एट्रिब्यूट नहीं किया जा सकता
कुछ मामलों में Analytics, डाइमेंशन की वैल्यू नहीं दिखा पाता, क्योंकि वे मौजूद नहीं होते हैं या उपलब्ध नहीं होते हैं. कुल मेट्रिक की संख्या को सटीक रखने के लिए, रिपोर्ट इनमें से एक या एक से ज़्यादा वैल्यू दिखा सकती है:
वैल्यू | परिभाषा |
---|---|
(not set) | (not set) एक प्लेसहोल्डर का नाम है. Analytics इसका इस्तेमाल तब करता है, जब उसे आपके चुने हुए किसी डाइमेंशन के लिए कोई जानकारी नहीं मिलती. उदाहरण के लिए, मैन्युअल रूप से टैग किए गए यूआरएल में कैंपेन, सोर्स या मीडियम जैसे पैरामीटर नहीं हो सकते |
असाइन नहीं किया गया |
असाइन नहीं किया गया वह वैल्यू होती है जिसका इस्तेमाल Analytics तब करता है, जब इवेंट डेटा से मेल खाने वाले कोई अन्य चैनल नियम न हो |
डायरेक्ट |
डायरेक्ट वह वैल्यू होती है जिसका इस्तेमाल Analytics तब करता है, जब कन्वर्ज़न को क्रेडिट देने के लिए कोई पाथ नहीं होता है; उदाहरण के लिए, डेटा इंपोर्ट |
क्रेडिट एट्रिब्यूट नहीं किया जा सकता | आपके चुने गए डाइमेंशन के लिए, क्रेडिट असाइन नहीं किए जा सकते |
(Other) | (अन्य) वह वैल्यू होती है जिसे Analytics, एलिमेंट की संख्या की सीमा की वजह से एग्रीगेट की गई लाइन के लिए इस्तेमाल करता है. ज़्यादा जानें |