Reports

[GA4] रिपोर्ट नेविगेशन को पसंद के मुताबिक बनाना

रिपोर्ट नेविगेशन में, अपनी रिपोर्ट को कलेक्शन और विषयों के हिसाब से व्यवस्थित करना
यह लेख, प्रॉपर्टी के उन एडमिन के लिए है जो रिपोर्ट नेविगेशन को पसंद के मुताबिक बनाना चाहते हैं.

प्रॉपर्टी का इस्तेमाल करने वाला कोई भी व्यक्ति, रिपोर्ट को ऐक्सेस कर सकता है. इसके लिए, उसे बाईं ओर दिए गए नेविगेशन पैनल में, रिपोर्ट पर क्लिक करना होगा. उन रिपोर्ट को पसंद के मुताबिक बनाया जा सकता है जो सभी को दिखती हैं. इसके लिए, आपको उन कलेक्शन में मौजूद कलेक्शन और विषयों को पसंद के मुताबिक बनाना होगा.

कलेक्शन बनाना

कलेक्शन बनाने के लिए, आपके पास एडिटर की भूमिका होनी चाहिए. हर प्रॉपर्टी में ज़्यादा से ज़्यादा सात कलेक्शन हो सकते हैं.

  1. बाईं ओर नीचे मौजूद नेविगेशन में, लाइब्रेरी पर क्लिक करें. अगर आपको लाइब्रेरी नहीं दिखती है, तो इसका मतलब है कि आपके पास बदलाव करने की अनुमति नहीं है.
  2. नया कलेक्शन बनाएं ["+" बटन बनाएं] पर क्लिक करें.
  3. किसी खाली कलेक्शन (जिसमें कोई विषय और रिपोर्ट न हो) से शुरू करने के लिए, ब्लैंक (खाली) पर क्लिक करें. इसके अलावा, पहले से बने कलेक्शन टेंप्लेट में से किसी एक पर क्लिक करें.
  4. कलेक्शन का नाम फ़ील्ड में कोई नाम डालें, जैसे कि "मेरा नया कलेक्शन".
  5. + नया विषय बनाएं पर क्लिक करें और विषय का नाम डालें, जैसे कि "उदाहरण के तौर पर विषय #1."
    कलेक्शन में ज़्यादा से ज़्यादा पांच विषय हो सकते हैं.
  6. लागू करें पर क्लिक करें.
  7. दाईं ओर मौजूद कार्ड से पूरी जानकारी वाली रिपोर्ट को खींचकर, 'मेरा नया विषय' में छोड़ें.
  8. दाईं ओर मौजूद कार्ड से खास जानकारी वाली रिपोर्ट को खींचकर, 'मेरा नया विषय' में छोड़ें.
    खास जानकारी वाली रिपोर्ट, विषय के डैशबोर्ड के तौर पर काम करती है, इसलिए किसी विषय में खास जानकारी वाली सिर्फ़ एक ही रिपोर्ट हो सकती है.
  9. अगर ज़रूरत पड़े, तो अन्य विषय बनाएं. इनमें, हर विषय की रिपोर्ट का एक सेट होना चाहिए. विषयों और रिपोर्ट के क्रम को बदला जा सकता है. इसके लिए, उन्हें खींचें और अपनी पसंदीदा जगह पर छोड़ें.
    हर विषय में ज़्यादा से ज़्यादा 10 रिपोर्ट हो सकती हैं.
  10. सेव करें पर क्लिक करें.

किसी कलेक्शन को पब्लिश करना

कलेक्शन सेव हो जाने के बाद, आपको उसे पब्लिश करना होगा, ताकि Analytics प्रॉपर्टी का ऐक्सेस रखने वाले सभी लोग इसे ऐक्सेस कर सकें.

कलेक्शन पब्लिश करने के लिए, आपके पास एडिटर की भूमिका होनी चाहिए.

  1. बाईं ओर नीचे मौजूद नेविगेशन में, लाइब्रेरी पर क्लिक करें. अगर आपको लाइब्रेरी नहीं दिखती है, तो इसका मतलब है कि आपके पास बदलाव करने की अनुमति नहीं है.
  2. अपना कलेक्शन कार्ड ढूंढें, जैसे कि "मेरा नया कलेक्शन".
  3. ज़्यादा [] पर क्लिक करें.
  4. पब्लिश करें पर क्लिक करें.

'ज़्यादा' मेन्यू में जाकर, कोई कलेक्शन प्रकाशित करें.

कलेक्शन, रिपोर्ट नेविगेशन में दिखते हैं. वे कलेक्शन के नाम के हिसाब से वर्णमाला के क्रम में होते हैं. आपके पास कलेक्शन के क्रम को बदलने का विकल्प नहीं होता.

किसी टेंप्लेट से कलेक्शन बनाना

आप तेज़ी से काम शुरू कर सकें, इसके लिए Analytics में कई कलेक्शन टेंप्लेट मौजूद हैं. कलेक्शन बनाने के लिए कोई टेंप्लेट चुनें, फिर उसमें अपनी ज़रूरत के हिसाब से बदलाव करें.

कलेक्शन के टेंप्लेट

  • ऐप्लिकेशन डेवलपर: यह Android और iOS ऐप्लिकेशन डेवलपर के लिए अच्छा विकल्प है. इसका फ़ोकस, इन-ऐप्लिकेशन उपयोगकर्ता अनुभव पर होता है.
  • कारोबार के लक्ष्य: इनकी मदद से, आपके कारोबार की जानकारी के आधार पर तैयार की गई रिपोर्ट का सेट उपलब्ध कराया जाता है.
  • गेम की रिपोर्टिंग: यह गेम डेवलपर और मार्केटर के लिए अच्छा विकल्प है. इससे ऐप्लिकेशन पर आधारित गेम के लिए, काम के डाइमेंशन और मेट्रिक का पता चलता है.
  • लाइफ़ साइकल: इससे ग्राहक हासिल करने से लेकर, उसे अपने साथ जोड़े रखने तक के पूरे अनुभव को समझने में मदद मिलती है.
  • Search Console: Google Search Console से कनेक्ट करने पर, आपको यह समझने में मदद मिलती है कि आपके ग्राहक क्या खोज रहे हैं.
  • उपयोगकर्ता: इससे आपको ग्राहक की डेमोग्राफ़िक्स के बारे में जानने में मदद मिलती है. साथ ही, यह भी पता चलता है कि वे कौनसी टेक्नोलॉजी इस्तेमाल करते हैं.

कलेक्शन बनाने के लिए, आपके पास एडिटर की भूमिका होनी चाहिए.

  1. बाईं ओर नीचे मौजूद नेविगेशन में, लाइब्रेरी पर क्लिक करें. अगर आपको लाइब्रेरी नहीं दिखती है, तो इसका मतलब है कि आपके पास बदलाव करने की अनुमति नहीं है.
  2. नया कलेक्शन बनाएं  ["+" बटन बनाएं] पर क्लिक करें.
  3. किसी टेंप्लेट से कलेक्शन बनाएं सेक्शन में जाकर कोई टेंप्लेट चुनें. (उदाहरण के लिए, लाइफ़ साइकल > उपयोगकर्ता हासिल करना)
अगर आपको अपनी लाइब्रेरी में सिर्फ़ रिपोर्ट की सूची दिखती है, तो इसका मतलब है कि आपके पास उस प्रॉपर्टी को सिर्फ़ देखने की अनुमति है. प्रॉपर्टी एडमिन से एडिटर की भूमिका मांगें.

किसी भी टेंप्लेट को चुनने पर वह खुल जाएगा. साथ ही, काम के विषयों और रिपोर्ट से अपने-आप भर जाएगा. नीचे दिए गए कस्टम कलेक्शन में उपयोगकर्ता हासिल करना, यूज़र ऐक्टिविटी, और कमाई करने की खास जानकारी होती है. इसके अलावा, उपयोगकर्ता और ट्रैफ़िक पाने की रिपोर्ट के साथ-साथ कई और रिपोर्ट भी शामिल होती हैं.

किसी टेंप्लेट में जाकर, कलेक्शन को पसंद के मुताबिक बनाएं.

कलेक्शन को अपनी ज़रूरत के मुताबिक बनाने के लिए, दाईं ओर दिए गए कार्ड से रिपोर्ट को खींचकर, बाईं ओर मौजूद कस्टम कलेक्शन कार्ड में छोड़ें.

  • कलेक्शन से रिपोर्ट का नाम मिटाने के लिए, रिपोर्ट के बगल में मौजूद [मिटाएं] पर क्लिक करें.
  • रिपोर्ट के नाम के बगल में मौजूद [इंडिकेटर को खींचें और छोड़ें] पर क्लिक करें और उसे फिर से क्रम में लगाने के लिए खींचें और छोड़ें.

काम पूरा हो जाने पर, कलेक्शन का पूरा नाम डालें और सेव करें पर क्लिक करें.

जोड़े गए कलेक्शन

जोड़े गए ऑब्जेक्ट (जैसे कि जोड़े गए कलेक्शन) को Google से अपडेट मिलते हैं. उदाहरण के लिए, Google जब लाइफ़ साइकल कलेक्शन में कोई रिपोर्ट जोड़ता है, तो लिंक किए गए सभी लाइफ़ साइकल कलेक्शन में वह रिपोर्ट अपने-आप लिंक हो जाती है.

लाइफ़ साइकल, उपयोगकर्ता जैसे टेंप्लेट से जो भी कलेक्शन बनाए जाते हैं वे डिफ़ॉल्ट रूप से लिंक होते हैं. साथ ही, उन्हें अपने-आप अपडेट मिलते हैं.

Google के बदलावों के उदाहरण, जो लिंक किए गए कलेक्शन को अपने-आप अपडेट कर देंगे:

  • जोड़ी या हटाई गई रिपोर्ट
  • विषय के नाम में बदलाव

आपने या प्रॉपर्टी के किसी दूसरे एडमिन ने जिन रिपोर्ट और विषयों को जोड़ा या हटाया है उन पर कोई असर नहीं होगा.

अनलिंक करना

अगर आप चाहें कि किसी कलेक्शन को अपडेट न मिले, तो उस कलेक्शन को अनलिंक किया जा सकता है.

आपने जिन ऑब्जेक्ट (जैसे कि कलेक्शन) को शुरुआत से बनाया है वे डिफ़ॉल्ट रूप से अनलिंक होते हैं.
किसी कलेक्शन को अनलिंक करने के लिए, कलेक्शन टेंप्लेट के नाम के बगल में मौजूद, अनलिंक करें [अलग करें] पर क्लिक करें. अनलिंक किए गए ऑब्जेक्ट को आने वाले समय में लिंक नहीं जा सकता.

कलेक्शन को अलग करें

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17673206495519716659
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false