प्रॉपर्टी मिटाना

अहम जानकारी: ट्रैश कैन में ले जाने के 35 दिनों बाद, आपकी प्रॉपर्टी और प्रॉपर्टी के सभी रिपोर्टिंग व्यू हमेशा के लिए मिट जाएंगे. अगर कोई प्रॉपर्टी मिट जाती है, तो उसे वापस नहीं लाया जा सकता. इसके अलावा, न तो उसका पुराना डेटा वापस आएगा और न ही उससे जुड़ी किसी रिपोर्ट को पहले जैसा किया जा सकेगा.

किसी प्रॉपर्टी को ट्रैश कैन में ले जाने के लिए, आपके पास एडिटर की भूमिका होनी चाहिए. किसी प्रॉपर्टी को ट्रैश कैन में ले जाने पर, उसके सभी व्यू भी ट्रैश कैन में चले जाते हैं. किसी प्रॉपर्टी को ट्रैश कैन में ले जाने के लिए:

  1. Google Analytics में साइन इन करें..
  2. एडमिन पर क्लिक करके उस प्रॉपर्टी पर जाएं जिसे आपको मिटाना है.
  3. प्रॉपर्टी कॉलम में, प्रॉपर्टी सेटिंग पर क्लिक करें.
  4. ट्रैश कैन में ले जाएं पर क्लिक करें.
  5. पुष्टि करने वाली स्क्रीन पर, प्रॉपर्टी को ट्रैश कैन में ले जाएं पर क्लिक करें.

प्रॉपर्टी को कब नहीं मिटाया जा सकता

Universal Analytics प्रॉपर्टी से लिंक की गई Google Analytics 4 प्रॉपर्टी को मिटाया नहीं जा सकता. ज़्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

लिंक की गई किसी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी को मिटाने की कोशिश करने पर, आपको गड़बड़ी का यह मैसेज दिखेगा: 
"इस प्रॉपर्टी के ज़रिए, Universal Analytics प्रॉपर्टी और Google Analytics 4 प्रॉपर्टी को लिंक किया गया है".

इसे ठीक करने के लिए, नीचे दिया गया तरीका अपनाएं:

  1. अपने Google Analytics खाते में जाएं.
     
  2. पेज पर सबसे नीचे बाईं ओर, एडमिन पर क्लिक करें. इसके बाद, Universal प्रॉपर्टी को चुनें.

  1. GA4 सेटअप असिस्टेंट पर क्लिक करके लिंक की गई GA4 प्रॉपर्टी के आईडी की पुष्टि करें.

  1. डिसकनेक्ट करें पर क्लिक करें. आपको एक पॉप-अप दिखेगा .

  1. जारी रखें पर क्लिक करें. इसके बाद, प्रॉपर्टी की सेटिंग पर क्लिक करें.

  1. "ट्रैश में ले जाएं" पर क्लिक करें
     
  2. प्रॉपर्टी मिटाएं पर क्लिक करें.

अब प्रॉपर्टी मिटाई जा सकती है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5357763211525814630
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false