व्यू फ़िल्टर बनाना और मैनेज करना

खाता लेवल पर फ़िल्टर बनाकर, उन्हें एक या उससे ज़्यादा व्यू पर लागू किया जा सकता है.

जिस व्यू के लिए फ़िल्टर बनाए जाते हैं वे उसी व्यू लेवल पर लागू होते हैं. साथ ही, उस व्यू पर लागू होने वाले खाता लेवल के फ़िल्टर भी मैनेज किए जा सकते हैं.

इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है:

अनुमतियां

जिन उपयोगकर्ताओं के पास खाता लेवल पर एडिटर की भूमिका है वे:

  • खाता लेवल पर फ़िल्टर बना सकते हैं या उनमें बदलाव कर सकते हैं
  • व्यू लेवल पर फ़िल्टर बना सकते हैं या उनमें बदलाव कर सकते हैं
  • खाते के किसी भी व्यू पर फ़िल्टर लागू कर सकते हैं

जिन उपयोगकर्ताओं के पास व्यू लेवल पर एडिटर की भूमिका है वे:

  • किसी व्यू पर मौजूदा फ़िल्टर लागू कर सकते हैं या उन्हें हटा सकते हैं, लेकिन नए फ़िल्टर नहीं बना सकते या मौजूदा फ़िल्टर में बदलाव नहीं कर सकते

खाता लेवल पर फ़िल्टर बनाना

खाता लेवल पर फ़िल्टर बनाने के लिए:

  1. Google Analytics में साइन इन करें..
  2. एडमिन पर क्लिक करें. इसके बाद, उस खाते पर जाएं जिसमें आपको कोई फ़िल्टर बनाना है.
  3. खाता कॉलम में, सभी फ़िल्टर पर क्लिक करें.
  4. + फ़िल्टर जोड़ें पर क्लिक करें. (अगर यह बटन नहीं दिख रहा है, तो इसका मतलब है कि आपके पास ज़रूरी अनुमति नहीं है.)
  5. नए फ़िल्टर का नाम डालें.
  6. पहले से उपलब्ध फ़िल्टर टाइप में से किसी को चुनने के लिए, पहले से उपलब्ध को चुनें.
  7. हमने जो विकल्प दिए हैं उनमें से पसंद के मुताबिक फ़िल्टर बनाने के लिए, पसंद के मुताबिक चुनें. अगर आपको पसंद के मुताबिक फ़िल्टर बनाना है, तो हमारे फ़िल्टर फ़ील्ड की परिभाषाएं देखें.
    ध्यान दें: Chrome ने उपयोगकर्ता की निजता बनाए रखने की सुविधा को बेहतर बनाने के लिए अपडेट लागू किए हैं. इसके लिए, उपलब्ध डेटा से जुड़ी जानकारी का स्तर, ब्राउज़र के ज़रिए कम किया गया है. इन अपडेट की वजह से, हो सकता है कि अब इन फ़ील्ड में डेटा सीमित हो या कोई डेटा न हो:
    • मोबाइल डिवाइस ब्रैंडिंग
    • मोबाइल डिवाइस का मार्केटिंग नाम
    • मोबाइल डिवाइस का मॉडल
    • मोबाइल इनपुट सिलेक्टर
    • ऑपरेटिंग सिस्टम का वर्शन
    • स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन
  8. उपलब्ध व्यू की सूची से, वे व्यू चुनें जिन पर आपको फ़िल्टर लागू करना है. इसके बाद, जोड़ें पर क्लिक करें.
  9. सेव करें पर क्लिक करें.

डिफ़ॉल्ट रूप से व्यू फ़िल्टर, डेटा पर उसी ऑर्डर में लागू किए जाते हैं जिस ऑर्डर में फ़िल्टर जोड़े गए थे. इसलिए, अगर किसी व्यू के लिए पहले से फ़िल्टर मौजूद हैं, तो आपका नया फ़िल्टर उनके बाद लागू किया जाता है. किसी व्यू का फ़िल्टर ऑर्डर बदलने के लिए, नीचे दिया गया तरीका अपनाएं.

व्यू लेवल पर फ़िल्टर बनाना

व्यू लेवल पर फ़िल्टर बनाने के लिए:

  1. Google Analytics में साइन इन करें..
  2. एडमिन पर क्लिक करें. इसके बाद, उस व्यू पर जाएं जिसमें आपको फ़िल्टर बनाना है.
  3. व्यू कॉलम में, फ़िल्टर पर क्लिक करें.
  4. + फ़िल्टर जोड़ें पर क्लिक करें. (अगर यह बटन नहीं दिख रहा है, तो इसका मतलब है कि आपके पास ज़रूरी अनुमति नहीं है.)
  5. नया फ़िल्टर बनाएं को चुनें.
  6. नए फ़िल्टर का नाम डालें.
  7. पहले से उपलब्ध फ़िल्टर टाइप में से किसी को चुनने के लिए, पहले से उपलब्ध को चुनें.
  8. हमने जो विकल्प दिए हैं उनमें से पसंद के मुताबिक फ़िल्टर बनाने के लिए, पसंद के मुताबिक चुनें. अगर आपको पसंद के मुताबिक फ़िल्टर बनाना है, तो हमारे फ़िल्टर फ़ील्ड की परिभाषाएं देखें.
    ध्यान दें: Chrome ने उपयोगकर्ता की निजता बनाए रखने की सुविधा को बेहतर बनाने के लिए अपडेट लागू किए हैं. इसके लिए, उपलब्ध डेटा से जुड़ी जानकारी का स्तर, ब्राउज़र के ज़रिए कम किया गया है. इन अपडेट की वजह से, हो सकता है कि अब इन फ़ील्ड में डेटा सीमित हो या कोई डेटा न हो:
    • मोबाइल डिवाइस ब्रैंडिंग
    • मोबाइल डिवाइस का मार्केटिंग नाम
    • मोबाइल डिवाइस का मॉडल
    • मोबाइल इनपुट सिलेक्टर
    • ऑपरेटिंग सिस्टम का वर्शन
    • स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन
  9. उपलब्ध व्यू की सूची से, वे व्यू चुनें जिन पर आपको फ़िल्टर लागू करना है. इसके बाद, जोड़ें पर क्लिक करें.
  10. सेव करें पर क्लिक करें.

किसी व्यू के लिए फ़िल्टर का ऑर्डर बदलना

  1. Google Analytics में साइन इन करें..
  2. एडमिन टैब चुनें. इसके बाद, उस व्यू पर जाएं जिसमें आपको फ़िल्टर बनाना है.
  3. व्यू कॉलम में, फ़िल्टर पर क्लिक करें.
  4. फ़िल्टर का क्रम असाइन करें पर क्लिक करें. इसके बाद, वह फ़िल्टर चुनें जिसका क्रम आपको बदलना है, फिर ऊपर ले जाएं या नीचे ले जाएं पर क्लिक करें. काम पूरा हो जाने के बाद, सेव करें पर क्लिक करें.
  5. अगर आपको व्यू से कोई फ़िल्टर हटाना है, तो उस फ़िल्टर की पंक्ति में हटाएं पर क्लिक करें.

किसी व्यू के लिए, पहले से उपलब्ध फ़िल्टर जोड़ना या उन्हें हटाना

  1. Google Analytics में साइन इन करें..
  2. एडमिन पर क्लिक करें. इसके बाद, उस व्यू पर जाएं जिसमें आपको फ़िल्टर जोड़ना या हटाना है.
  3. व्यू कॉलम में, फ़िल्टर पर क्लिक करें.
  4. + फ़िल्टर जोड़ें पर क्लिक करें.
  5. मौजूदा फ़िल्टर लागू करें चुनें.
  6. ज़रूरत के हिसाब से फ़िल्टर जोड़ें या हटाएं.
  7. सेव करें पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14620548645950881902
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false