Analytics में सेट किए गए लक्ष्य और लेन-देन का डेटा, Google Ads कन्वर्ज़न ट्रैकिंग में इंपोर्ट करना

Analytics में सेट किए गए लक्ष्य और ई-कॉमर्स लेन-देन का डेटा, Google Ads कन्वर्ज़न ट्रैकिंग में इंपोर्ट करने के लिए, ये शर्तें ज़रूरी हैं:

  • आपके Analytics और Google Ads खाते जुड़े हों.
  • आपके Google Ads खाते में ऑटो-टैगिंग चालू हो. ध्यान दें: Analytics में ऑटो-टैगिंग को बदलने वाली सेटिंग का इस्तेमाल करते समय भी, आपके पास उन क्लिक के लक्ष्य और ट्रांज़ैक्शन का डेटा, Google Ads में इंपोर्ट करने का विकल्प होता है.
  • आपने एक या उससे ज़्यादा लक्ष्य बनाए हैं या Analytics में ई-कॉमर्स ट्रैकिंग सेट अप की है.

इसके अलावा, 'Google सिग्नल' को चालू किया जा सकता है , ताकि क्रॉस-डिवाइस कन्वर्ज़न अपने-आप Google Ads में एक्सपोर्ट हो सकें.

Google Ads कन्वर्ज़न ट्रैकिंग में, Analytics में सेट किए गए लक्ष्यों और लेन-देन के डेटा को इंपोर्ट करने के साथ ही—अपने Google Ads कैंपेन और विज्ञापन ग्रुप टैब पर—बाउंस दर, सेशन की औसत अवधि, और पेज/सेशन जैसी Analytics मेट्रिक भी देखी जा सकती हैं. मेट्रिक देखने का तरीका जानने के लिए, Google Ads की रिपोर्ट में Analytics का डेटा जोड़ने के बारे में पढ़ें.

Google Ads वीडियो कैंपेन को एट्रिब्यूट किए गए लक्ष्य और लेन-देन का डेटा इंपोर्ट नहीं करेगा.

सेट किए गए लक्ष्यों को इंपोर्ट करने के लिए:

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें. इसके बाद, हेडर में टूल और सेटिंग आइकॉन पर क्लिक करें. ध्यान दें: अगर आपने हाल ही में अपने Google Ads और Analytics खातों को आपस में जोड़ा है, तो सेट किए गए लक्ष्यों या ट्रांज़ैक्शन की जानकारी को इंपोर्ट करने से पहले 30 मिनट इंतज़ार करें.
  2. मेज़रमेंट > कन्वर्ज़न पर जाएं.
  3. सबसे ऊपर बाईं ओर,  कन्वर्ज़न पर क्लिक करें.
  4. + नई कन्वर्ज़न कार्रवाई पर क्लिक करें.
  5. इंपोर्ट करें पर क्लिक करें और Google Analytics (UA) चुनें. इसके बाद, जारी रखें पर क्लिक करें.
  6. हर उस लक्ष्य या ट्रांज़ैक्शन के डेटा को चुनें जिसे आपको इंपोर्ट करना है. इसके बाद, इंपोर्ट करें और जारी रखें पर क्लिक करें.
  7. हो गया पर क्लिक करें.

डिफ़ॉल्ट रूप से, Google Ads आपके इंपोर्ट किए गए Google Analytics 4 कन्वर्ज़न को "प्राइमरी" कन्वर्ज़न कार्रवाई के तौर पर मार्क करता है. Google Ads कन्वर्ज़न ट्रैकिंग, आपके Analytics खाते से उसी दिन से डेटा इंपोर्ट करना शुरू कर देती है जिस दिन आपने इंपोर्ट करें पर क्लिक किया था. इस तारीख से पहले का डेटा कन्वर्ज़न ट्रैकिंग में नहीं जोड़ा जाता. दो दिनों के अंदर आपके लक्ष्य, कन्वर्ज़न पेज के कन्वर्ज़न डेटा और Google Ads रिपोर्ट में दिखने लगते हैं.

जब पहली बार किसी लक्ष्य को Analytics से Google Ads कन्वर्ज़न ट्रैकिंग में इंपोर्ट किया जाता है, तो उस लक्ष्य का नाम वही होगा जो Analytics में था. इसके बाद, ब्रैकेट में उसका दिखने वाला नाम होता है. उदाहरण के लिए, Analytics में सेट किया गया "साइन अप" नाम का लक्ष्य जो "मुख्य व्यू" नाम से मौजूद है उसे Google Ads कन्वर्ज़न ट्रैकिंग में, "साइन अप (मुख्य व्यू)" के नाम से दिखाया जाता है. अगर आप इंपोर्ट किए गए किसी लक्ष्य का नाम बाद में बदलना चाहें, तो आपको अपने Google Ads खाते में बदलाव करना होगा. Analytics में अगर किसी लक्ष्य का नाम बदल दिया जाए, तो नया नाम Google Ads में नहीं दिखता.

Google Ads, आपकी चुनी गई कन्वर्ज़न विंडो का इस्तेमाल यह तय करने के लिए करता है कि Analytics से कौनसे लक्ष्य और लेन-देन की जानकारी इंपोर्ट की जाए. यह कन्वर्ज़न विंडो 7 से 90 दिनों की और डिफ़ॉल्ट रूप से 30 दिनों की होती है. उदाहरण के लिए, अगर लक्ष्य 1: रजिस्ट्रेशन नाम के किसी कन्वर्ज़न इवेंट के लिए, 30 दिनों की डिफ़ॉल्ट विंडो का इस्तेमाल किया जाता है, तो Google Ads, क्लिक मिलने के 30 दिनों के अंदर हुए कन्वर्ज़न ही इंपोर्ट करता है.

Google Ads कन्वर्ज़न ट्रैकिंग और Analytics, आपस में जुड़ने के बाद एक-दूसरे के साथ कैसे काम करते हैं, इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए कन्वर्ज़न ट्रैकिंग और Analytics लेख पढ़ें.

Google Ads कन्वर्ज़न ट्रैकिंग और Analytics के बीच कन्वर्ज़न के आंकड़ों में दिखने वाले अंतर की वजह के बारे में भी ज़्यादा जानकारी हासिल की जा सकती है.

अगर अपनी बोलियों को मैनेज करने के मकसद से, टारगेट सीपीए के लिए बोली लगाने की रणनीति का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो इंपोर्ट करें पर क्लिक करने के बाद, Analytics में सेट किए गए लक्ष्यों और ई-कॉमर्स लेन-देन के डेटा का इस्तेमाल, अपने-आप शुरू हो जाएगा.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

मुझे Google Ads में व्यू-थ्रू कन्वर्ज़न (दर्शक का ग्राहक बनना) या क्रॉस-डिवाइस कन्वर्ज़न क्यों नहीं दिखते?

अगर Analytics में सेट किए गए लक्ष्य और/या लेन-देन का डेटा इंपोर्ट किया जा रहा है, तो आपको यह डेटा नहीं दिखेगा, क्योंकि इसके लिए मूल Google Ads कन्वर्ज़न ट्रैकिंग की ज़रूरत होती है.

Google Ads में इंपोर्ट किया गया कन्वर्ज़न डेटा, Analytics में सेट किए गए लक्ष्यों या लेन-देन के डेटा से मेल क्यों नहीं खाता?

हो सकता है कि सिर्फ़ google/cpc के ट्रैफ़िक सोर्स के बजाय, सभी ट्रैफ़िक सोर्स के लिए सेट किए गए लक्ष्यों और लेन-देन के डेटा की तुलना करने की कोशिश की जा रही हो. इसके अलावा, Analytics में पूरे हुए लक्ष्यों की संख्या और ई-कॉमर्स लेन-देन की मेट्रिक की गिनती का तरीका, Google Ads में कन्वर्ज़न ट्रैकिंग मेट्रिक की गिनती के तरीके से अलग होता है. अगर आपको अपने Analytics खाते में इन मेट्रिक का डेटा अपने Google Ads खाते की कन्वर्ज़न मेट्रिक से अलग दिखता है, तो इसका हमेशा यह मतलब नहीं होता कि आपका ट्रैकिंग लागू करने का तरीका गलत है. ऐसा, ट्रैकिंग के अलग-अलग तरीकों की वजह से भी हो सकता है. आपको कुछ अंतर क्यों दिख सकते हैं, इस बारे में ज़्यादा जानें.

इसी विषय से जुड़ा लेख

डिजिटल मीडिया मैनेजर के लिए प्लेबुक डाउनलोड करना

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16393224671717246727
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false