यूनिवर्सल Analytics के व्यू की मदद से, डेटा को फ़िल्टर किया जा सकता है. साथ ही, इससे डेटा के सबसेट पर रिपोर्टिंग की जा सकती है और उसके ऐक्सेस को मैनेज किया सकता है. हालांकि, Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में रिपोर्टिंग व्यू नहीं होते. इस लेख में Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में डेटा के सबसेट को फ़िल्टर करने और रिपोर्ट करने का तरीका बताया गया है.
डेटा फ़िल्टर करना
Google Analytics 4 के फ़िल्टर, प्रॉपर्टी लेवल पर लागू किए जाते हैं और उस प्रॉपर्टी के सभी डेटा स्ट्रीम के डेटा पर असर डालते हैं. प्रॉपर्टी की सभी रिपोर्ट, फ़िल्टर किए गए एक ही तरह के डेटा का इस्तेमाल करती हैं.
यूनिवर्सल Analytics फ़िल्टर, व्यू लेवल पर लागू किए जाते हैं और सिर्फ़ उसी व्यू के डेटा पर असर डालते हैं. आपके पास एक ही प्रॉपर्टी में कई व्यू हो सकते हैं. इनमें से हर प्रॉपर्टी के लिए अलग-अलग फ़िल्टर लागू होंगे. हर व्यू की रिपोर्ट सिर्फ़ उसी व्यू के फ़िल्टर से प्रभावित होती हैं.
फ़िलहाल, Google Analytics 4, अंदरूनी ट्रैफ़िक और डेवलपर ट्रैफ़िक को शामिल करने या हटाने के लिए फ़िल्टर ऑफ़र करता है.
यूनिवर्सल Analytics कई तरह के फ़िल्टर उपलब्ध कराता है. इनमें खोजें और बदलें फ़िल्टर, इलाके के हिसाब से फ़िल्टर, सोशल नेटवर्क फ़िल्टर, और कई दूसरे बेहतर फ़िल्टर के विकल्प शामिल हैं.
नीचे दी गई टेबल में Google Analytics 4 की उन सुविधाओं के बारे में बताया गया है जो यूनिवर्सल Analytics फ़िल्टर की तरह एक जैसी या मिलती-जुलती प्रॉपर्टी पर असर डालती हैं.
Google Analytics 4 | यूनिवर्सल Analytics |
---|---|
अंदरूनी ट्रैफ़िक को बाहर रखना |
अंदरूनी ट्रैफ़िक को बाहर रखना |
बॉट फ़िल्टर करना |
बॉट फ़िल्टर करना आपके पास बॉट और स्पाइडर से आने वाले ट्रैफ़िक को बाहर निकालने का विकल्प है. |
क्रॉस-डोमेन मेज़रमेंट Analytics इंटरफ़ेस में क्रॉस-डोमेन मेज़रमेंट कॉन्फ़िगर करें. |
क्रॉस-डोमेन मेज़रमेंट |
डेटा बदलना |
डेटा बदलना फ़िल्टर से डेटा में बदलाव करना: |
डेटा के सबसेट पर रिपोर्टिंग करना
अपनी रिपोर्ट में, डेटा के खास सबसेट देखें और डेटा के सबसेट की तुलना करें. उदाहरण के लिए, सिर्फ़ "कनाडा के 25-34 साल की उम्र वाले उपयोगकर्ता" देखें या "कनाडा के 25-34 साल वाली उम्र के उपयोगकर्ताओं" की तुलना "फ़्रांस के 25-34 साल की उम्र वाले उपयोगकर्ताओं" से करें.
Google Analytics 4 | यूनिवर्सल Analytics |
---|---|
डेटा के सबसेट देखना डाइमेंशन और डाइमेंशन की वैल्यू के हिसाब से, डेटा के सबसेट देखने के लिए तुलना का इस्तेमाल करें. |
डेटा के सबसेट देखना सेगमेंट की मदद से, आपके पास डेटा का दायरा (उदाहरण के लिए, उपयोगकर्ता, सेशन, हिट) और वह क्रम तय करने की सुविधा है जिस क्रम में डेटा होना चाहिए. |
डेटा के सबसेट की तुलना करना |
डेटा के सबसेट की तुलना करना |
तुलनाएं, रिपोर्ट लेवल पर कॉन्फ़िगर की जाती हैं. | सेगमेंट, रिपोर्ट या व्यू लेवल पर कॉन्फ़िगर किए जाते हैं. |
अनुमतियों के ज़रिए डेटा का ऐक्सेस मैनेज करना
Google Analytics 4 की मदद से, खाता और/या प्रॉपर्टी लेवल पर भूमिकाएं (यानी, अनुमतियों के सेट) असाइन करें. अगर किसी उपयोगकर्ता के पास किसी प्रॉपर्टी का ऐक्सेस है, तो वह उपयोगकर्ता डिफ़ॉल्ट रूप से, उस प्रॉपर्टी में सभी डेटा स्ट्रीम का पूरा डेटा देख सकता है. हालांकि, किसी उपयोगकर्ता को भूमिका असाइन करते समय, आप भूमिकाएं असाइन करने के अलावा, लागत और आय के डेटा के ऐक्सेस को मैनेज भी कर सकते हैं.
यूनिवर्सल Analytics की मदद से खाता, प्रॉपर्टी, और/या व्यू लेवल पर अनुमतियां सेट करें. अगर उपयोगकर्ता के पास किसी व्यू का ऐक्सेस है, तो वह उपयोगकर्ता उस व्यू का पूरा डेटा देख सकता है. प्रॉपर्टी में, आप अलग-अलग रिपोर्टिंग व्यू का ऐक्सेस मैनेज कर सकते हैं.