साइट खोज सेटअप करना

देखें कि उपयोगकर्ता आपकी साइट कैसे खोजते हैं.

साइट खोज की मदद से आप जान सकते हैं कि उपयोगकर्ताओं ने किस सीमा तक आपके साइट खोज फ़ंक्शन का फ़ायदा उठाया, उन्होंने कौन से सर्च शब्द डाले और सर्च नतीजों की वजह से कितने असरदार तरीके से वे आपकी साइट के साथ गहराई से जुड़े.

 

इस लेख में:

साइट खोज सेटअप करना

साइट खोज ऐसे हर रिपोर्टिंग व्यू के लिए सेटअप की गई होनी चाहिए, जिसमें आप उपयोगकर्ता सर्च गतिविधि की रिपोर्ट करना चाहते हैं. किसी व्यू के लिए साइट खोज सेट अप करने के लिए:
  1. अपने Analytics खाते में साइन इन करें.
  2. एडमिन पर क्लिक करें और उस व्यू पर जाएं, जिसमें आप साइट खोज सेट अप करना चाहते हैं.
  3. व्यू सेटिंग पर क्लिक करें.
  4. साइट खोज सेटिंग के अंतर्गत, साइट खोज ट्रैकिंग को चालू पर सेट करें.
  5. क्वेरी पैरामीटर फ़ील्ड में, ऐसे एक या ज़्यादा शब्द डालें, जो किसी आंतरिक क्वेरी पैरामीटर की भूमिका निभाते हैं, जैसे टर्म, सर्च, क्वेरी, कीवर्ड. कभी-कभी क्वेरी पैरामीटर सिर्फ़ एक अक्षर से दिखाए जाते हैं, जैसे s या q. कॉमा से अलग-अलग करते हुए ज़्यादा से ज़्यादा पाँच पैरामीटर डालें. कोई अतिरिक्त वर्ण न डालें: उदाहरण के लिए, अगर क्वेरी पैरामीटर अक्षर q से दिखाया गया है, तो सिर्फ़ q डालें (q= नहीं). नीचे सर्च क्वेरी पैरामीटर की पहचान करने का तरीका पढ़ें.
  6. यह चुनें कि आप Analytics को अपने यूआरएल से क्वेरी पैरामीटर को निकालकर अलग करने की मंज़ूरी देना चाहते हैं या नहीं. इसे चुनने पर केवल आपका दिया गया पैरामीटर ही निकाला जाएगा, यूआरएल के दूसरे पैरामीटर नहीं.
  7. साइट खोज श्रेणियां चालू या बंद करें. अगर आपकी साइट उपयोगकर्ताओं की सर्च को बेहतर बनाने में मदद करती है तो आप यह जानकारी अपनी रिपोर्ट में डाल सकते हैं. उदाहरण के लिए, हो सकता है कि उपयोगकर्ता श्रेणी को "laptops" पर रखने के बाद "chromebook" खोजें. इस तरह के मामले में, साइट-सर्च यूआरएल कुछ ऐसा दिखाई देगा ...?q=chromebook&sc=laptop.

    अगर आप श्रेणियों को बंद छोड़ देते हैं, तो इसका मतलब है कि आपने काम पूरा कर लिया है. सेव करें पर क्लिक करें.

    अगर आप श्रेणियों को चालू करते हैं:
    • श्रेणी पैरामीटर फ़ील्ड में, आंतरिक सर्च श्रेणी को दिखाने वाले अक्षर डालें जैसे 'cat,qc,sc'. जैसे आपने क्वेरी पैरामीटर फ़ील्ड में किया था, वैसे ही सिर्फ़ पैरामीटर के लिए वर्ण डालें, उदाहरण, "sc" डालें, "sc=" नहीं.
    • यह चुनें कि Analytics आपके यूआरएल से श्रेणी पैरामीटर निकाले या नहीं.
      ध्यान दें कि यह सिर्फ़ उन पैरामीटर को निकालेगा, जो आपने दिए हैं, उसी यूआरएल के दूसरे पैरामीटर नहीं. इसका वही असर होता है, जो आपके मास्टर रिपोर्टिंग व्यू से यूआरएल क्वेरी पैरामीटर को निकालने का होता है: अगर आप अपने साइट खोज व्यू से श्रेणी पैरामीटर को निकालते हैं तो आपको अपने मास्टर व्यू से उन्हें फिर से निकालने की ज़रूरत नहीं होती है.
    • सेव करें पर क्लिक करें.

सर्च क्वेरी पैरामीटर की पहचान करने का तरीका

जब उपयोगकर्ता आपकी साइट की सर्च करते हैं, तो आमतौर पर यूआरएल में ही उनकी क्वेरी शामिल होती हैं. उदाहरण के लिए, अगर आप वाक्यांश माउंटेन व्यू को खोजने के लिए Google का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको अपनी क्वेरी से पहले q (Google का क्वेरी पैरामीटर) दिखाई देगा:

http://www.google.com?hl=hi&q=mountain+view...

अगर आपकी साइट श्रेणियों का इस्तेमाल करती है तो भी यही सिद्धांत लागू होता है. आप अपनी साइट के क्वेरी पैरामीटर की पहचान करने के लिए अपने वेबमास्टर से भी संपर्क कर सकते हैं.

POST-आधारित सर्च इंजनों के लिए साइट खोज सेट अप करना

अगर आप किसी POST-आधारित सर्च इंजन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपके सर्च-नतीजे यूआरएल कुछ ऐसे नज़र आएंगे:

http://www.example.com/search_results.php

 

आपके पास POST-आधारित सर्च इंजनों के लिए Site Search का इस्तेमाल करने के दो विकल्प होते हैं:

विकल्प 1: यूआरएल के आखिरी में क्वेरी कीवर्ड जोड़ने के लिए अपने वेब ऐप्लिकेशन को कॉन्फ़िगर करें (उदाहरण example.com/search_results.php?q=keyword) और उसके बाद पिछले सेक्शन में दिए गए ब्यौरे के हिसाब से साइट खोज सेटअप करें.

विकल्प 2: अपने नतीजे पेज पर ट्रैकिंग कोड को इस तरह कस्टमाइज़ करें कि वह एक ऐसा वर्चुअल पेज पाथ बताए, जिसमें क्वेरी कीवर्ड शामिल हों. नतीजे पेज पर मौजूद ट्रैकिंग कोड कुछ ऐसा दिखाई देगा:

analytics.js: ga('send', 'pageview', '/search_results.php?q=keyword');

साइट खोज डेटा देखना

साइट खोज रिपोर्ट देखने के लिए:
  1. Google Analytics में साइन इन करें.
  2. अपने व्यू पर जाएं.
  3. रिपोर्ट खोलें.
  4. व्यवहार > साइट खोज चुनें.

संबंधित संसाधन

google-developers-svg

 

डिफ़ॉल्ट मान ओवरराइड करना

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13637322772260992567
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false