व्यू सेटिंग में बदलाव करना

व्यू का नाम, समय क्षेत्र, साइट खोज पैरामीटर, और दूसरी सेटिंग अपडेट करना.

कोई व्यू बनाने के बाद, आप उसकी सेटिंग में बदलाव कर सकते हैं. ध्यान रखें कि ऐप्लिकेशन प्रॉपर्टी के मुकाबले वेब प्रॉपर्टी में व्यू के लिए ज़्यादा सेटिंग मौजूद हैं. अगर आप किसी ऐप्लिकेशन प्रॉपर्टी में व्यू में बदलाव करते हैं, तो नीचे दिए गए कई विकल्प नहीं दिखते हैं.

 

व्यू सेटिंग में बदलाव करने के लिए, आपके पास एडिटर की भूमिका होनी चाहिए. व्यू सेटिंग में बदलाव करने के लिए:

  1. Google Analytics में साइन इन करें.
  2. एडमिन पर क्लिक करें और उस व्यू पर जाएं जिसकी सेटिंग में आप बदलाव करना चाहते हैं.
  3. व्यू कॉलम में, व्यू सेटिंग पर क्लिक करें.
  4. सामान्य जानकारी:
    • व्यू का नाम: वह नाम जो व्यू की सूची में दिखता है.
    • वेबसाइट का यूआरएल: उस वेबसाइट का डोमेन नाम जिसे आप ट्रैक कर रहे हैं. उदाहरण के लिए, www.mysite.com. इस जानकारी का इस्तेमाल Analytics डेटा का कुछ हिस्सा आपकी वेबसाइट पर दिखाने और कॉन्टेंट रिपोर्ट बनाने में किया जाता है.
    • समय क्षेत्र और देश या इलाका: कोई ऐसा देश या इलाका और समय क्षेत्र जिसका इस्तेमाल आप अपनी रिपोर्ट की समयसीमा के तौर पर करना चाहते हैं, चाहे आपका डेटा कहीं से भी आया हो. उदाहरण के लिए, अगर आप अमेरिका, लॉस एंजेलिस का समय चुनते हैं, तो हर दिन के शुरू और खत्म होने की गिनती लॉस एंजेलिस के समय के आधार पर की जाती है. हिट भले ही, न्यूयॉर्क, लंदन या मॉस्को से मिले हों.

      अगर आप कोई ऐसा समय क्षेत्र चुनते हैं जो डेलाइट सेविंग टाइम के हिसाब से है, तो Analytics खुद ही ज़रूरत के मुताबिक बदलाव कर लेता है. अगर आप नहीं चाहते कि Analytics डेलाइट सेविंग टाइम को घटाए या बढ़ाए, तो आप स्थानीय समय क्षेत्र के बजाय ग्रीनविच मीन टाइम का इस्तेमाल कर सकते हैं.

      समय क्षेत्र बदलने का असर सिर्फ़ आने वाले डेटा पर होता है. यह बदलाव पिछले डेटा पर लागू नहीं होता. अगर आप किसी मौजूदा व्यू का समय क्षेत्र बदलते हैं, तो आपको अपने डेटा में कमी या बढ़ोतरी नज़र आ सकती है. ऐसा समय के आगे या पीछे होने की वजह से होता है. सेटिंग अपडेट करने के बाद, रिपोर्टिंग डेटा में थोड़े समय तक पुराना समय क्षेत्र दिख सकता है. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि सर्वर को यह बदलाव प्रोसेस करने में थोड़ा समय लगता है.
       
      अगर आप एक ही दिन में दो या उससे ज़्यादा बार व्यू का समय क्षेत्र बदलते हैं, तो हो सकता है कि Analytics सबसे हाल में किए गए बदलाव पर ध्यान न दे. ऐसा इसलिए होगा, ताकि उस दिन का डेटा दो अलग-अलग समय क्षेत्रों के लिए प्रोसेस न हो. बदलाव अगले दिन किया जाएगा.
    • डिफ़ॉल्ट पेज: उपयोगकर्ता जब पता बार में आपकी साइट का डोमेन डालता है, उसके बाद लोड होने वाला वेब पेज. उदाहरण के लिए, अगर www.example.com डालने से www.example.com/index.html लोड होता है, तो इस टेक्स्ट बॉक्स में index.html डालें. पेज का नाम आपके वेब सर्वर कॉन्फ़िगरेशन के आधार पर अलग-अलग होता है, लेकिन सामान्य नाम index.html और default.html है.

      इस पेज को सही तरीके से पहचानना ज़रूरी है. अगर आपको इस पेज का नाम पता नहीं है, तो यह फ़ील्ड खाली छोड़ दें. यह विकल्प आपकी रिपोर्ट में पेज की जानकारी दिखने के तरीके पर असर डालता है.
    • यूआरएल क्वेरी पैरामीटर बाहर निकाल दें: आपके यूआरएल में दिखने वाला ऐसा कोई भी क्वेरी पैरामीटर या यूनीक सेशन आईडी (उदाहरण, sessionid या vid) जिसे आप अपनी रिपोर्ट में देखना नहीं चाहते. कॉमा-सेपरेटेड लिस्ट के तौर पर डालें.

      यह सेटिंग केस-सेंसिटिव (बड़े और छोटे अक्षरों में अंतर) होती है. वर्ण सीमा-2048 है.

      साथ ही, आप जिन पैरामीटर की पहचान करते हैं उन्हें फ़िल्टर लागू किए जाने के पहले बाहर निकाल दिया जाता है. इसलिए, जब वे फ़िल्टर न किए गए मूल यूआरआई में दिखाए जाते हैं, तभी उनकी पहचान कर लें. यह गलती अब अक्सर होने लगी है कि लोग पहले फ़िल्टर लागू करते हैं और जब पैरामीटर आपकी फ़िल्टर की गई रिपोर्ट में दिखाए जाते हैं, तो बाद में क्वेरी पैरामीटर को पहचानने के लिए इस सेटिंग पर वापस लौटते हैं. इस तरह वे इस सेटिंग की केस-सेंसिटिव वाली ज़रूरतों को अनदेखा कर देते हैं.

      उदाहरण के लिए, अगर मूल यूआरआई /Section1?ParameterA=something है और आप अपनी रिपोर्ट के लिए, इसे /section1?parametera=something में बदलने के लिए किसी फ़िल्टर का इस्तेमाल करते हैं, तो यहां पर क्वेरी पैरामीटर की पहचान करते समय, आपको इसकी पहचान ParameterA के रूप में करनी होगी
    • इस रूप में दिखाई गई मुद्रा: (डॉलर, येन, यूरो वगैरह)
    • बॉट फ़िल्टर करना: जाने पहचाने बॉट और स्पाइडर से सेशन को बाहर रखने के लिए यह विकल्प चुनें.
  5. साइट खोज: साइट खोज सेट अप करें पढ़ें.
  6. बदलाव सेव करने के लिए, सेव करें पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13016118926049673688
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false