नया व्यू जोड़ना

अपने खाते की किसी मौजूदा प्रॉपर्टी के लिए कोई नया व्यू बनाना.
आप किसी प्रॉपर्टी में 25 व्यू तक जोड़ सकते हैं. यह सीमा बढ़ाने के लिए, कृपया तकनीकी सहायता टीम से संपर्क करें.

व्यू जोड़ने के लिए, आपके पास एडिटर का ऐक्सेस होना चाहिए. कोई व्यू सेट अप करने के लिए:

  1. Google Analytics में साइन इन करें..
  2. एडमिन पर क्लिक करें. इसके बाद, उस खाते और प्रॉपर्टी पर जाएं जिसमें आप व्यू जोड़ना चाहते हैं.
  3. व्यू कॉलम में मेन्यू पर क्लिक करें. इसके बाद, + व्यू बनाएं पर क्लिक करें.
  4. वेबसाइट या मोबाइल ऐप्लिकेशन चुनें. इनमें क्या अंतर है?
  5. कोई नाम डालें.
    किसी खास या ज़्यादा जानकारी देने वाले नाम का इस्तेमाल करें, ताकि आप सूची में नाम देखकर आसानी से बता सकें कि इस व्यू में कौनसा डेटा है.
  6. रिपोर्टिंग का समय क्षेत्र चुनें.
    अगर आपका Analytics खाता किसी Google Ads खाते से लिंक है, तो Google Ads में तय की गई प्राथमिकताओं के हिसाब से समय क्षेत्र अपने-आप सेट हो जाएगा. साथ ही, आपको यह विकल्प नहीं दिखेगा. रिपोर्टिंग समय क्षेत्र सेटिंग कैसे काम करती है, इसके बारे में ज़्यादा जानें.
    • समय क्षेत्र की सेटिंग से सिर्फ़ इस बात पर असर पड़ता है कि आपकी रिपोर्ट में डेटा कैसे दिखेगा. डेटा इकट्ठा करने के तरीके पर इसका कोई असर नहीं होता. उदाहरण के लिए, अगर आप अमेरिका, पैसिफ़िक समय चुनते हैं, तो दिन के शुरू और खत्म होने का हिसाब पैसिफ़िक समय के आधार पर लगाया जाएगा. फिर चाहे आपका सेशन न्यूयॉर्क, लंदन या मॉस्को में क्यों न शुरू हो.
    • समय क्षेत्र बदलने पर, आगे इकट्ठा होने वाले डेटा पर असर होगा. पहले से इकट्ठा हुए डेटा पर कोई असर नहीं पड़ेगा. अगर आप इस प्रॉपर्टी का पहले से इस्तेमाल कर रहे हैं और समय की सेटिंग अपडेट कर देते हैं, तो हो सकता है कि आपको डेटा में फ़्लैट स्पॉट या बढ़ोतरी देखने को मिले. यह सेटिंग अपडेट करने के बाद, रिपोर्ट में कुछ समय तक पुराना समय क्षेत्र भी दिख सकता है.
  7. (सिर्फ़ उन प्रॉपर्टी के लिए जिनमें User-ID चालू है), User-ID व्यू बनाने के लिए टॉगल चालू करें पर क्लिक करें. रिपोर्टिंग व्यू के लिए, टॉगल को बंद करें पर सेट रहने दें.
  8. व्यू बनाएं पर क्लिक करें.

व्यू बनाने के बाद, एडमिन पेज पर वापस आकर व्यू सेटिंग में बदलाव कर सकते हैं.

अगर आपका Analytics खाता किसी Google Ads खाते से लिंक है, तो Google Ads खाते का डेटा अपने-आप ही किसी भी ऐसे नए व्यू में इंपोर्ट हो जाता है जो आप उस खाते में बनाते हैं. Analytics खाता Google Ads से लिंक करने के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6450586133410635347
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false