[UA] Analytics खाता मिटाना

इस लेख में, Universal Analytics में किसी खाते को मिटाने के बारे में बताया गया है. Google Analytics 4 में खाते मिटाने के बारे में जानकारी पाने के लिए, [GA4] Google Analytics में खाते, प्रॉपर्टी, और डेटा स्ट्रीम में बदलाव करना / मिटाना पढ़ें.
अहम जानकारी: आपका खाता, खाते की सभी प्रॉपर्टी, और उसमें मौजूद सभी व्यू 35 दिनों के अंदर हमेशा के लिए मिटा दिए जाएंगे. इसके अलावा, हर महीने का डेटा बैकअप 84 दिनों के बाद मिटा दिया जाता है. खाते को मिटाने की प्रोसेस शुरू होने के बाद, आपका खाता हमेशा के लिए मिट जाएगा. साथ ही हम, न तो आपके पुराने डेटा को फिर से हासिल कर पाएंगे और न ही आपकी रिपोर्ट को पहले जैसा कर पाएंगे.

किसी खाते को ट्रैश कैन में ले जाने के लिए, आपके पास एडिटर की भूमिका होनी चाहिए. किसी खाते को ट्रैश कैन में ले जाने से भी प्रॉपर्टी के सभी कॉम्पोनेंट और व्यू, ट्रैश कैन में चले जाते हैं. किसी Analytics खाते को ट्रैश कैन में ले जाने के लिए:

  1. अपने सभी वेब पेज या अपने ऐप्लिकेशन से Analytics ट्रैकिंग कोड निकालें.
  2. Google Analytics में साइन इन करें..
  3. एडमिन पर क्लिक करें.
  4. खाता कॉलम में, मेन्यू इस्तेमाल करके वह खाता चुनें जिसे मिटाना चाहते हैं.
  5. खाता कॉलम में, खाता सेटिंग पर क्लिक करें.
  6. ट्रैश कैन में ट्रांसफ़र करें पर क्लिक करें.

इसके बाद, एडमिन की भूमिका वाले सभी लोगों को ईमेल भेजकर बताया जाता है कि खाते को मिटाने के लिए चुना गया है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1138671164660519431
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false