खाता जोड़ना

डेटा व्यवस्थित रखने या अलग करने के लिए अतिरिक्त खाते बनाएं.

जब आप खाता बनाते हैं, तो आप उस खाते में अपने आप एक प्रॉपर्टी और एक डेटा व्यू भी बना देते हैं. ये स्तर Analytics में संरचना बनाते हैं, जो आपको डेटा इकट्ठा करने और उसका विश्लेषण करने की सुविधा देता है. नीचे दिए गए मिलते-जुलते संसाधन देखें.

क्या Analytics आपके लिए नया है? Analytics में साइन अप और शुरुआत करने का तरीका जानें.

खाता जोड़ना

इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, आपके पास एडिटर की भूमिका होना ज़रूरी है.

खाता बनाने के लिए:

  1. अपने Analytics खाते में साइन इन करें.
  2. एडमिन पर क्लिक करें.
  3. खाता कॉलम में, मेन्यू से नया खाता बनाएं चुनें.
  4. वेब साइट या मोबाइल ऐप पर क्लिक करें.
  5. अपना खाता सेट करना के अंदर:
    • कोई खाता नाम डालें.
      खास और जानकारी देने वाले नाम का इस्तेमाल करें, ताकि 'खाता सूची' में खाते का नाम देखने के बाद आप आसानी से पहचान सकें कि उस खाते को क्यों बनाया गया है.
    • अपने मौजूदा संगठन में खाता जोड़ने के लिए डिफ़ॉल्ट को मंज़ूरी दें. संगठन से बाहर खाता बनाने के लिए चेक बॉक्स से निशान हटाएं.
  6. अपनी प्रॉपर्टी सेट अप करना में, वेबसाइट या ऐप का नाम डालें.

    अगर आप इस खाते में एक से ज़्यादा प्रॉपर्टी ट्रैक करने की योजना बना रहे हैं, तो किसी विशेष और विवरणात्मक नाम का इस्तेमाल करें. ऐप के लिए, संस्करण या वर्शन संख्या शामिल करें. इसकी सहायता से आप अपने खाते में अपनी ऐप प्रॉपर्टी को व्यवस्थित रख सकेंगे.

  7. (केवल वेब के लिए) वेबसाइट यूआरएल डालें

    अगर आपके यूआरएल का फ़ॉर्मेट सही नहीं है, तो आप प्रॉपर्टी नहीं बना सकते.

    क्लिक करके विस्तार करें और अपने डोमेन नाम को सही तरीके से फ़ॉर्मेट करने का तरीका देखें.
    प्रोटोकॉल मानक (http:// या https://) चुनें. डोमेन का नाम डालें, नाम के बाद कोई अक्षर नहीं होना चाहिए, स्लैश भी नहीं (www.example.com, न कि www.example.com/). ज़्यादातर डोमेन होस्ट, यूआरएल में केवल UTF-8 वर्णों का समर्थन करते हैं. अपने डोमेन नाम में प्रतीकों और किसी भी गैर-UTF-8 वर्ण (सिरिलिक वर्णों सहित) के लिए UTF-8 वर्णों या punycode का इस्तेमाल करना अच्छा रहता है. इस काम में सहायता के लिए वेब पर एक punycode कनवर्टर की खोज करें.
  8. कोई उद्योग श्रेणी चुनें.
  9. रिपोर्टिंग का समय क्षेत्र चुनें.

    इसका इस्तेमाल आपकी रिपोर्ट में दिन की सीमा की तरह किया जाता है, चाहे डेटा कहीं से भी आया हो.

    क्लिक करके विस्तार करें और रिपोर्टिंग समय क्षेत्र की सेटिंग के काम करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.
    • समय क्षेत्र सेटिंग केवल आपकी रिपोर्ट में डेटा की दिखावट पर असर डालती है, आपके डेटा इकट्ठा करने के तरीके पर नहीं. उदाहरण के लिए, अगर आप युनाइटेड स्टेट्स, पैसिफ़िक समय चुनते हैं, तो हर दिन के शुरुआत और खत्म की गणना पैसिफ़िक समय के आधार पर की जाती है, फिर चाहे सेशन न्यूयॉर्क का हो, लंदन का हो या फिर मॉस्को का हो.
    • अगर आपका Analytics खाता किसी Google Ads खाते से लिंक है, तो आपका समय क्षेत्र अपने आप आपकी Google Ads पसंद पर सेट हो जाता है और आपको यह विकल्प दिखाई नहीं देता. इससे आपके Google Ads कैंपेन की सटीक रिपोर्टिंग पक्की होती है.
    • समय-क्षेत्र बदलने पर आगे के डेटा पर असर पड़ता है और वह पिछले डेटा पर लागू नहीं होता. अगर आप इस प्रॉपर्टी का इस्तेमाल करने के बाद अपनी समय सेटिंग अपडेट करते हैं, तो आपको अपने रिपोर्ट डेटा में एकरूपता या वृद्धि दिखाई दे सकती है. यह सेटिंग अपडेट करने के बाद, आपकी रिपोर्ट में कुछ समय तक पुराना समय क्षेत्र भी दिखाई दे सकता है.
  10. डेटा शेयर करने की सेटिंग सेक्शन के अंदर, अपनी पसंदीदा सेटिंग चुनें. डेटा शेयर करने की सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें..
  11. ट्रैकिंग आईडी पाएं पर क्लिक करें.

मिलते-जुलते संसाधन

इस लेख में बताए गए किसी Analytics खाते के संरचनात्मक तत्वों के बारे में ज़्यादा जानें:

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7405235054254538191
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false