Events and key events

[GA4] इवेंट के नाम बदलना और उन्हें जनरेट करना

मौजूदा इवेंट और उनके पैरामीटर के नाम बदलना या मौजूदा इवेंट के आधार पर नए इवेंट जनरेट करना

कभी-कभी ऐसा हो सकता है कि आप खास पैरामीटर वैल्यू से कोई मौजूदा इवेंट ट्रिगर होने पर, एक नया इवेंट जनरेट करना चाहें. उदाहरण के लिए, अगर आपको किसी उपयोगकर्ता के पुष्टि करने वाले पेज के पहुंचने पर मुख्य इवेंट रजिस्टर करना है, तो आपके पास नया कस्टम इवेंट जनरेट करने का विकल्प है. उदाहरण के लिए, confirm_signup, page_location पैरामीटर वैल्यू के साथ page_view इवेंट होने पर जो आपके पुष्टि करने वाले पेज के यूआरएल से मेल खाता है. इसके बाद, आपको confirm_signup इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क करना होगा.

किसी मौजूदा इवेंट में बदलाव भी किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, उसका नाम या उसके पैरामीटर का नाम बदलना. इसकी मदद से, किसी इवेंट के नाम, शर्तों या पैरामीटर में टाइपिंग की गलतियों की वजह से होने वाली मेज़रमेंट की गड़बड़ियां ठीक की जा सकती हैं.

सीमाएं और सावधानियां

  • नए इवेंट बनाने या किसी इवेंट में बदलाव करने से, आपके मौजूदा डेटा पर कोई असर नहीं पड़ता.
  • ज़्यादा से ज़्यादा 50 मौजूदा इवेंट में बदलाव किए जा सकते हैं और मौजूदा इवेंट के आधार पर ज़्यादा से ज़्यादा 50 इवेंट बनाए जा सकते हैं.
  • बदलाव लागू होने में एक घंटा या इससे ज़्यादा समय लग सकता है.
  • Analytics को डेटा भेजने से पहले, बदलावों की गिनती क्लाइंट साइड पर की जाती है.
  • gtag.js इस्तेमाल करने पर, आइटम कलेक्शन के पैरामीटर (जैसे, item_brand, item_name, item_id) के आधार पर कस्टम इवेंट नहीं बनाए जा सकते या उनमें बदलाव नहीं किए जा सकते.

  • अगर इवेंट को सर्वर-टू-सर्वर सेटअप में भेजा जाता है, तो उनमें बदलाव नहीं किया जा सकता. उदाहरण के लिए, जब मेज़रमेंट प्रोटोकॉल का इस्तेमाल किया जाता है.

शुरू करने से पहले

कोई नया इवेंट जनरेट करने या किसी मौजूदा इवेंट का नाम बदलने से पहले:

निर्देश

अगर आपकी Google Analytics प्रॉपर्टी से कई स्ट्रीम जुड़े हुए हैं, तो आपसे यह चुनने के लिए कहा जाएगा कि आपको किस स्ट्रीम में इवेंट बनाने हैं या उनमें बदलाव करना है.

किसी मौजूदा इवेंट से नया इवेंट बनाना

कोई नया इवेंट बनाने पर, मौजूदा इवेंट अपने सभी पैरामीटर और आपके तय किए नए पैरामीटर के साथ, उस इवेंट में कॉपी हो जाता है.

  1. एडमिन में में जाकर, डेटा डिसप्ले में मौजूद इवेंट पर क्लिक करें.
    पिछला लिंक, ऐक्सेस की गई पिछली Analytics प्रॉपर्टी पर ले जाता है. प्रॉपर्टी चुनने वाले टूल का इस्तेमाल करके, प्रॉपर्टी को बदला जा सकता है. आपके पास एडिटर या उससे ऊपर की भूमिका होनी चाहिए प्रॉपर्टी के लेवल पर किसी मौजूदा इवेंट से नया इवेंट बनाया जा सके. अगर आपको टेबल के ऊपर दाईं ओर इवेंट बनाएं बटन नहीं दिख रहा है, तो इसका मतलब है कि आपके पास इवेंट बनाने के लिए ज़रूरी भूमिका नहीं है.
  2. इवेंट बनाएं पर क्लिक करें. इसके बाद, बनाएं पर क्लिक करें.
  3. कस्टम इवेंट का नाम इवेंट का नाम रखने के नियम के मुताबिक ही होना चाहिए.
  4. मैच करने की शर्तें विकल्प में, मैच करने वाली एक या उससे ज़्यादा शर्तें डालें. Google Analytics, आपकी शर्तों से मैच करने वाले किसी भी इवेंट को कॉपी कर लेगा. उदाहरण के लिए, अगर आपने "event_name equals view_item" सेट किया है, तो Analytics नए इवेंट में view_item को कॉपी करेगा.
    किसी शर्त को केस-सेंसिटिव (बड़े और छोटे अक्षरों में अंतर) के तौर पर परिभाषित करने के लिए, ऐसे ऑपरेटर का इस्तेमाल करें जिसमें टेक्स्ट शामिल न हो "(छोटे-बड़े अक्षर को अनदेखा करें)". उदाहरण के लिए, अगर पैरामीटर को वैल्यू से पूरी तरह मैच करना है, तो "इसके बराबर है (छोटे-बड़े अक्षर को अनदेखा करें)" के बजाय "इसके बराबर है" का इस्तेमाल करें.
    मैच करने वाली शर्तों में रेगुलर एक्सप्रेशन का इस्तेमाल करने से पहले, सबसे सही तरीके देखें.
  5. (ज़रूरी नहीं) मैच होने वाले इवेंट के पैरामीटर इस्तेमाल करने के लिए, सोर्स इवेंट से पैरामीटर कॉपी करें डिफ़ॉल्ट रूप से चालू होता है. इस सुविधा को बंद करने के लिए, सोर्स इवेंट से पैरामीटर कॉपी करें पर क्लिक करें.
  6. (ज़रूरी नहीं) पैरामीटर में बदलाव करें में, मैच होने वाले उस इवेंट के किसी भी पैरामीटर को बदलें जिसे आपने नए इवेंट में कॉपी किया है. उदाहरण के लिए, अगर आपने मैच करने वाली शर्तों में view_item इवेंट के बारे में बताया है, तो आपके पास मुद्रा पैरामीटर में बदलाव करने का विकल्प होता है. ज़्यादा जानें
    अहम जानकारी: इवेंट बिल्डर का इस्तेमाल करके, इवेंट के लिए गणित के फ़ॉर्मूले लागू नहीं किए जा सकते. इसके बजाय, आपको अपडेट की गई वैल्यू को नए इवेंट में भेजना होगा.
  7. बनाएं पर क्लिक करें.
मौजूदा इवेंट में बदलाव करना

किसी इवेंट में पैरामीटर जोड़ने, बदलाव करने या हटाने पर मौजूदा इवेंट में बदलाव हो जाता है. बनाए गए इवेंट प्रोसेस करने से पहले, बदलाव किए गए इवेंट प्रोसेस किए जाते हैं.

चेतावनी: इवेंट में बदलाव करते समय सावधानी बरतें, क्योंकि इसकी वजह से अनचाहे नतीजे मिल सकते हैं. उदाहरण के लिए, अगर Google के उपलब्ध कराए गए page_view इवेंट को किसी खास पेज के स्कोप तक सीमित करने के लिए उसमें बदलाव किया जाता है, तो यह किसी दूसरे पेज से डेटा इकट्ठा नहीं करेगा. इसके बजाय, page_view इवेंट के आधार पर एक नया इवेंट बनाएं, ताकि ओरिजनल इवेंट में कोई बदलाव न हो.
  1. एडमिन में में जाकर, डेटा डिसप्ले में मौजूद इवेंट पर क्लिक करें.
    पिछला लिंक, ऐक्सेस की गई पिछली Analytics प्रॉपर्टी पर ले जाता है. प्रॉपर्टी चुनने वाले टूल का इस्तेमाल करके, प्रॉपर्टी को बदला जा सकता है. आपके पास एडिटर या उससे ऊपर की भूमिका होनी चाहिए प्रॉपर्टी के लेवल पर मौजूदा इवेंट में बदलाव किया जा सके. अगर आपको टेबल के ऊपर दाईं ओर इवेंट में बदलाव करें बटन नहीं दिख रहा है, तो इसका मतलब है कि आपके पास इवेंट में बदलाव करने की ज़रूरी भूमिका नहीं है.
  2. इवेंट में बदलाव करें पर क्लिक करें. इसके बाद, बनाएं पर क्लिक करें.
  3. बदलाव का नाम कॉलम में, ऐसा नाम डालें जिससे बदलाव की जानकारी मिलती हो.
  4. मैच करने की शर्तें विकल्प में, मैच करने वाली एक या उससे ज़्यादा शर्तें डालें. आपके पास उस इवेंट में बदलाव करने का विकल्प होगा जिसमें एक या एक से ज़्यादा ऐसे इवेंट पैरामीटर हैं, जो आपकी सभी शर्तों से मेल खाते हैं. उदाहरण के लिए, अगर आपने "event_name equals view_item" सेट किया है, तो आपके पास view_item इवेंट में बदलाव करने का विकल्प होगा.
    किसी शर्त को केस-सेंसिटिव (बड़े और छोटे अक्षरों में अंतर) के तौर पर परिभाषित करने के लिए, ऐसे ऑपरेटर का इस्तेमाल करें जिसमें टेक्स्ट शामिल न हो "(छोटे-बड़े अक्षर को अनदेखा करें)". उदाहरण के लिए, अगर पैरामीटर को वैल्यू से पूरी तरह मैच करना है, तो "इसके बराबर है (छोटे-बड़े अक्षर को अनदेखा करें)" के बजाय "इसके बराबर है" का इस्तेमाल करें.
    मैच करने वाली शर्तों में रेगुलर एक्सप्रेशन का इस्तेमाल करने से पहले, सबसे सही तरीके देखें.
  5. पैरामीटर में बदलाव करें कॉलम में, मैच होने वाले इवेंट में से कोई भी पैरामीटर बदलें. यहां कुछ उदाहरण दिए गए हैं, जिनमें बताया गया है कि आपके पास क्या-क्या बदलाव करने का विकल्प है.
    अहम जानकारी: इवेंट बिल्डर का इस्तेमाल करके, इवेंट के लिए गणित के फ़ॉर्मूले लागू नहीं किए जा सकते. इसके बजाय, आपको अपडेट की गई वैल्यू को नए इवेंट में भेजना होगा.
  6. बनाएं पर क्लिक करें.

बदले गए इवेंट उसी क्रम में लागू होते हैं जिस क्रम में वे इवेंट के बदलावों की सूची में दिखते हैं.

बदले गए इवेंट का क्रम बदलना

इवेंट में किए गए बदलाव, आपके डेटा पर उसी क्रम में लागू होते हैं जिस क्रम में वे बदलावों की सूची में दिखते हैं. अगर आपके बदलाव एक-दूसरे के हिसाब से काम करते हैं, तो यह क्रम अहम साबित हो सकता है.

उदाहरण के लिए, अगर किसी इवेंट का नाम बदला जाता है (पहला बदलाव) और उस नाम का इस्तेमाल किसी दूसरे इवेंट को बनाने के लिए किया जाता है (दूसरा बदलाव), तो आपको पहला बदलाव > दूसरा बदलाव के क्रम में बदलाव लागू करना होगा. अगर ये बदलाव क्रम में नहीं किए जाते हैं, तो दूसरा बदलाव लागू नहीं होगा.

इवेंट के बदलावों का क्रम बदलने के लिए:

  1. एडमिन में में जाकर, डेटा डिसप्ले में मौजूद इवेंट पर क्लिक करें.
    पिछला लिंक, ऐक्सेस की गई पिछली Analytics प्रॉपर्टी पर ले जाता है. प्रॉपर्टी चुनने वाले टूल का इस्तेमाल करके, प्रॉपर्टी को बदला जा सकता है. आपके पास एडिटर या उससे ऊपर की भूमिका होनी चाहिए प्रॉपर्टी के लेवल पर बदले गए इवेंट के क्रम में बदलाव किया जा सके. अगर आपको टेबल के ऊपर दाईं ओर इवेंट में बदलाव करें बटन नहीं दिख रहा है, तो इसका मतलब है कि आपके पास इवेंट में बदलाव करने की ज़रूरी भूमिका नहीं है.
  2. इवेंट में बदलाव करें पर क्लिक करें.
  3. इवेंट में बदलाव वाले पैनल में, फिर से क्रम में लगाएं पर क्लिक करें.
  4. ज़रूरत के हिसाब से, बदलाव को सूची में एक जगह से खींचकर दूसरी जगह पर छोड़ें.
  5. लागू करें पर क्लिक करें.
जनरेट किए गए या बदलाव किए गए इवेंट में से किसी एक में बदलाव करना
  1. एडमिन में में जाकर, डेटा डिसप्ले में मौजूद इवेंट पर क्लिक करें.
    पिछला लिंक, ऐक्सेस की गई पिछली Analytics प्रॉपर्टी पर ले जाता है. प्रॉपर्टी चुनने वाले टूल का इस्तेमाल करके, प्रॉपर्टी को बदला जा सकता है. आपके पास एडिटर या उससे ऊपर की भूमिका होनी चाहिए प्रॉपर्टी के लेवल पर जनरेट किए गए या बदलाव किए गए इवेंट में से किसी एक में बदलाव किया जा सके. अगर आपको टेबल के ऊपर दाईं ओर इवेंट बनाएं बटन नहीं दिख रहा है, तो इसका मतलब है कि आपके पास इवेंट बनाने के लिए ज़रूरी भूमिका नहीं है.
  2. इवेंट बनाएं पर क्लिक करें.
  3. कस्टम इवेंट टेबल में, बदलाव करने के लिए इवेंट को चुनें.
  4. शर्तों और पैरामीटर में, ज़रूरत के मुताबिक बदलाव करें.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.

उदाहरण

मौजूदा इवेंट में बदलाव करना

नीचे दिए गए उदाहरण में, pub_article का नाम बदलकर publish_article करने का तरीका बताया गया है. इस बदलाव के बाद, इकट्ठा किए गए पूरे डेटा के लिए आपकी रिपोर्ट में publish_article के बजाय publish_article दिखेगा.

चेतावनी: अगर किसी ऐसे इवेंट का नाम बदला जाता है जिसे पहले से ही मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क किया गया है, तो अब उस इवेंट को मुख्य इवेंट नहीं माना जाएगा. अगर इवेंट का नाम बदले बिना उसके पैरामीटर में बदलाव किया जाता है, तो इवेंट, मुख्य इवेंट ही रहेगा.

इवेंट में बदलाव करें

बदलाव का नाम

pub_article को publish_article में बदलें

मेल खाने वाली शर्तें
पैरामीटर ऑपरेटर वैल्यू
event_name बराबर pub_article

पैरामीटर में बदलाव करना
पैरामीटर नया मान
event_name publish_article

किसी मौजूदा इवेंट से नया इवेंट जनरेट करना

अगर आपको किसी मौजूदा इवेंट में बदलाव किए बिना, शर्तों के आधार पर कोई इवेंट ट्रिगर करने की ज़रूरत हो, तो एक नया इवेंट बनाएं. किसी मौजूदा इवेंट से नया इवेंट जनरेट करने के तरीके के बारे में बताए गए निर्देशों के मुताबिक, नया इवेंट बनाएं.

उदाहरण के लिए, मान लें कि वेबसाइट पर पूरा लेख पढ़ने पर, मौजूदा article_scroll इवेंट ट्रिगर होता है. प्रॉडक्ट पेज (product.html) के स्क्रोल पर एक अलग रिपोर्टिंग शुरू करने के लिए, एक नया product_scroll इवेंट बनाया जा सकता है. नए इवेंट ट्रिगर होने के बाद, इकट्ठा किए गए सभी डेटा के लिए article_scroll और product_scroll दोनों ही रिपोर्ट में दिखेंगे.

इवेंट बनाएं

कस्टम इवेंट का नाम

product_scroll

मेल खाने वाली शर्तें
पैरामीटर ऑपरेटर वैल्यू
event_name बराबर article_scroll
page_location इसमें शामिल है (छोटे-बड़े अक्षर को अनदेखा करें) प्रॉडक्ट

वैल्यू के आधार पर इवेंट को ट्रिगर करना

उस मौजूदा इवेंट या पैरामीटर की पहचान करें जिसका इस्तेमाल आपको नए इवेंट के ट्रिगर के तौर पर करना है.

मान लें कि आपको हर बार 100 डॉलर या उससे ज़्यादा की वैल्यू के साथ किसी purchase इवेंट के भेजे जाने पर, "large_purchase" नाम से कस्टम इवेंट बनाना है.

  1. कस्टम इवेंट के नाम के तौर पर "large_purchase" डालें.
  2. मैच करने की शर्तें डालें.
  3. मूल इवेंट के पैरामीटर, नए इवेंट में कॉपी करें.

कस्टम इवेंट का नाम

large_purchase

मेल खाने वाली शर्तें
पैरामीटर ऑपरेटर वैल्यू
event_name बराबर खरीदारी
मान इससे ज़्यादा या इसके बराबर होना चाहिए 100

पैरामीटर का कॉन्फ़िगरेशन

सोर्स इवेंट से पैरामीटर कॉपी करें

इस उदाहरण में, मूल purchase इवेंट पहले जैसा ही बना रहता है और purchase इवेंट की वैल्यू 100 से ज़्यादा या उसके बराबर होने पर आपका नया "large_purchase" इवेंट भी लॉग किया जाता है.

पैरामीटर में बदलाव करना

मौजूदा इवेंट में बदलाव करने के तरीके के बारे में बताए गए निर्देशों के मुताबिक, इवेंट खोलें:

पैरामीटर वैल्यू बदलना

इवेंट पैरामीटर की वैल्यू बदलने के लिए, पैरामीटर फ़ील्ड में पैरामीटर चुनें. इसके बाद, नई वैल्यू फ़ील्ड में वह वैल्यू डालें जिसका आपको इस्तेमाल करना है. उदाहरण के लिए, Level_name की वैल्यू बदलकर "डरावने डंजन" करने के लिए, Level_name पैरामीटर चुनकर नई वैल्यू डालें:

पैरामीटर में बदलाव करना
पैरामीटर नया मान
level_name डरावने डंजन

पैरामीटर वैल्यू को कॉपी करना

किसी एक पैरामीटर की वैल्यू, दूसरे पैरामीटर की वैल्यू से बदली जा सकती है. ऐसा करने के लिए, नई वैल्यू फ़ील्ड में दूसरे पैरामीटर का नाम डबल ब्रैकेट में डालें.

पैरामीटर में बदलाव करना
पैरामीटर नया मान
level_name [[other_parameter]]

उदाहरण के लिए, मान लें कि किसी पैरामीटर का नाम टाइप करने में गलती हुई है: level_name के बजाय lvl_name पैरामीटर वाला इवेंट लागू किया गया था. इसे ठीक करने के लिए सबसे पहले, नाम में गलती वाले पैरामीटर को सही नाम वाले पैरामीटर से बदलें.

पैरामीटर में बदलाव करना
पैरामीटर नया मान
level_name

[[lvl_name]]

ध्यान दें: इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, स्क्वेयर ब्रैकेट के बाहर टेक्स्ट न जोड़ें. उदाहरण के लिए, "[[lvl_name]] अन्य टेक्स्ट" काम नहीं करेगा.

इवेंट पैरामीटर को हटाना

ऐसे पैरामीटर मिटाए जा सकते हैं जिनकी आपको ज़रूरत नहीं है या जो आपको नहीं चाहिए. ऐसा करने के लिए, पैरामीटर वैल्यू को खाली छोड़ दें.

पैरामीटर में बदलाव करना
पैरामीटर नया मान
lvl_name  

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6073643546926608896
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false