आपके खाते में कुछ चीज़ों की ऊपरी सीमा तय होती है, जैसे कि ज़्यादा से ज़्यादा कितने कीवर्ड रखे जा सकते हैं. ऐसा हो सकता है कि आपका ध्यान इन सीमाओं पर कभी न जाए, लेकिन अपने विज्ञापनों की प्लानिंग करते समय आपको इनका ध्यान रखना चाहिए.
इस लेख में, आपके Google Ads खाते की कई मुख्य चीज़ों की सीमाओं के बारे में बताया गया है.
ब्रैंड सूची की सीमाएं
- हर खाते के लिए 10,000 ब्रैंड सूचियां
- हर कैंपेन के लिए 10 ब्रैंड सूचियां
- हर ब्रैंड सूची के लिए 5,000 ब्रैंड
कैंपेन और विज्ञापन ग्रुप की सीमाएं
- हर खाते के लिए 10,000 कैंपेन (चालू और रोके गए, दोनों को मिलाकर)
- हर कैंपेन के लिए 20,000 विज्ञापन ग्रुप
- ध्यान दें : लोकल और ऐप्लिकेशन कैंपेन में, हर कैंपेन के लिए 100 विज्ञापन ग्रुप ही इस्तेमाल किए जा सकते हैं.
- हर विज्ञापन ग्रुप के लिए 20,000 विज्ञापन ग्रुप टारगेटिंग आइटम
- हर खाते के लिए 100 परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन
विज्ञापन की सीमाएं
- हर विज्ञापन ग्रुप में 300 इमेज या गैलरी वाले विज्ञापन
- हर विज्ञापन ग्रुप में 50 ऐक्टिव टेक्स्ट और बिना इमेज/गैलरी वाले विज्ञापन
- हर खाते के लिए, 40 लाख विज्ञापन (चालू और रोके गए, दोनों को मिलाकर)
- हर विज्ञापन ग्रुप में, तीन चालू रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापन (सर्च क्वेरी के हिसाब से ढल जाने वाले विज्ञापन)
- हर ऐसेट ग्रुप (परफ़ॉर्मेंस मैक्स) में 1,000 लिस्टिंग ग्रुप
- 5,000 प्रॉडक्ट ग्रुप
टारगेटिंग (विज्ञापन के लिए सही दर्शक चुनना) की सीमाएं
- हर खाते के लिए 50 लाख विज्ञापन ग्रुप टारगेटिंग आइटम. जैसे, कीवर्ड, प्लेसमेंट, और ऑडियंस की सूचियां
- हर खाते के लिए, कैंपेन टारगेटिंग वाले 10 लाख आइटम. जैसे, टारगेट की गई जगहें और कैंपेन के लेवल वाले नेगेटिव कीवर्ड
- हर कैंपेन में, 10,500 जगहों को टारगेट किया जा सकता है. इनमें टारगेट की गई और बाहर रखी गई, दोनों जगहें शामिल हैं. साथ ही, हर कैंपेन आस-पास के 500 लोगों को टारगेट कर सकता है
- हर खाते के लिए, बाहर रखे गए प्लेसमेंट की 20 सूचियां, जिन्हें शेयर किया गया हो. साथ ही, हर सूची में ज़्यादा से ज़्यादा 65,000 प्लेसमेंट को बाहर रखा जा सकता है
- हर खाते के लिए, खाते के लेवल पर बाहर रखे गए प्लेसमेंट की संख्या 65,000 हो सकती है. यह संख्या आपकी सूची, कैंपेन, और विज्ञापन ग्रुप से बाहर रखे गए आइटम से अलग है
- हर विज्ञापन ग्रुप के लिए, बाहर रखे गए प्लेसमेंट की कुल संख्या 1,28,000 हो सकती है. इसमें आपके सभी खाते, सूची, कैंपेन, और विज्ञापन ग्रुप से बाहर रखे गए आइटम शामिल हैं
- हर मैनेजर खाते के लिए, बाहर रखे गए प्लेसमेंट की तीन सूचियां बनाई जा सकती हैं. इस तरह की हर सूची में बाहर रखे गए प्लेसमेंट की संख्या, ज़्यादा से ज़्यादा 2,50,000 हो सकती है
- किसी मैनेजर खाते से लिंक किए गए हर क्लाइंट खाते के लिए, बाहर रखे गए प्लेसमेंट की पांच सूचियां बनाई जा सकती हैं. हर सूची में बाहर रखे गए प्लेसमेंट की संख्या, ज़्यादा से ज़्यादा 2,50,000 हो सकती है. यह सीमा, बाहर रखे गए प्लेसमेंट की उन 20 सूचियों से अलग है जो किसी क्लाइंट खाते में बनाई और लागू की जा सकती हैं.
- हर खाते के लिए, 11,000 'शेयर किए गए बजट' हो सकते हैं
- हर खाते के लिए, डाइनैमिक सर्च विज्ञापनों के 25,000 टारगेट
नेगेटिव कीवर्ड की सीमाएं
- हर खाते के लिए, शेयर की गई 20 नेगेटिव कीवर्ड सूचियां
- हर नेगेटिव कीवर्ड सूची के लिए 5,000 कीवर्ड
- हर कैंपेन के लिए 10,000 नेगेटिव कीवर्ड
- Display Network और वीडियो कैंपेन में ज़्यादा से ज़्यादा 1,000 नेगेटिव कीवर्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है
कारोबार के डेटा और फ़ीड की सीमाएं
- हर खाते के लिए डाइनैमिक विज्ञापन, ईटीए विज्ञापन कस्टमाइज़र, और ऐसेट की 50 लाख लाइनें या फ़ीड आइटम
- रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापनों (सर्च क्वेरी के हिसाब से ढल जाने वाले विज्ञापन) से जुड़े 40 विज्ञापन कस्टमाइज़र एट्रिब्यूट
- हर खाते के लिए उपयोगकर्ताओं की ओर से जनरेट किए गए 100 फ़ीड या कारोबार के डेटा सेट
- हर एट्रिब्यूट के लिए 3,000 बाइट (वर्ण के बाइट साइज़ के आधार पर, करीब 750 से 3,000 वर्ण)
विज्ञापन की ऐसेट की सीमाएं
- हर खाते के लिए, विज्ञापन ग्रुप-लेवल की 2,50,000 ऐसेट
- हर खाते के लिए, कैंपेन-लेवल की 50,000 ऐसेट
- हर कैंपेन के लिए विज्ञापन ग्रुप-लेवल की 10,000 ऐसेट
मैनेजर खाते की सीमाएं
सभी मैनेजर खाते, ज़्यादा से ज़्यादा 85,000 गैर-मैनेजर खातों से जोड़े जा सकते हैं. गैर-मैनेजर खातों में चालू और बंद (रद्द खाते) दोनों तरह के खाते शामिल होते हैं. पिछले 12 महीनों में, आपने हर महीने अपने खातों से कितनी रकम खर्च की है, उसके आधार पर यह तय किया जाता है कि आपके टॉप-लेवल वाले मैनेजर खाते से, ज़्यादा से ज़्यादा कितने ऐसे चालू खाते जोड़े जा सकते हैं जो मैनेजर खाते नहीं हैं. मैनेजर खातों के लिए तय सीमाओं के बारे में ज़्यादा जानें.
खाता जोड़ने की सीमाएं
- हर Merchant Center खाते के लिए 500 Google Ads खाते
अन्य सीमाएं
ऊपर बताई गई सीमाओं के बावजूद, कैंपेन या क्रिएटिव स्ट्रक्चर के कुछ कॉम्बिनेशन या उन्हें बनाने या अपडेट करने की दर और फ़्रीक्वेंसी, हमारे सिस्टम और प्रोसेस की स्थिरता को कम कर सकती है. इस वजह से, हमारे प्रोग्राम के फ़ंक्शन में रुकावट (या रुकावट डालने की कोशिश) हो सकती है.
उदाहरण के लिए:
- सिर्फ़ कुछ क्रिएटिव और कीवर्ड के साथ बड़ी संख्या में विज्ञापन ग्रुप या कैंपेन तैयार करना
- क्रिएटिव कॉन्टेंट, ऐसेट, डेस्टिनेशन या कीवर्ड के बेहतर कॉम्बिनेशन के साथ रिस्पॉन्सिव विज्ञापन (ज़रूरत के हिसाब से ढल जाने वाला विज्ञापन) तैयार करना
- कैंपेन और टारगेटिंग यूआरएल जैसे क्रिएटिव एट्रिब्यूट समय-समय पर अपडेट करना या ज़्यादा बदलाव होने पर अपडेट करना
- सभी खातों में बड़ी संख्या में कीवर्ड, विज्ञापन ग्रुप या कैंपेन अपलोड करना