परफ़ॉर्मेंस डेटा की लगातार समीक्षा से, आप अपने कारोबार के लिए बेहतरीन अवसर पा सकते हैं. डाइनैमिक टेबल और चार्ट से, आप सभी खातों के रुझानों पर गौर सकते हैं या ग्राहक आपके विज्ञापनों के साथ कैसे इंटरैक्ट कर रहे हैं, इस बारे में खास सवालों के जवाब पा सकते हैं.
इस लेख में, आपको अपनी तालिकाओं और चार्ट को पसंद के मुताबिक बनाने की जानकारी मिलेगी. इससे आप उस डेटा की समीक्षा कर सकेंगे जो आपके कारोबार के लिए ज़रूरी है.
Google Ads में टेबल और चार्ट कस्टमाइज़ करना
निर्देश
तारीख की सीमा बदलने का तरीका
पेज के ऊपरी दाएं कोने में तारीख की सीमा पर क्लिक करें. तारीख की सीमा, टेबल और चार्ट, दोनों के लिए अपडेट हो जाएगी. दो चार्ट साथ-साथ देखने के लिए आप दो तारीख की सीमाओं की तुलना भी कर सकते हैं.
टेबल कॉलम में बदलाव करने का तरीका
टेबल कॉलम जोड़ने या हटाने, कॉलम के क्रम बदलने या कॉलम सेट सेव करने के लिए:
- Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन
पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- कॉलम आइकॉन
पर क्लिक करें.
- कॉलम श्रेणी पर क्लिक करके मौजूद कॉलम देखें या नाम से किसी कॉलम को खोजने के लिए खोज बॉक्स में टाइप करें.
- टेबल कॉलम में बदलाव करने के लिए, नीचे दिए विकल्पों में से चुनें:
- किसी कॉलम को जोड़ने के लिए उसके बॉक्स पर सही का निशान लगाकर चुनें. अब उसे दाईं ओर की सूची में देख सकते हैं.
- किसी कॉलम को हटाने के लिए, दाईं ओर की सूची में ठीक बाद X पर क्लिक करें.
- स्तंभों का क्रम बदलने के लिए प्रत्येक स्तंभ पर क्लिक करके उसे खींचकर सूची में अपने पसंदीदा स्थान पर लाएं.
- अपना स्तंभ सेट सहेजने के लिए अपना स्तंभ सेट सहेजें चुनें और नाम डालें.
- लागू करें पर क्लिक करें.
- ध्यान दें: अपना कॉलम सेट सेव करें को चुनने पर, बटन सेव करें और लागू करें में बदल जाता है.
टेबल के किसी कॉलम का आकार बदलने के लिए, कॉलम हेडर के किनारे पर क्लिक करके उसे दाएं या बाएं खींचें.
टेबल की पंक्तियों को कैसे शॉर्ट और सेगमेंट करें
अपनी टेबल को क्रम से लगाने के लिए उस कॉलम के हेडर पर क्लिक करें जिसके मुताबिक आप डेटा को क्रम से लगाना चाहते हैं. क्रम को उलटने के लिए, उसी हेडर पर दोबारा क्लिक करें.
टेबल के डेटा को बांटने के लिए, सेगमेंट आइकॉन पर क्लिक करें और चुनें कि अपनी पंक्तियों को बांटने के लिए किन डाइमेंशन का इस्तेमाल करना है.
तालिका फ़िल्टर बनाने का तरीका
सिर्फ़ वह डेटा चुनने के लिए जिसे आप टेबल में देखना चाहते हैं, टेबल पर फ़िल्टर लगाएं.
- फ़िल्टर आइकॉन
पर क्लिक करके फ़िल्टर का टाइप चुनें.
- अपने फ़िल्टर के लिए एक शर्त चुनें या डालें.
- लागू करें पर क्लिक करें. टेबल के ऊपर आपके फ़िल्टर का ब्यौरा दिखाई देगा और फ़िल्टर से मेल खाने के लिए टेबल का डेटा अपडेट हो जाएगा.
-
इसके अलावा, फ़िल्टर जोड़े और हटाए जा सकते हैं:
- ज़्यादा फ़िल्टर जोड़ने के लिए, मौजूदा फ़िल्टर के बगल में मौजूद, फ़िल्टर जोड़ें पर क्लिक करें.
- किसी फ़िल्टर को हटाने के लिए, उसके बगल में मौजूद X बटन पर क्लिक करें.
चार्ट बड़ा या छोटा करना
- चार्ट को बड़ा करने के लिए, उसके सबसे ऊपर दाएं कोने में मौजूद बड़ा करें
पर क्लिक करें.
- चार्ट को छोटा करने के लिए, छोटा करें
पर क्लिक करें.
चार्ट को मेट्रिक में बदलने का तरीका
चार्ट के ऊपरी दाएं कोने में मेट्रिक ड्रॉप-डाउन मेन्यू पर क्लिक करके वह मेट्रिक चुनें जिसे आपको देखना है. आप एक चार्ट में एक बार में ज़्यादा से ज़्यादा दो मेट्रिक देख सकते हैं.
अपने चार्ट का समय अंतराल बदलने का तरीका
चार्ट के ऊपर मौजूद, बदलाव करें आइकॉन पर क्लिक करें. इसके बाद, अपनी पसंद के हिसाब से समयावधि चुनें. जैसे, हर घंटे, हर दिन, हर हफ़्ते, हर महीने, हर तीन महीने, और साल के हिसाब से.