Google, हमारे सहायता केंद्र के लेखों के ट्रांसलेट किए गए वर्शन उपलब्ध कराता है. इससे, उपयोगकर्ताओं को कॉन्टेंट समझने में आसानी होती है. हालांकि, इससे हमारी नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. आधिकारिक तौर पर, नीतियों को लागू करने से जुड़े कॉन्टेंट की भाषा अंग्रेज़ी होती है. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
यह स्थिति उन विज्ञापनों की होती है जिनकी समीक्षा की जा रही है. इससे यह पक्का किया जाता है कि विज्ञापन सुरक्षित, सही, और विज्ञापन नीतियों के मुताबिक हों.
हम ज़्यादातर विज्ञापनों की समीक्षा एक कामकाजी दिन में कर लेते हैं. हालांकि, कुछ मुश्किल समीक्षाओं में ज़्यादा समय भी लग सकता है. अगर आपका विज्ञापन एक कामकाजी दिन से ज़्यादा समय तक समीक्षा में है, तो कृपया हमसे संपर्क करें. Google समीक्षाओं को प्राथमिकता देने का अधिकार अपने पास सुरक्षित रखता है, ताकि सिस्टम की कार्रवाइयां अच्छी तरह से चलती रहें.